Followers

BJP ने इनेलो विधायक के क्षेत्र में कराया करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शुभारम्भ

faridabad devendra chaudhary and mla nagendra bhadana inauguated dev work

Faridabad 21 July 2016: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर  के सुपुत्र एवं भाजपा के जिला महामंत्री  देवेन्द्र चौधरी ने आअज NIT विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक  नगेन्द्र भडाना ने आज संयुक्त रूप से NIT विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्यो का का शुभारंभ किया।

सभी नेताओं ने सर्वप्रथम डबुआ कालोनी सब्जीमंडी चौक पर इंटरलाकिंग टाईल लगाने के कार्य का शुभारंभ करवाया, इसके बाद डबुआ कालोनी ई ब्लाक रमजान वाली गली में इंटरलाकिंग टाईल लगाने का कार्य, डबुआ कालोनी ई ब्लाक गोबिंदा स्कूल वाली गली में पानी की नई ट्यूबवेल लगाने का कार्य, नंगला एंक्लेव में अग्रवाल स्कूल वाली गली में इंटरलाकिंग टाईल लगाने का कार्य, पर्वतीया कालोनी स्थित जलघर में नया पार्क बनाए जाने सहित राजीव कालोनी में बुस्टिंग से रैनीवेल की मीठे पानी की लाईन बिछाए जाने के विकास कार्यो का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ करवाया।

विकास कार्यो के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि NIT विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 वार्ड आते हैं। इन सभी 8 वार्डो में 2-2 करोड़ रूपए के विकास कार्य अति शीघ्र करवाए जाएंगे। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि NIT विधानसभा क्षत्र सहित सभी लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए NIT विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा । पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाएगी।

विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहा कि NIT विधानसभा क्षेत्र की जनता को रैनीवेल की डायरेक्ट पानी की लाईन दिलाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  मनोहर लाल  एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गुर्जर का पूरे एन.आई.टी. विधानसभा क्षैत्र की जनता की तरफ से दिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हूं व हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र की तरफ से आगामी 31 जुलाई ,रविवार को शाम 6 बजे नंगला रोड अग्रवाल स्कूल के पास केंद्रीय मंत्री  कृष्णपाल गुर्जर का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा ।

विकास कार्यो के उद्घाटनों के दौरान पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. आर. एन. सिंह, राजकुमार वोहरा, श्रीचंद डागर, बीरसिंह नैन, संजीव कुमार, दिगपाल रावत, भगवान सिंह, मनोज बालियान,  कमलजीत सिंह, सतवीर नागर, मुकेश डागर हेतराम, एडवोकेट वीरेन्द्र डागर, राजेश डागर, महेन्द्र पार्षद,सुरेन्द्र अग्रवाल,संतोष यादव,राममेहर चौधरी,संतोष शर्मा, रतनलाल प्रधान, दादी वीरवती, धर्मेन्द्र तेवतिया, देशराज आर्य, राजेन्द्र कंडक्टर, पवन वैष्णव, हरिचंद वैष्णव, त्रिलोक गुलियानी,सतीश फागना, ठा.सुरेन्द्र सिंह,छगन प्रधान सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: