Faridabad, 26 July: आज फरीदाबाद ओल्ड के विधायक और हरयाणा के नए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मोदी के उस सीन की याद दिला दी जो उन्होंने संसद में घुसने से पहले किया था, मोदी ने पहले बार संसद में घुसने से पहले उसकी चौखट पर मत्था टेका था और हाथ जोड़कर प्रणाम किया था।
आज यही काम विपुल गोयल ने अपने दफ्तर में घुसने से पहले किया, विपुल गोयल को दो दिन पहले हरियाणा के उद्योग मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी थी और आज दफ्तर में उनका पहला दिन था, उन्होंने दफ्तर में घुसने से पहले चौखट पर मत्था टेका और सर झुककर प्रणाम किया, उसके बाद वे दफ्तर के अन्दर घुसे और इस सपने के साथ कुर्सी संभाली कि वे उद्योग मंत्री के रूप में हरियाणा के विकास में चार चाँद लगा देंगे और हरियाणा के उद्योगपतियों को वैसी परेशानी नहीं होने देंगे जैसी परेशानी से वे और उनके जैसे उद्योगपति जूझते हैं, बता दें कि विपुल गोयल स्वयं एक बड़े उद्योगपति हैं।
आज स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल को उनके कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करवाया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी, मुख्य संसदीय सचिव कमल गुप्ता, विधायकज्ञानचंद गुप्ता, विधायक लतिका शर्मा, विधायक राजबीर देशवाल, विधायक रविंद्र माछरौली, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक नरेश कौशिक विधायक, सुभाष सुधा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने भी गोयल को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में व्यवसायी एवं उद्योगपतियों के लिए कारोबार का माहौल बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब मिलकर विकास के मामले में राज्य को आगे लेकर जाएंगे।
एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यावरण के मामले में काफी काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ओल्ड फरीदाबाद में गत 23 एवं 24 जुलाई को 50253 फलदार पौधे वितरित किए गए हैं ताकि पर्यावरण की शुद्धता में फायदा हो सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फरीदाबाद में पिछली सरकारों के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं करवाया गया। मेरा प्रयास रहेगा कि फरीदाबाद को उसका वही पुराना गौरव हासिल हो सके।
Post A Comment:
0 comments: