Followers

मंत्री गुर्जर ने विपुल गोयल के साथ सेक्टर 7-8 में किया 1.25 करोड़ में बनने वाली सड़क का शुभारंभ

krishna pal gurjar, vipul goel, sector 7-8 road, vipul goel development work, krishna pal gurjar development work, bjp work in faridabad
vipul-goel-and-krishna-pal-gurjar-inaugurate-construction-of-sector-7-8-road

Faridabad, 3 September : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा हरियाणा के उद्योग मंत्री एवं संबंधित क्षेत्र के विधायक विपुल गोयल ने आज यहां सेक्टर 7-4 की विभाजित सड़क के निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा आरएमसी विधि से पक्की सिमेंटेड बनाई जाने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पर लगभग 1.25 करोड रूपए की लागत आएगी और इसका निर्माण आगामी एक माह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा। 

इस अवसर पर हरियाणा कॉपरेटिव चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, निवर्तमान पार्षद कुलदीप तेवतिया और जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान एवं सेक्टर-7 डी की आरडब्ल्यूए के प्रधान एडवोकेट प्रकाशवीर नागर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इन सभी के अलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भी कृष्णपाल गुर्जर तथा विपुल गोयल का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह सड़क पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी और आप सभी के द्वारा इसके निर्माण के बारे रखी गई मांग को मंजूर करते हुए इसे आरएमसी विधि से बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि उनके संबंधित सभी विधानसभा हलकों में लोगों को सड़क, सीवरेज, पार्क, जैसी अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सरकार की ओर से प्राथमिकता के रूप में देने पर जोर दिया जा रहा है।

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सबका साथ सबका विकास की भावना से पूरे देश का अनुपम विकास करने में जुटी ही है तो वहीं हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के सभी 90 हलकों का बिना किसी भेद भाव और जाति-वाद के ही एक समान रूप से सर्नागीण एवं चहुमुखी विकास करने में जुटी हुई है।

इस अवसपर पर बीके अग्रवाल, आरएस मावी, एडवोकेट एन के गर्ग, रतन सिंह, वजीर सिंह डागर, शमशेर सिंह तेवतिया, जीवन लाल शर्मा, सिद्धार्थ सैनी, अनिल तेवतिया, ईश्वर सिंह, विष्णु गुप्ता, भोलू गुर्जर, राजेश मित्तल, ब्रिजानंद नागर, पवन चांदना, एस के दीक्षित, अनिल जेलदार, मास्टर ओमपाल, गिरिराज भाटी, प्रमोद मावी, सुनील आनंद, महेश, राजकुमार, तथा नगर निगम के संभंधित कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: