Faridabad 19 September: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव फिर लटक गए हैं। कोर्ट ने हरियाणा भाजपा सरकार की अपील को ठुकरा दिया है। कोर्ट ने कहा है की अब नौ नवम्बर के बाद ही कोई फैसला होगा। करीब डेढ़ साल से ये चुनाव लटके हैं वार्डबंदी के गड़बडी के कारण त्रिमूर्तियों ने निगम चुनाव पर स्टे लगवा दिया था।
आज हरियाणा सरकार कोर्ट गयी थी, लेकिन सरकार को कोर्ट से लटका हुआ मुँह लेकर आना पड़ा है निगम चुनाव और लटक गए हैं। अब अगले साल ही चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे है।


Post A Comment:
0 comments: