Faridabad 19 September :शुक्रवार रात बल्लभगढ़ बस अड्डे में घूम रही नवजात बच्चे को गोद में लिए 14 साल की किशोरी को लोगों ने पकड़कर बस अड्डा पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि अपनी बहन के कहने पर बच्चे को बेचने प्रहलादपुर से दिल्ली आई थी। उसने खुलासा किया कि पहले भी वह एक शिशु बेच चुकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी को महिला बाल कल्याण सुधार गृह भेज दिया है, जबकि शिशु को सेक्टर-31 क्रैच में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात दिल्ली से आई रोडवेज बस से नाबालिक एक बच्चे को ले कर बस से उतरी।
संदिग्ध हालत में देखकर बस ड्राइवर ने किशोरी और शिशु को पुलिस तक पहुंचा दिया। रात का समय होने के कारण दोनों को चौकी में ही ठहरने का प्रबंध किया गया। शनिवार को पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष एचएस मलिक के समक्ष पेश किया। पूछताछ मे किशोरी ने बताया वह दिल्ली से आई है।
डेढ़माह का नवजात शिशु उसकी बहन की जेठानी का है। उसकी बहन किरन ने उसे 200 रुपए का लालच देकर बच्चे को बल्लभगढ़ में बेचने को कहा। किशोरी ने बताया कि उसकी बहन ने कहा था बस अड्डे पर एक आदमी आएगा। उसे बच्चा सौंपना है। बच्चा 2 लाख रुपए में बेचा जाना था।
जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि बाल कल्याण समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष एचएस मलिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। शिशु किसे बेचना था, इस संबंध में किशोरी कुछ बता नहीं पा रही है। पुलिस टीम रविवार को किशोरी को प्रहलादपुर भी लेकर गई, लेकिन वो अपनी बहन का घर का पता नहीं बता पाई।


Post A Comment:
0 comments: