Followers

स्कूली छात्रों ने उठाया स्लम क्षेत्रों में में सफाई के प्रति जागरूकता फलाने का बीड़ा

Slum area in faridabad, student swachh bharat abhiyan, swachh bharat abhiyan in faridabad, swach bharat mission in faridabad by students
students-started-awareness-abhiyan-in-slum-areas-in-faridabad

फरीदाबाद 28 जुलाई। एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगन से प्रेरित होकर स्कूली बच्चों ने पहले अपने स्कूल की सफाई की और अब वे आस-पास के स्लम क्षेत्रों में सफाई रखने के लिए प्रेरित करने जा रहे है। ताकि सफाई के साथ वहां के लोग स्वस्थ भी रहे। सरकार और प्रशासन भले ही सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा हो, लेकिन सफाई के प्रति छात्रों से लेकर आम लोगों में जागरूक्ता अवश्य आई है। 

यह एसओएस स्कूल के छात्र है, जो सेवक के रूप में रैली निकालते हुए स्लम क्षेत्र के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने जा रहे है। इनका मकसद है कि वे केवल स्कूल तक ही सीमित न रहे, बल्कि बहार जाकर विशेष उन क्षेत्र के लोगों को सफाई के लिए जागरूक करें, जहां सबसे अधिक गंदगी रहती है। छात्रों की माने तो इसकी प्रेरणा उन्हे अपने अध्यापकों और प्रिंसीपल से मिली है। वे स्लम क्षेत्र में जाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक करेंगें। इतना ही नहीं एक बार जाकर नहीं, बल्कि उस क्षेत्र का बराबर निरीक्षण भी करेंगें कि वहां के लोगों ने इसे कितना अपनाया है।

इस मुहिम में शामिल प्रिंसीपल की माने तो सफाई जहां रहेगी तो वहां के लोग भी स्वस्थ रहेगें। उनका यह पहला प्रयास है कि छात्रों की मदद से स्लम क्षेत्रों में जाकर वहां के लोगो ंको सफाई के लिए जागरूक करें। इसके बाद वे लगातार इस प्रयास को जारी रखेगें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: