Faridabad, 21 August: एलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन एवं अशोका मैमोरियल पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूल प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर, हैल्थ चैकअप कैम्प, पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के प्रधान मनोज जैन की अहम भूमिका रही। उनके प्रयासों से यह शिविर पूरी तरह से सफल रहा। इस मौके पर एस्कोर्टस फोर्टिज अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने आये हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की एवं ओपीडी में लगभग 525 में से 170 ओपीडी मरीजों के आखों की जांच की गयी एवं 50 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व इन्टरनेशनल अध्यक्ष कैप्टन कुलदीप सिंह द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक गर्वनर एल्ली पुनीत मिश्रा तथा इन्टरनेशनल डाईरेक्टर एल्ली के जी अग्रवाल उपस्थित रहे। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए सिंह एवं मिश्रा ने कहा कि समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने वाला व्यक्ति सदैव अपने जीवन में सफलता को चूमता है। उन्होंने कहा कि क्लब जो कार्य कर रहा है वह एक सराहनीय कार्य है जिसके लिए वह क्लब के प्रधान मनोज जैन सहित उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद देते हैं। इस अवसर पर प्रधान मनोज जैन ने कहा कि क्लब सदैव समाजसेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य ध्येय जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर उन लोगों के लिए रामबाण साबित होते है जो कि आर्थिक तंगी के चलते अपना ईलाज नहीं करवा पाते और मौत के मुंह में चले जाते है। उन्होंने कहा कि क्लब समय समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करता रहता है ताकि यह रक्त उन लोगों के काम आ सके जो कि रक्त ना मिलने की सूरत में अपनी जान गवा बैठते है। इस रक्तदान शिविर में प्रधान मनोज जैन, पुनीत मिश्रा, लक्ष्मीनारायण ने भी रक्तदान किया एवं लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील की।
इस अवसर पर उमाशंकर, राजीव कपूर, सुभाष गोयल, पी के खरबंदा, आर के सोनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: