Followers

फरीदाबाद पुलिस के ASI संदीप की टीम ने अगवा बच्चें को 24 घंटे में खोज निकाला

faridabad dabua news, dabua kidnapping, asi sandeep kumar, faridabad police chawki
faridabad-police-Asi-sandeep-kumar-arrested-7-year-boy-kidnapper

Faridabad, 5 September: DCP पूरन चन्द पवार  ने प्रैस क्रान्फ्रेंस के दौरान डबुआ कालोनी से 7 साल के बच्चे की अपहरण की वारदात का खुलासा किया है। पूरन चंद पवार ने बताया कि SI संदीप (चोकी  इन्चार्ज डबुआ कालोनी), ASI धर्मेन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर अपहरण की वारदात को सुलझाया है।

उन्होने बताया कि दिनांक 2.09.16 को समय करीब सुबह 2 बजे  पर एक महिला निवासी डबुआ कालोनी ने चोकी में दरखास्त दी थी कि उसका बेटा अंशु जिसकी उम्र 07 साल को राजकुमार उर्फ राजू पुत्र शकलदेव यादव गांव सुन्दरपुर, थाना कतरी सराय जिला नालंदा बिहार ने अपहरण कर लिया है व फिरौती के तौर पर 50,000 रुपये की मांग कर रहा है, जिस पर थाना सारन में मुकदमा दर्ज कर तुरन्त जांच शुरू कर दी थी।

चौकी प्रभारी एस.आई संदीप ने बताया कि नेपाल की रहने वाली अनिता (सभी नाम परिवर्तित हैं) डबुआ कॉलोनी में रहती हैं। घर के पास ही उसकी एक सहेली आशा भी रहती है। आशा  की दोस्ती आरोपी राजकुमार नाम के शख्स से है जोकि दिनांक 01.09.16 को किसी बात को लेकर आशा और राजकुमार के बीच विवाद हो गया।

इसके बाद आशा रात में रुकने के लिए अपनी सहेली अनीता के घर आ गई। रात करीब 2 बजे आरोपी राजकुमार ने फोन कर आशा  को धमकी दी कि वह वापस अपने घर लौट जाए, वरना उसके 4 साल के बच्चे को उठा ले जाऊंगा। इसके बाद आशा अपनी सहेली अनिता और उसके घरवालों के साथ अपने घर पहुंची और अपने 4 साल के बच्चे को लेकर वापस लौट आई।

कुछ देर बाद जब अनिता अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आशा  के बच्चे को लेकर घर पहुंची तो उसका 7 साल को बच्चा घर में नही मिला। थोडी देर बाद आरोपी राजकुमार का फोन आया और 50 हजार रूपये की मांगा की।

चोकी इंचार्ज एस.आई.संदीप व उसकी टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी।  आरोपी का फोन सर्विलेंस पर लगा दिया। प्रभारी ने बताया कि पहले आरोपी की लोकेशन कनाॅट प्लेस और बाद में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिली। संदीप व उसकी टीम ने आनंद बिहार स्टेशन पर ट्रेनो की तलाशी शुरू की। इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस रवाना हो गई।

एस.आई संदीप ने दोबारा आरोपी की लोकेशन ट्रेस करवाई तो वह गाजियाबाद में मिली, उसी वक्त रेलवे प्रशासन  से पता किया गया कि विक्रमशिला ट्रेन की लोकेसन कहा पर है तो पता लगा कि ट्रेन व फोन दोनो की लोकेशन मैच हो रही है जिस पर प्रभारी संदीप व उसकी टीम को पूरा भरोसा हो गया कि अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर इसी ट्रेन में जा रहा है।

चौकी प्रभारी ने घटना की पूरी जानकारी ACP क्राईम राजेश  फौगाट व ACP मुजेसर राजेश चेची को दी, अधिकारियों ने RPF और GRP की मदद मांगी और SI संदीप व उसकी टीम को तुरन्त इलाहाबाद रवाना होने के लिए कहा जिस पर संदीप व उसकी टीम इलाहाबाद की ट्रेन पकडकर इलाहाबाद रवाना हो गये। 

आरपीएफ ने आरोपी राजकुमार को इलाहाबाद रेलवे स्टेशन  पर गिरफ्तार कर लिया। थोडे समय बाद संदीप व उसकी टीम भी वहा पर पहुॅच गई व आरोपी को गिरफ्तार  कर बच्चे को अपने कब्जे में लेकर फरीदाबाद पहुॅच गये।

चोकी इन्चार्ज एस.आई. संदीप कुमार ने बताया कि इस मामले को जल्द सुलझाने में ACP राजेश चेची व ACP राजेश फौगाट का सहयोग रहा है। 

बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा गया है व आरोपी राजकुमार को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: