Followers

फिलीपींस में बरसा फरीदाबाद के छोरे सागर का मुक्का, जीता मैडल

boxer-sagar-narvat-win-medal-in-philippines-lalit-nagar-blessed-him

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर:  फिलीपींस में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव खेड़ीकलां के युवा मुक्केबाज सागर नर्वत द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करके मैडल जीतने पर आज उनके घर आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान ग्रामीण सागर नरर्वत को गांव खेड़ी कलां से ढोल नगाडों की थाप के साथ स्वागत करते हुए मंदिर लाए, जहां क्षेत्र के हजारों मौजिज लोगों ने सागर को पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने पहुंचकर सागर नर्वत को आर्शीवाद देते हुए उसकी इस उपलब्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सागर के उम्दा प्रदर्शन से न केवल भारत बल्कि पूरे तिगांव क्षेत्र का नाम विदेश में गौरवान्वित हुआ है और यह युवा मुक्केबाज आज क्षेत्र के हर युवा के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गया है।

उन्होंने कहा कि सागर ने जिस मजबूती एवं कौशल से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, उसने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है उन्हें तलाशने की।

boxer-sagar-narvat-and-lalit-nagar
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: