Followers

डबुआ मंडी में पार्किंग के नाम पर ठेकेदार कर रहा अवैध वसूली, करोडो का हुआ घोटाला

dabua mandi news, dabua mandi parking contract scam, puran singh dabua mandi, dabua mandi scam, faridabad scam
scam by dabua mandi parking contracter puran singh

Faridabad, 21 August: शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ के पार्किंग कांट्रेक्टर पर घोटाले के आरोप लगे हैं, यह आरोप मंडी के पास रहने वाले निवासी राजेश मिश्रा ने लगाये हैं, आरोप के अनुसार पार्किंग ठेकेदार पूरन सिंह पार्किंग के नाम पर कई गुना अधिक की वसूली करता है, पार्किंग का रेट 2 रुपये, पांच रुपये और 10 रुपये हैं लेकिन ठेकेदार लोगों से 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये तक वसूलता है। जानकारी के अनुसार यह खेल पिछले कई वर्षों से चल रहा है लेकिन अभी तक ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार जब भी कोई गाड़ी मंडी में घुसती है तो ठेकेदार के आदमी तुरंत ही उस गाडी के पास पहुँच जाते हैं और पांच-दस रुपये के बजाय सीधे 40-50 रुपये की पर्ची काट देते हैं, वाहन चालकों को भी मजबूरन पैसा देना ही पड़ता है

जब राजेश मिश्रा से लोगों को लुटते नहीं देखा गया तो उन्होंने नगर निगम आयुक्त से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि 'डबुआ मंडी में पार्किंग के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला और अवैध वसूली की जा रही है, अब तक ठेकेदार ने करोड़ों रुपये वसूल लिए हैं, आप तुरंत ही इस मामले में कार्यवाही करके शिकायतकर्ता को भी कार्यवाही की जानकारी दें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: