Faridabad 20 September : फरीदाबाद जिले के नीलम चौक के समीप सलूजा पेट्रोल पंप पर सोमवार शाम लगभग पौने पांच बजे उस समय हंगामा हो गया। जब यहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पेट्रोल डलवाने आए। पैसे मांगने पर युवकों ने पंप कर्मी दिनेश कुमार के सिर पर वार किया और लगभग 15 हजार रुपए लेकर दो मोटरसाइकिल सवार फरार हो गए।
पेट्रोल भरवाने वाले व्यक्तियों ने जब यह नजारा देखा तो दो व्यक्तियों को बंधक बना लिया। 100 नंबर डॉयल हुआ और पुलिस आ गई। पुलिस बंधक दो व्यक्तियों को एनआईटी थाना ले गई। डयूटी पर तैनात मैनेजर हरीशंकर ने बताया कि गनीमत है कि लूटेरे पंप पर कार्यरत दिनेश कुमार की जान बच गई। पुलिस ने घायल पेट्रोल पम्प कर्मचारी को बी.के. अस्पताल में इलाज करा दिया है।
15 हजार रूपए लेकर फरार हुए दो अन्य हमलावरों को पकड़ने के लिए छापेमारी का क्रम जारी था। मैनेजर हरीशंकर ने बताया कि दिन दहाड़े लूटपाट और गुंडागर्दी की घटना से अन्य पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों में भारी रोष और ग़ुस्सा है। उधर एनआईटी-5 थाना के प्रभारी मित्रपाल ने बताया कि घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसी फुटेज के आधार पर रुपए लेकर भागे हमलावरों की धर-पकड़ की जाएगी।


Post A Comment:
0 comments: