Faridabad 19 September: जम्मू कश्मीर के उरी जिले में कल हुए आतंकवादी हमले में सेना के 17 जवानों की मौत को देश सहन नहीं कर पा रहा है। आज फरीदाबाद जिले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला जलाया गया, पकिस्तान के झंडे में आग लगाईं गयी और जूतों से पीटा गया। डबुआ कालोनी के एयरफोर्स रोड पर जलाये गए पुतले के दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लोग मौजूद थे।
पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के सुपुत्र मुनेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे उसे सबक सिखाये। मुनेश शर्मा ने कहा कि 17 जवानों के रूप में सेना को जो नुकसान हुआ है, वो कभी पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाकर शहीद जवानों के परिवार के जख्मो पर मरहम जरूर लगाया जा सकता है।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कवीन्द्र चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है, पकिस्तान को सबक सिखाये जाए ताकि वो फिर कभी ऐसी हिम्मत ना कर सके। आक्रोशित लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कि है कि इस बार वो पकिस्तान को उसी की भाषा में मुहतोड़ जबाब दें।
इस मौके पर मनोज यादव, श्री निवास शर्मा, रितेश अरोड़ा, अभिषेक, गोपाल, सरदार विक्रम सिंह, अजय अत्री पंकज शर्मा बी के वर्मा श्रीनिवास शर्मा रामवीर तंवर मोहंपाल भाटी, मनोज बैसला देवेंद्र तोमर, रितेश अरोडा,अजय अत्री, जीतेन्द्र मोर, संदीप शर्मा , अभिषेक गोस्वामी, विनोद भारद्वाज, विवेक गौतम, राजू सचदेवा, सतीश चोपड़ा, राकेश वर्मा, नाजिम, मुकेश भारती, हर्ष कुमार, नरेंद्र सूंदर सेठी संदीप सरदार जी उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीदों की याद मे 2 मिनट का मौन रखकर उनकी क़ुर्बानी को याद किया गया।

Post A Comment:
0 comments: