Followers

15 दिनों के अन्दर बनकर तैयार हो जाएगी सैक्टर 28- 29 की सड़क: कृष्णपाल गुर्जर

kp gurjar news, krishna pal gurjar, sector 28-29, faridabad development, faridabad old news
minister-kp-gurjar-said-Sector-28-29-road-shall-be-prepared-in-15-days

Faridabad 10 September: सरकार द्वारा निरंतर रूप से करवाए जा रहे विकास कार्यो की कड़ी में आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्थानीय सैक्टर 28 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से बनाई जाने वाली शनिदेव मंदिर वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। 

लगभग 65 लाख रूपये की लागत से सैक्टर 28-29 की विभाज्य सड़क के टी प्वाईंट तक इस सड़क को आर एम सी विधि से आगामी 15 दिनों के भीतर ही बना कर तैयार कर दिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शीशपाल पहलवान, ड़ा0 कौशल बाठला, मुकेश तौमर, अजय बैंसला, आर डब्लयु ए सैक्टर 28 के सचिव राजीव मल्होत्रा व सदस्य रंजीत बोकन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना के फलस्वरूप सभी क्षेत्रों व सभी वर्गो के लोगों का एक समान रूप से बिना किसी भेदभाव के सर्वागीण एवं चहुमुंखी विकास करने में जुटे हैं। पीएम सीएम की इस जोड़ी के होते हुए किसी भी व्यक्ति को विकास की चिन्ता करने की आवश्यकता नही है।

उन्होने लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से संचालित की जा रही सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को शत प्रतिशत रूप से सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग देते हुए इनका पूरा लाभ उठाएं। स्थानीय लोगों ने गुर्जर को फूलमालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया और उनके द्वारा करवाए जा रहे अभूतपूर्व विकास कार्यो के लिए उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर हुडा के सम्बधित कार्यकारी अभियन्ता राजीव शर्मा व एसड़ीओ रामकिशन, भाजपा नेता व स्थानीय लोगों में एस के मितल, संजय सिंह, सुरेश मेहन्दीरता, अमित मिश्रा, देवा भाटी, दीपक मेहता, अजय बोकन, रामरतन, संजु सरपंच,अंकुर चैधरी,टीनु चपराना, एस0 के0 थापर व एम0 पी0 रूंगटा सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: