Followers

सीमा त्रिखा ने सेक्टर 21-B में किया 60 लाख रुपये के विकास कार्य का उद्घाटन

सीमा त्रिखा, बडखल, फरीदाबाद न्यूज, Seema Trikha, badhkal, Sector 21, Faridabad, CPS Seema Trikha,
seema-trikha-started-80-lacs-rs-development-work-in-21-b-badhkal

Faridabad, 27 July: बदखल क्षेत्र की विधायक और हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने आज क्षेत्र के 21-B सेक्टर में 60 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश जिस प्रकार से नित प्रतिदिन तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है इसका श्रेय दूरगामी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है। उन्होंने कहा कि खट्टर के आशीर्वाद से बडखल विधानसभा को भी विकास के रास्ते पर आगे बढाया जा रहा है।

विधानसभा क्षत्रों में होने वाला विकास सम्बंधित क्षत्रों का आईना होता है जिसमे किसी भी क्षेत्र का स्वरूप झलकता है, तेज़ी से हो रहे विकास कार्यो की इस श्रृंखला में आज बडख़ल विधानसभा को भी नया स्वरूप प्रदान करने का भरपूर प्रयास किया गया है। बिजली पानी, सीवरेज, पक्की सडक़े, सोन्दर्यकृत पार्क जैसी प्रत्येक जनसुविधाओ को आमजन तक पहुचाने के सम्बन्धित विभागों के अधिकारीयों को आवश्यक ओर कड़े निर्देश दिये गए हैं ताकि आमजन को उपरोक्त सुविधाओं का हर संभव लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि आज विकास की प्रगति पर बडख़ल विधानसभा भी तेजी से अग्रसर है जिसके अंतर्गत भविष्य में होने वाली विकास योजनाओं के प्रति स्थानीय क्षत्रों की जनता में खासा उत्साह है। सही मायने में अपनी पूर्व निर्धारित समय अवधि में पूरे होने वाले ये सभी विकास कार्य बतौर जनप्रतिनिधि उनके और जनता के बीच के संबंधों को भविष्य के दृष्टिगत पहले से अधिक मजबूती प्रदान करने में सहायक होंगे।

इस अवसर पर कर्मवीर बैसला, हरदयाल मदान, त्रिप्पन कुमार, नटवर लाल मिश्रा, प्रवीण जैन, अरूण गर्ग, जगमोहन शर्मा, रामपाल, विशम्बर भाटिया, मंजू चौधरी, रमन जेतली, अमित आहूजा, संजय अरोडा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: