Faridabad 19 September : राष्ट्रीय राजमार्ग नं-2 के किए जा रहे सिक्सलेनिंग एवं सुधारीकरण विकास कार्य के अन्तर्गत बनाए जा रहे अपरगामी पुलों में सबसे पहले बनाकर तैयार किए गए बाटा ओवर ब्रिज का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कल (मंगलवार) को सायं 04:00 बजे बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। इस अवसर पर अन्य कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं प्राधिकरण के सम्बन्धित अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक मोहम्मद शफी ने बताया कि इस राजमार्ग का उक्त प्रकार का विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। फ्लाईओवरो की कड़ी में एनएचपीसी चौक, बडख़ल चौक, ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा, बाटा चौक तथा बल्लबगढ़ ओवर ब्रिज प्रमुख रूप से बनाए जा रहे हैं। इनमें से बाटा चौक पुल का उद्घाटन होने के उपरान्त लगभग बनकर तैयार हो चुके बडख़ल पुल का उद्घाटन भी अगले सप्ताह यानि चालू माह के अन्त तक ही कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शेष विकास कार्य भी तीव्र गति से पूरे किये जायेंगे ताकि लोगों को आवागमन में काफी सुविधा महसूस हो सके।


Post A Comment:
0 comments: