Faridabad, 21 July: BSP सुप्रीमो मायावती को गाली देने वाले नेता दयाशंकर सिंह का देश के अलग-अलग शहरों में विरोध हो रहा है। उसी कडी में आज फरीदाबाद के लघुसचिवालय पर बीएसपी के कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया और उनके विरोध में बीएसपी के 11 कार्यकर्ताओं ने सिर मुडवाकर दयाशंकर का विरोध किया और कहा कि बीएसपी कार्यकर्ता बहनजी के लिये सिर मुडवा ही नहीं, सिर कटवा भी सकते हैं। महिलाओं ने भी दयाशंकर के पोस्टर पर चप्पलों की बहुत मार लगाई।
भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती को गाली दी गई थी और टिकट की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया थाा, जिसके लिये वो मायावती से माफी भी मांग चुके हैं इतना ही नहीं भाजपा पार्टी द्वारा कार्यवाही करते हुए दयाशंकर सिहं के सारे पद भी छीन लिये गये है, मगर बीएसपी के कार्यकर्ता बहनजी के अपमान से कुछ ज्यादा ही त्रस्त नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर देश के अलग अलग शहरों में दयाशंकर के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहे हैं। उसी कडी में फरीदाबाद के लघुसचिवालय पर बीएसपी के सैंकडों कार्यकर्ताओं द्वारा आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं कार्यकर्ता बहनजी के अपमान से इतने गुस्साये हुए थे कि दयाशंकर के फोटो पर जमकर लात से प्रहार किया और उनके विरोध में बीएसपी के 11 कार्यकर्ताओं ने अपना सिर मुडवा कर गहरा शोक जताया है।
मुंडन करवाने वाले बीएसपी कार्यकर्ता सुरेन्द्र करदम की माने तो उन्होंने आज दयाशंकर के शोक में अपना मुंडन करवाया है, उनका आरोप है कि दयाशंकर ने बहनजी को गाली दी है उनका अपमान किया है जो बीएसपी के कार्यकर्ता बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे। आज तो उन्होंने बहनजी के लिये सिर्फ सिर मुडवाया है अगर जरूरत पडी तो वो बहनजी के लिये अपनी गर्दन भी कटवा देंगे।
Post A Comment:
0 comments: