Followers

DAV शताब्दी कॉलेज के प्रोफ़ेसर दिनेश चन्द्र कुमेडी बने श्रेष्ठ सलाहकार

DAV Centenary College Professor Dinesh Chandra declared the best consultant haryana
DAV Centenary College Professor Dinesh Chandra declared the best consultant

Faridabad 9 September :हरियाणा रैड क्रॉस सोसाइटी चण्डीगढ द्वारा सितम्बर के पहले सप्ताह में सात दिनों का राज्यस्तरीय यूथ रैड क्रॉस कैम्प का पंचकूला में आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय युवा शिविर में हरियाणा के 6 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के युवा छात्रों और प्राध्यापकों के 26 दलों ने भाग लिया। इस शिविर के दौरान दर्जनों प्रतियोगिताओं का आयोजन सारे राज्य से आये युवा छात्रों एवं उनके प्राध्यापकों के लिये अलग-अलग था।

इस शिविर के दौरान विभिन्न विषयों पर शिविरार्थियों के लिये प्रशिक्षण,स्वास्थ्य,भ्रमण,राष्ट्रीय,सामाजिक सरोकार एवं जागरुकता आदि को महत्व दिया गया, इन विषयों पर गहन चर्चा  हुई। इसमें  हरियाणा रैड क्रॉस सोसाइटी चण्डीगढ द्वारा सितम्बर 2016 के प्रथम सप्ताह में सात दिवसीय राज्यस्तरीय यूथ रैड क्रॉस कैम्प का पंचकूला में आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय युवा शिविर में हरियाणा के 6 विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के युवा छात्रों और प्राध्यापकों के 26 दलों ने भाग लिया। इस शिविर के दौरान दर्जनों प्रतियोगिताओं का आयोजन सारे राज्य से आये युवा छात्रों एवं उनके प्राध्यापकों के लिये अलग-2 था।

डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं  कॉलेज के यूथ रैड क्रॉस सलाहकार प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी को उनके श्रेष्ठ प्रशिक्षण, भागीदारी एवं युवा निर्माण में योगदान के लिये हरियाणा राज्य का श्रेष्ठ सलाहकार (Best Concealer) घोषित कर ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया।

यह सम्मान उन्हें शिविर के समापन पर हरियाणा रैड क्रॉस के सचिव एवं मुख्यातिथि द्वारा प्रदान किया गया। इस शिविर में डी.ए.वी. कॉलेज के छात्रों ने 2 प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की।  प्रो. कुमेड़ी को हरियाणा राज्य रैड क्रॉस सोसाइटी द्वारा उनके प्रशिक्षण, युवा विषयों पर विषेशज्ञता एवं युवा निर्माण में श्रेष्ठता के लिये वर्ष 2012 में भी राज्य का सर्वश्रेष्ठ सलाहकार घोषित किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा एवं वरिष्ठ प्राध्यापकों ने उन्हें इस श्रेष्ठ उपलब्धि पर बधाई दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: