Followers

विपुल गोयल और KP गुज्जर ने कहा, पत्रकार सचिन खेड़ा के परिवार को करेंगे हर संभव मदद

vipul goel reached sachin khera resident, kp gurjar reached sachin khera resident, sachin khera death in fortis hospital
journalist-sachin-khera-death-in-fortis-hospital-vipul-goel-and-kp-gurjar-will-help

Faridabad 10 September: हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल आज सुबह पत्रकार स्वर्गीय सचिन खेड़ा के घर शोक प्रकट करने पहुंचे। उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा सचिन खेड़ा मेहनती पत्रकार थे हमें उसके जाने का बेहद दुःख है उनका जाना शहर मीडिया जगत के लिए बड़ी क्षति है – परिवार को हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन – मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। 

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी पत्रकार सचिन खेडा के आकस्मिक निधन पर उनके निवास पर शोक प्रकट करने के लिए पंहुचे और परिजनों को सातंवना दी। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साफ कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी।  

सचिन खेडा होनहार पत्रकार था। और उनके परिवार के हिस्सा की तरह था। इसलिए वे इस दुख की घडी में उनके साथ है। और हर सम्भव मदद के लिए तैयार है उन्होंने कहा की कोई भी संस्थान कितना भी बड़ा हो यदि जांच में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। 

मालूम हो कि सचिन की मौत  फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में हुई थी और सचिन के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसके बाद डाक्टर पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया था जिसकी जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि सचिन को ओवरडोज दवाई दी गयी है, क्योंकि चिकनगुनिया बुखार जिसमे कहा जाता है इस बुखार से जान नहीं जाती लेकिन फरीदबाद के इतने बड़े फोर्टिस अस्पताल में सचिन खेडा की जान चली गयी और डॉक्टरों ने डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Health

Post A Comment:

0 comments: