Followers

आईएमटी किसानों ने पृथला विधायक टेकचंद शर्मा को सोंपा 7 सूत्रीय मांगपत्र

IMT Faridabad, Naharpar Faridabad, IMT Formers, Tekchand Sharma, Prithla MLA, IMT Kisan Majdoor Sangharsh Samiti
faridabad imt kisan majdoor sangharsh samiti meet with prithla mla tekchand sharma
फरीदाबाद 28 अगस्त। आईएमटी में सरकार द्वारा अधिकृत की गई किसानों की जमीन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है किसानों को अपने हकों के लिये लगातार मंत्री और विधायकों के दरवाजे खटखटाने पड रहे हैं, इसी कडी में आज आईएमटी किसान मजदूर किसान संघर्ष समिति के सैंकडों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पृथला विधानसभा के विधायक टेकचंद शर्मा को 7 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिसमें किसानों ने मांग की है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सर्कल रेट चार गुना किसानों नहीं दे सकते हैं मगर वहीं आईएमटी के किसानों से सरकार लगभग 8 गुना वसूल कर रही है। किसानों से 1832 एकड जमीन 1230 में अधिकृत की गई थी अब जब किसानों को प्लॉट देने की बात आई तो सरकार 10400 के हिसाब से प्लॉट दे रही है जिससे किसानों को भारी नुक्सान हो रहा है, क्योंकि किसानों के पास इतना पैसा नहीं हैं कि वो सरकार के इस रेट पर प्लॉट ले सके। किसानों को इस पॉलिसी को देखते हुए लगता है कि सरकार कहीं न कहीं भूमाफियों के फायदे का काम रही है, किसानों को अपने प्लॉट बेचने पर मजबूर किया जा रहा है। वहीं आईएमटी में खोलने वाली कंपनियों को सरकार ने 33 प्रतिशत नौकरी देने की बात की थी मगर अभी तक किसी किसान के बेरोजगार बेटे को नौकरी नहीं दी गई है। इतना हीं नहीं कुछ किसानों की जमीन तो अधिकृत कर ली गई है मगर उसका पूरा पैसा किसान को नहीं दिया गया है जिसके लिये किसाना दर दर की ठोकरें खा रहा है। वहीं किसानों की मांग है कि आईएमटी फरीदाबाद का नाम हटाकर इसे आईएमटी चंदावली का नाम दे दिया जाये क्योंकि इस आईएमटी को बसाने में फरीदाबाद का नहीं चंदावली का योगदान है। 

वहीं आईएमटी किसान मजदूर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसवंत पवार ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द किसानों की इन मांगों पर विचार नहीं किया तो एक बार फिर से किसाना आईएमटी में आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे। वहीं किसान नेता किसन सिंह चहल  और अशोक शर्मा ने भी अध्यक्ष की चेतावनी पर सहमति जताते हुए कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांगे मान लेनी चाहिये अन्यथा उन्हें उग्र रूप धारण करना पड सकता है।

7 सूत्रीय मांगपत्र लेने के बाद पृथला विधानसभा के विधायक टेकचंद शर्मा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि फरीदाबाद में उधोगमंत्री विपुल गोयल से वो किसानों की मुलाकात करवायेंगे उसके बाद भी कोई समाधान नहीं होता है तो किसानों एक कमेटी बनाकर चंडीगढ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। 

इस मौके पर आईएमटी किसान मजदूर किसान संघर्ष समिति की ओर से अशोक शर्मा, नीरज यादव, किसन सिंह चहल, सबरजीत, सुंदर, खजान, देवेन्द्र, अशोक डागर, मदन सैनी, प्रकाश चहल, चंन्द्रपाल, प्रवीन,  कमल सिंह, नरवीर चहल, ईश्वर लांबा, मानसिंह सालवे, सुरेश चौधरी सहित सैंकडों किसान मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: