Faridabad, 24 December: वार्ड न 24 भाजपा प्रत्याशी सोमलता भड़ाना ने वार्ड 24 से पार्षद का टिकट मिलने पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और उनके पुत्र देवेंद्र चौधरी का आभार जताया है, वे आज नामांकन करेंगी।
वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी सोमलता भड़ाना ने पति रवि भड़ाना के साथ शुक्रवार की देर रात तक वार्ड के लोगो से घर घर जाकर वोट मांगे। अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क कर रही सोमलता भड़ाना को क्षेत्र की जनता ने भारी मतों से जिताकर पार्षद बनाने का संकल्प लिया है। लोगों का भरपूर प्यार, सहयोग एवं समर्थन मिलने से अभिभूत रवि भड़ाना ने कहा कि इस समर्थन को व्याज सहित वार्ड में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाकर चुकाएंगे।
युवा समाजसेवी एवं शिक्षित भाजपा प्रत्याशी सोमलता भडाना वार्ड नंबर 24 से भाजपा उम्मीदवार के रूप में शनिवार दिनांक 24 दिसंबर को अपने समर्थकों, परिजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ अपना नामांकन सुबह 10:30 बजे करेंगी उन्होंने अपने सभी सुभचिंतकों, समर्थक और भाजपा का एक एक कर्मठ कार्यकर्ताओं को सेक्टर 12 लघु सचिवालय पहुंचकर आशीर्वाद देने की अपील की है।
Post A Comment:
0 comments: