Followers

भाजपा सरकार ने 2 वर्षों में हरियाणा को 50 साल पीछे कर दिया: ललित नागर

lalit nagar, congress leader lalit nagar, tigaon, faridabad news, तिगांव, ललित नगर, फरीदाबाद न्यूज, फरीदाबाद खबर
congress leader lalit nagar from tigaon attack haryana bjp sarkar

Faridabad 9 September: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांव बादशाहपुर, टिकावली, रिवाजपुर सहित कई गांवों का दौरा करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान गांवों के पंच-सरपंचों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक का अपने गांव आने पर पगड़ी बांधकर स्वागत किया और गांव की चौपाल  अपनी समस्याएं रखीं। गांवों के नवनियुक्त पंच-सरपंचों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी प्रमुख समस्या रखते हुए कहा कि कई माह बीतने के बाद भी सरकार द्वारा कोई भी  विकास  नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर को बताया कि उनके गांवों में ट्यूबवैल की बिजली व गांव की बिजली की आपूर्ति कम होती है, जिससे उन्हें परेशानियां पेश आती है, इसलिए यहां बिजली आपूर्ति बढ़वाई जाए। वहीं खेडीपुल से लालपुर तक वाया बादशाहपुर तक की सड़क का निर्माण प्रशासन द्वारा एक वर्ष पहले करवाया गया था, जो अब फिर से बदहाल हो गई है, इसे ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिले सके।


 ग्रामीणों ने श्री नागर के समक्ष गांवों में बढती चोरी व डकैती की घटनाओं पर भी चिंता जताते हुए पुलिस गश्त बढ़वाने की मांग की। टिकावली से श्मशान घाट तक के रास्ते को दुरूस्त करवाने, टिकावली गांव से हनुमान मंदिर के पास तीन माह से खराब पड़े ट्यूबवैल को ठीक करवाने, रिवाजपुर गांव से मास्टर रोड तक साढे 16 फुट के एक किलोमीटर पंचायती रास्ते को पक्का करवाने, गांव में श्मशान घाट बनवाने, बादशाहपुर गांव में पंचायती जमीन पर खेल स्टेडियम व सामुदायिक केंद्र बनवाने आदि जैसी कई मांगें रखी।

ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वक्त किया कि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए वह जल्द ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत करेंगे और अगर जरुरत पडी तो जिला उपायुक्त डा. चंद्रशेखर से स्वयं मुलाकात करके उन्हें इन समस्याओं से अवगत करवाएंगे। गांव की चौपाल पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि गांव के मौजिज लोगों ने उन्हेें जो सम्मान रूपी पगड़ी बांधी है, इस सम्मान को वह ताउम्र याद रखेंगे, बेशक आज वह विपक्ष के विधायक है परंतु पिछले दो सालों में उन्होंने क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया है और आगे भी यह संघर्ष और तेज स्तर पर जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दस वर्षाे का कार्यकाल किसी स्वर्णिंम युग से कम नहीं था, गांव हो या शहर हर जगह विकास की बयार बह रही थी परंतु भाजपा ने लोगों को झूठे सपने दिखाकर ऐसा सम्मोहित किया कि अब लोग भाजपा को अंदर ही अंदर कोसने लगे है। उन्होंने कहा कि विकास कराना तो दूर भाजपा सरकार कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास कार्याे का सही प्रकार से रखरखाव भी नहीं कर पा रही है। अच्छे दिन आने की बात करने वाले भाजपाई अब लोगों को अपने चेहरे तक नहीं दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि दस साल में जो हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में देश का जो अव्वल राज्य बन गया था वहीं भाजपा सरकार ने दो वर्षाे में इस राज्य को विकास के मामले में 50 साल पीछे कर दिया है।

ललित नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता फिर से कांग्रेस पार्टी की ओर आस्था भरी नजरों से देख रही है और आने वाले चुनावों में झूठ का पर्याय बनी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ पुन: प्रदेश में विकास रूपी कांग्र्रेस की सरकार चुनेगी, जिसके बाद प्रदेश का समुचित विकास कराया जाएगा। इस मौके पर रामचंद नंबरदार, हरवीर सरपंच, संजय सरपंच, रमजान सरपंच, जयचंद सरपंच, गुल्लू चोहान, श्यामवीर मेम्बर, दाऊन खान, संतराम बिधूडी, मांगेराम, किशनचंद, जयसिंह, हरी मेम्बर, रघुवीर, इतवारी, खचेड़ा, उम्मेद सिंह, अनिल कूपर, लक्ष्मण, मंगल, हरीश, नानक, ब्रह्म प्रधान, रोहताश चौधरी, जयपाल चौहान, जनपाल, धरमी, राजेश, स्वरूप ठेकेदार, मनोज नागर, सतेंद्र फागना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: