Followers

फरीदाबाद के मोतीमहल सनशाइन क्लब का वार्षिक उत्सव संपन्न

Motimahal sunshine club faridabad

Faridabad, 22 July: सैक्टर-16 के मोतीमहल में सनशाइन क्लब ने अपना तीसरा वार्षिक उत्सव बडी धूमधाम से मनाया गया, इन समारोह में इस क्लब की सबसे अधिक उम्र की महिलाओं को सम्मानित किया गया। 

गौरतलब है कि सनशाइन क्लब पिछले काफी समय से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। इस क्लब ने पहले 5 नेत्रहीन गरीब जोडों का विवाह करवाया और नवंबर में एक बार फिर से एक नेत्रहीन गरीब जोडे का विवाह कराने जा रहे है।

अपने वार्षिक उत्सव में क्लब की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया जिसमें मुख्यत: 75 वर्ष से अधिक की 6 महिलाओं ने रैम्प वॉक किया तो वहीं सबसे बडी उम्र की मिसेज पराशर (81 वर्ष), मिसेज उप्पल व मिसेज विर्क को क्राउन पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

इन महिलाओं के अनुसार इस उम्र में भी उनमें वही जोश व उत्साह इस क्लब के सहयोग से मिला है जो पहले कभी उनके कॉलेज के समय था। इसके अलावा इस वार्षिक उत्सव के मौके पर क्लब की 10 महिलाओं ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर कलाकारी दिखाई। करीब 30-35 महिलाओं ने तीसरे वार्षिक उत्सव पर अपने डांस का कार्यक्रम पेश किया।

क्लब की संयोजक पूनम ने बताया कि इस मौके पर नवनियुक्त मंत्री विपुल गोयल  द्वारा दीप प्रज्जवलन करने का कार्यक्रम था परन्तु मंत्री पद मिलने के बाद उन्हे चण्डीगढ़ जाना पडा जिसके कारण वे यहां उपस्थित नहीं हो सके परन्तु हरियाणा सरकार में नवनियुक्त मंत्री विपुल गोयल ने क्लब की महिलाओं के लिए उनके वार्षिक उत्सव पर करीब 200 फलों के पौधें उपहार में दिए और महिलाओं ने भी इन पौधों को अपने घर के बाहर व ग्रीन बेल्ट में लगाने व उसे फलदार वृक्ष बनाने की बात कही ताकि गरीब लोग भी फलों को आनन्द ले सके।

इसके साथ ही क्लब ने महिलाओं के बीच मटकी डेकोरेशन की प्रतियोगिता को भी रखा और उसमें भी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस वार्षिक उत्सव के मौके पर क्लब की संयोजक पूनम के अलावा दीपा गर्ग, अनीता अरोडा, रेणू ढ़ींगडा शालू, पूनम बुद्धिराजा, पिंकी, सीमा, नीधि जैन, अनीता कपूर, मनीषा कुटार आदि सैकडों महिलाएं उपस्थित रही।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Post A Comment:

0 comments: