Followers

तिगांव: भोपाल कॉलोनी में पाने भरने पर ललित नागर ने बोला बीजेपी पर हमला

Lalit Nagar, Tigaon News, Tigaon MLA, Bhopal Colony Faridabad, Water Lodging, Jal Nikasi,
tigaon mla lalit nagar news

Faridabad, 28 July: दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते तिलपत गांव के रकबे में बसी भोपाल कालोनी में जलभराव की समस्या विकराल होने के कारण आवागमन का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। स्थानीय लोगों ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को फोन करके इस स्थिति से अवगत करवाया।

लोगों की सूचना मिलने पर विधायक ललित नागर तुरंत मौके पर पहुंचे और जलभराव सहित कालोनी में व्याप्त अन्य समस्याओं का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक ललित नागर को कालोनी की मुख्य समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि कालोनी में सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी की है, अब जब बरसात का मौसम चल रहा है तो यहां स्थिति बद से बदतर होने लगी है। इसके अलावा कालोनी की अधिकतर गलियां कच्ची है, जिसके चलते मामूली बरसात के बाद भी यहां कीचड और पानी भर जाता है, जिससे लोगों को आने जाने मेें भारी परेशानियां आती है वहीं कालोनी में बिजली की तारें भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त स्थिति में है, जिससे यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। लोगों ने बताया कि कालोनी में पीने के पानी का भी कोई सुचारू साधन नहीं है, जिससे पीने का पानी भी उन्हें निजी टैंकरों से खरीदना पड़ता है। 

लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी पूरी तरह से पंगु हो गए है। समस्याओं को दूर करने की बजाए वह केवल कागजों मेें विकास करके जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि कल जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मीटिंग में भाजपा विधायकों व कार्यकर्ताओं ने अपना दुखडा रोते हुए कहा कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे है और आपके आदेशों की भी पालना नहीं कर रहे है, इससे साफ होता है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याे पर पूरी तरह से रोक लगवा दी गई है और अधिकारियों व कर्मचारियों को इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी तरह से मना किया हुआ है परंतु मंत्री जी चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, लोगों की समस्याओं को लेकर उन्होंने सदैव संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे। 

नागर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनकी इन समस्याओं से वह जल्द ही जिला उपायुक्त व संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाएंगे और उन्हें दूर करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार की ईट से ईट बजाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर पिंटू सरपंच, जैना पंडित, किशन शर्मा, कुंदन शर्मा, चिरंजी, प्रहलाद, गोपी, सूरजपाल, बबलू, प्रमोद, पप्पू, सुरेंद्र, बनवारी, जनक, भोपाल, भागमल, शंकर, बॉबी, अशोक, सुभाष, भगवान सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: