Followers

फरीदाबाद में पकड़ा गया विदेशी गैंग, पढ़ें, क्या करता था कांड

faridabad foreign gang arrested for Plunder and robbery
Faridabad, 19 July: फरीदाबाद में एक विदेशी गैंग पकड़ा गया है जिसमें 2 पुरुष हैं और चार महिलायें हैं, आज पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देश पर फरीदबाद के क्राइम ब्रांच (DLF) और थाना सारण पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
रिपोर्ट के अनुसार इस गैंग के चार लोग दुकानदारों को अपनी बातों में उलझाकर रखते थे और बाकी के दो तीन सदस्य दुकान से चोरी कर लेते थे, इन्होने कई जगह इसी प्रकार से हाथ साफ़ किये हैं।
कैसे आये पुलिस की पकड़ में
बता दें कि दिनांक 17.07.16 को गुलषन कुमार तनेजा निवासी मकान नं0 276/1 जवाहर कालोनी NIT, जिनकी फरीदाबाद में गारमेन्टस की दुकान है और पीछले हिस्से में मकान है, की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ घर से 40 हजार रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
शिकायत के तुरंत बाद ही थाना सारन की पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदीग्ध लोगो व उनकी गाडी की पहचान कर ली। क्राईम ब्रांच डीएलएफ की मदद से आरोपियों के ठिकाने को तलाश लिया गया और मौका देखकर छापा मार दिया गया। पुलिस ने ठिकाने से चार महिलाओं और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में आरोपियों ने सच उगल दिया।
आरोपियों ने बताया कि गुलशन कुमार की तरह ही उन्होंने जयपुर में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की थी, आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: