Faridabad, 21 August: ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में स्वांग कमेटी के प्रधान पंडित गोपाल शर्मा एवं चेयरमैन पंडित शिव शकंर भारद्वाज, पंडित मुकेश शास्त्री (गुरु जी), राव महेन्द सिहं (पूर्व पार्षद) 80 साल की बुर्जुग किन्रर समाज से शांति अम्मा जी का स्वांग कमेटी के मंच पर भव्य स्वांगत करते हुए एवं आर्शीवाद लेते हुए शांति अम्मा ने सभी स्वांग मेला कमेटी के पदाधिकारीयो को आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर कमेटी ने एवं ब्रज की महिला कलाकार लता रानी को 6 तोले की सोने की चेन इनाम स्वरूप भेंट की और सभी शहर वासीयों की स्वसथ एवं लम्बी आयु की कामना की।
इस अवसर पर कमेटी ने एवं ब्रज की महिला कलाकार लता रानी को 6 तोले की सोने की चेन इनाम स्वरूप भेंट की और सभी शहर वासीयों की स्वसथ एवं लम्बी आयु की कामना की।
Post A Comment:
0 comments: