फरीदाबाद, 5 सितम्बर: किसी भी कार्य को लक्ष्य मानकर किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। इसके लिए संयम, लग्र तथा अनुशासन अति आवश्यक है। यह बात जिला रैडक्रास के सहायक सचिव बीबी कथूरिया ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की हरिद्वार में संपन्न हुई 7 दिवसीय रैडक्रास जूनियर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने पर छात्राओं को सम्मानित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि लड़कियां भी आज लडक़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। इस प्रतियोगी युग में छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा से 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें से दीपका, नीतू, संध्या, अंजली व रूहानी राजकीय वरिष्ठ बालिका विद्यालय से शामिल थी। शिविर में फरीदाबाद की ही सरोज बाला को बेस्ट कोआर्डिनेटर के अवार्ड से भी नवाजा गया। सरोज बाला ने बताया कि 7 दिवसीय इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दीपका ने ड्राइंग में द्वितीय, स्पीच और क्वीज में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं नीतू ने क्वीज में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी प्राचार्य डा. लोकेश त्यागी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी छात्राओं की प्रतिभाओं को उजागर करना विद्यालय का कर्तव्य बन जाता है और यही प्रतिभाएं जिले और स्कूलों का मान-सम्मान बढ़ाकर अपने अध्यापकों को गौरवांवित करती है। कार्यक्रम में रैडक्रास के दर्शन भाटिया, रूद्रदत्त शर्मा, रीटा, भगवानी, वीरेंद्र नवर्त, पुष्पा शर्मा सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: