फरीदाबाद, 20 अक्टूबर: दिवाली की रात पत्रकार बिजेंदर शर्मा ने अपने पड़ोसियों को पटाखे जलाने से मना किया था जिसकी वजह से करीब 12-13 लोगों ने उनके घर में घुस कर उन्हें और उनकी पत्नी को मार मार कर घायल कर दिया था, आज पत्रकार से मिलने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सरकारी हस्पताल पहुंचे।
मंत्री विपुल गोयल ने घायल पत्रकार से मिलकर उसका हाल जाना वहीं डाक्टरों को बढ़िया इलाज की हिदायते दी। इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने स्थानीय एसएचओ को भी उचित कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए। केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की पत्रकार पर हमला एक बहुत ही निंदनीय बात है।
इस घटना के बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है, अभी तक करीब 8 लोगो को अरेस्ट किया गया है, जबकि एक आरोपी महिला की पुलिस तलाश कर रही है जिसे जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा, पुलिस ने कानून की कई धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस मौके पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है इस पर हमला करने वालो को कतई बक्शा नहीं जाएगा, इन हमलावरों ने पत्रकार को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उसने उन्हें पटाखे जलाने से मना किया था, यह निंदनीय है।
उन्होंने कहा की हमलावरों ने जहाँ कानून हाथ में लिया है वहीँ सुप्रीम कोर्ट के पटाखे न चलाने के आदेशों का भी उलंघना किया है, पर्यावरण एक्ट के तहत जो भी धाराएं है वह भी दर्ज कर ली गयी है, सख्त कार्यवाही की जायेगी।



Post A Comment:
0 comments: