Followers

पीने के लिए तो पानी नहीं मगर घरों में भरा है सीवर का पानी

Sanjay Colony Faridabad, Sewer Water, Faridabad News, NIT Faridabad, Rain, Water Lodging
sanjay colony me bhara sewer ka paani

फरीदाबाद। एक तरफ फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे नगर निगम का हाल यह है कि सीवर बंद होने की वजह से संजय कालोनी की गलियों में सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर भर गया है। यह पानी घरों में भी प्रवेश कर रहा है, जिससे कालोनी का शायद ही कोई घर ऐसा हो, जहां कोई बिमार न हो। नगर निगम से लेकर विधायकों तक यहां के निवासी कई बार चक्कर लगा चुके है। सुनवाई कहीं नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि आखिर वे जाएं तो जाएं कहां। 

गलियों में यह कोई बरसाती पानी नहीं है, बल्कि उस सीवर का पानी है, जो काफी अरसे बंद है और पानी ओवर फ्लो होकर गलियों के साथ साथ लोगों के घरों में भी प्रवेश कर गया है। नरकीय जीवन जीने पर मजबूर इन लोगों ने कहीं सुनवाई न होने पर उसी सीवर के पानी में खड़ा होकर जनप्रतिनिधियों और निगम अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करके अपनी भडास निकाली। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गली में पीने का पानी तो निगम ने मुहैया कराया नहीं है, लेकिन सीवर न साफ करके सीवर का पानी अवश्य खड़ा कर दिया है। जिससे लोगों विशेषकर बच्चो को तो आने-जाने में परेशानी हो रही है साथ ही प्रत्येक परिवार में दो-तीन सदस्य बिमार भी है।

इस कालोनी में रहने वाले लोगों की माने तो वे इस समस्या को लेकर निगम के हर छोटे से बड़े अधिकारी कई बार चक्कर लगा चुके है। लेकिन इसका हल आज तक नहीं हो पाया है। जनप्रतिनिधि भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है। पीने का पानी तो यहां नही है, लेकिन सीवर का पानी अब तो गली से घरों में भी जाने लगा है। प्रत्येक घर में कई लोग इसके कारण बिमार हो गए है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: