Followers

Project Sneh: An initiative to advocate use of Cloth Diapers instead of Plastic Diapers

project-sneh-news-delhi
 
project-sneh-cloth-diapers-instead-of-plastic

PROJECT SNEH: The main goal of this initiative is to advocate for the use of cloth diapers as an eco-friendly replacement for plastic diapers, which have a negative impact on society and the environment. 

The Sneh cloth diapers are manufactured by women belonging to various NGOs. We strive to give these women a steady and permanent source of income through this Project.

Sneh diapers are reusable cloth diapers with an outer covering of an absorbent pad produced from a blend of natural fibres. By firmly holding the pad in place, this outer cover not only provides leak prevention but also encourages ventilation, a quality lacking in disposable diapers. The production of these diapers is done in association with the Streebal NGO, which employs a committed team of four women and has a daily production capacity of 50 units.

Some of Sneh’s personal accomplishments are -

1. International relations with University of Limpopo

2. Introduced a new segment of Tote Bags and achieved a whooping sales of more than Rs 40,000 in 6 months

3. Held a cleanliness drive in Saket slums

4. Held an awareness session on the International Day for the Elimination of Violence against Women with SPOWAC (Society for promotion of women and child welfare)

5. Held a nukkad natak in Pitampura Slums in collaboration with Aaina Foundation

6. Organised a Distribution Drive of Cloth Diapers in the Slums of Pitampura

7. Conducted an Education Session with Save the Child Foundation

Our goal is to ultimately create a world that is cleaner and healthier for both the present and future generations by delivering a sustainable, effective, and easily accessible solution to the open dumping problem.

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी को बनाया कूड़ा सिटी : सुमित गौड़

sumit-gaur-slams-bjp-for-making-road-dump-site

फरीदाबाद। भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी को कूड़ा सिटी में तब्दील कर दिया है, आज पॉश सेक्टर, कालोनियों, राष्ट्रीय राजमार्गाे, खाली प्लाटों हर जगह गंदगी का बोलबाला है, सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, यह इतिहास की पहली ऐसी सरकार है, जो लोगों को साफ-सफाई देने में भी असफल साबित हुई है। 

उक्त वक्तव्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ ने स्थानीय निवासियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र-89  में लगे कूड़े ढेरों का अवलोकन करने के उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का तगमा तो भाजपा ने इस शहर को दिलवा दिया, लेकिन जब से यह जिला स्मार्ट सिटी बना है, तब से यहां गंदगी की भरमार हो गई है, कहने को नगर निगम लोगों से लाखों-करोड़ों रूपए हर माह वसूलती है, जबकि कूड़ा उठाने के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जाता। नगर निगम के अधिकारी और भाजपा के नेता, मंत्री व विधायक सब सांठगांठ करके लूट मचाने में लगे है। 

उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के लिए दुख का विषय है कि इस शहर में शुद्ध वायु भी लोगों को नसीब नहीं हो रही, यहां वायु प्रदूषण का स्तर निरंतर खतरनाक हो रहा है और यह सब प्रशासन व भाजपा सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। Sumit Gaur ने कहा कि पिछले नौ सालों में भाजपा सरकार ने सिवाए जुमलेबाजी के कुछ नहीं किया, कांग्रेसी नेताओं ने जब प्रदूषण व कूड़े का मुद्दा उठाया तो प्रशासन ने अब दिखावे के लिए साफ सफाई करनी शुरू कर दी है, लेकिन जो कूड़ा सडक़ों पर आ गया है, उसे उठाया नहीं जा रहा बल्कि जेसीबी की मदद से उसकी ढेर लगाई जा रही है। 

सुमित गौड़ ने कहा कि इस शहर के लोगों का दुर्भागय ही है कि यहां से दो-दो मंत्री होने के बावजूद भी यहां सफाई व्यवस्था लचर पड़ी है, अगर यही हाल रहा तो लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही शहर में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं हुई तो वह एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर सरकार को नींद से जगाने का काम करेंगे।

फरीदाबाद चंदीला चौक पर हुआ भयंकर XUV300 कार का एक्सीडेंट जाने कैसे हुआ Accident

 


फरीदाबाद में नहर पर चंदीला चौक पर आधी रात में हुआ XUV कार का भयानक  Accident बताया जा रहा है कि कार के अंदर बैठे सभी लोग सही सलामत है किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी है सभी को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।  

अभी इस बात की पुस्टि नहीं हुई है कि कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ है आस  पास में cctv में देख कर इस बात की पुस्टि की जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जायेगा।  

कार के accident को देखकर लगता है कि कार लगभग 60 km/h की रफ्तार से चल रही होगी।  कार पूरी तरह से तहस नहस हो चुकी है एक्सीडेंट के दौरान कार के दोनों में से कोई भी airbag नहीं खुले  जिससे चालक और आगे बैठे यात्री को चोट आयी होगी। 


आस पास के लोगों ने क्या बताया

गाड़ी के अंदर जो लोग बैठे थे बताया जा रहा है कि वह सेक्टर 85 के रहने वाले हैं, और उपचार के लिए वह अभी अपने घर पर पहुंच चुके हैं। एक्सीडेंट देर रात 12 से 1  के बीच में हुआ है।  आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बीच में गाय  आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ है। 

गाड़ी चालक और साथ में बैठे व्यक्ति का नाम  नीरज और पंकज  है दोनों और उम्र करीब 25 वर्ष है। गाड़ी का एक्सीडेंट गाय को बचाने के चक्कर में हुआ बताया जा रहा है कि गाड़ी unbalance हो गयी और खम्बे से जाकर टकरा गयी। 




सेक्टर 17 फरीदाबाद में फॉर्च्यूनर का हुआ भयानक accident जाने पूरी घटना

 



सेक्टर 17 फरीदाबाद में Fortuner कार चालक  के द्वारा हुआ भयानक एक्सीडेंट, लेबर चौक के गोल चक्कर पर कार को स्पीड में ठोका गया, इस कार एक्सीडेंट में कुछ लोग जोखिम भी  हुए है उन्हें नजदीकी B.K. Hospital में भर्ती कराया है पुलिस एक्सीडेंट की जाँच में लगी है।  


कार काफी तेज स्पीड से जाकर गोलचक्क़र से टकराई है, कार के दोनों airbag  खुले हुए है और आगे से पूरा बम्पर तहस नहस हो चुका है।  आशंका है कि यदि गाड़ी के समाने कोई व्यक्ति होगा तो उसकी मौके पर ही मौत हो गयी होगी, अभी तक किसी के मरने की खबर निकल कर नहीं आयी है। 

महिला कार चालक भी इस घटना में जोखिम हुई है और उसे भी पोलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है पोलिस प्रशासन ने क्रैन को बुलाकर गाड़ी को निकाल लिया है और आगे की जाँच जारी है। 


आस पास के लोगों ने बताया 

गोल चक्कर के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि किसी मजदूर की गाड़ी से टकराकर मौत हो गई है, गाड़ी इतनी स्पीड से चल रही  थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। और गाड़ी के टुकड़े-टुकड़े हो गए गाड़ी चलाने वाली महिला को भी गंभीर चोट लगी संदिग्ध व्यक्ति को पोस्टमार्टम के लिए भी के अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा भिजवाया गया। 

पुलिस प्रशासन ने बताया कि मरने  वाले व्यक्ति के पास उसका मोबाइल मिला है। अभी उसकी जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है उसकी जानकारी निकाली  जा रही है। जैसे ही सभी जानकारी प्राप्त होती है उसके घर वालों को सूचित  कर दिया जाएगा और अच्छे तरीके से जांच की जाएगी। 

जबसे उदयभान ने कमान संभाली है तबसे हरियाणा में मजबूत हो रहा है कांग्रेस संगठन: लखन सिंगला

lakhan-singla-wishes-udaybhan-on-his-birthday

फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. उदयभान के जन्मदिवस पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होडल स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बुक्का भेंट किया और उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। इस दौरान सिंगला ने 21 किलो का केक कटवाकर उदयभान का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें शॉल भेंट करके फूल मालाआकिया और उनकी दीर्घायु की कामना की। 

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, चौ. भूपेंद्र हुड्डा जिंदाबाद, चौ. उदयभान जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही पार्टी सत्ता तक पहुंचती है और कांग्रेस पार्टी में मेहनतकश और कर्मठ कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने नौ सालों में इस देश व प्रदेश को विकास की धुरी से पूरी तरह उतार दिया है इसलिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अब पूरी तत्परता से जुट आए और इस जनविरोधी भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुुंचाने का काम करे ताकि आने वाले 2024 में देश और प्रदेश से इस जनविरोधी सरकार को सत्ताविहिन करके कांग्रेस के रूप में अपनी सरकार का गठन किया जा सके। 

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहा कि जब से चौ. उदयभा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली है, जब से हरियाणा में कांग्रेस संगठन निरंतर मजबूती की ओर बढ़ रहा है, उन्होंने कहा कि चौ. उदयभान स्वच्छ छवि एवं मृदुभाषी व्यक्ति है और प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देते है, उनकी इस कार्यशैली की प्रशंसा पूरे प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता करते है।

उन्होंने अध्यक्ष चौ. उदयभान को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है और सरकार की नाकामियों को जन-जन में उजागर करने का काम कर रहे है। इस मौके पर कंवर बालू सिंह एडवोकेट, खुशबू खान, लाला शर्मा, गुलाब सिंह गुड्डू, रचना भसीन, सूरज ढेंडा, बंटी चौधरी, अजब सिंह नागर, संजय शर्मा, राजेश शर्मा, नितिन सिंगला, अरविंद गोयल, विजय कुमार, कर्मबीर खटाना, संतलाल रावत, सूरजमान, सुधीर चौधरी, कपूर चंद अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, ओपी भाटी, ललित शर्मा, नदीम खान, शिवम करदम, दुर्गा प्रसाद सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

रावल इंस्टीट्यूशंस में बी.एड के छात्रों के लिए 13 वे ओरियंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

rawal-institution-news-in-hindi

रावल इंस्टिट्यूशंस में वर्ष 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले बी.एड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परिसर में 13 वे ओरिएंटेशन कार्यक्रम (प्रारम्भ) का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य  छात्रों और अभिभावकों को  कॉलेज के सभी अध्यापकों और कॉलेज की शैक्षिक व परीक्षा की नीतियों से अवगत कराना रहा है। परिसर  में सभी अभिभावकों और छात्रों  का तिलक लगाकर और सुंदर बैच प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई। 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पीपीटी और वीडियो की मदद से संस्थान और कॉलेज के बारे में जागरूक किया गया। पाठ्यक्रम की रूपरेखा और कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की गई। द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वातावरण को और अधिक आनंदमय बनाने के लिए छात्रों द्वारा कई आकर्षक और रंगीन सेल्फी पॉइंट भी तैयार किए गए।  

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन  की प्रिंसिपल डॉ. सोनल छाबड़ा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पिछले वर्ष के अंकों, सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, सीटीईटी और एचटीईटी परीक्षा क्वालिफायर के संबंध में छात्रों की उपलब्धियां शामिल थीं और दूसरी ओर कॉलेज की उपलब्धि में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों, स्टॉफ के महत्वपूर्ण विकास की ऊंचाइया और इंस्टीट्यूशंस में आयोजित कार्यक्रमों और समारोहों की ऊंचाइयों शामिल थी। 

बी.एड. 2021-23 की छात्रा वंशिका को सर्वोत्तम शिक्षार्थी की ट्रॉफी से नवाजा गया और मुस्कान को हरफन मौला की ट्रॉफी से नवाजा गया। इस अवसर पर वर्ष 2021-23 के लिए बीएड की वार्षिक रिपोर्ट विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर श्री अनिल प्रताप सिंह प्रशासक रावल इंस्टिट्यूशंस, डॉ हमबीर सिंह निदेशक, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ  राजेश तिवारी निदेशक , रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, और डॉ भावना सयाल  डीन, रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक श्री अनिल प्रताप सिंह ने बी.एड प्रथम वर्ष के छात्रों बधाई को  दी और भविष्य में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

रावल इंस्टीट्यूशंस में किया गया महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन

women-empowerment-program-in-rawal-institution-faridabad

Faridabad News: रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही महिलाओं के सशक्तीकरण तथा जागरूकता के महत्वपूर्ण कदम में अग्रसर रहा है। इस विचार के साथ रावल इंस्टीट्यूशंस ने हरियाणा राज्य महिला आयोग के सहयोग से अपने परिसर में छात्राओं और शिक्षकों के लिए महिलाओं की सशक्तीकरण, कानूनी जागरूकता और साइबर जागरूकता पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। 

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सेमिनार की शोभा बढ़ाई। दूसरी ओर, प्रसिद्ध वूमेन एक्टिविस्ट और फैशन मॉडल डॉ. महिमा बख्शी सेमिनार की मुख्य वक्ता थीं। 

सेमिनार का शुभारम्भ शुभ दीप प्रज्वलन और विद्यार्थियों के स्वागत नृत्य से हुआ। सेमिनार में श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रेनू भाटिया जी ने कहा कि नारी सशक्त होगी, तभी समाज और देश सशक्त हो पाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन और उज्ज्वला जैसी योजनाएं वरदान साबित हुई हैं। महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त बनाकर ही वे राष्ट्र निर्माण में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी। सेमिनार में महिलाओं के लिए कानूनी जागरूकता और साइबर जागरूकता के मुद्दे भी उठाए गए। 

सेमिनार की मुख्य वक्ता डॉ. महिमा बख्शी ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि  घर की महिलाएं अपने काम और जिम्मेदारियों के चलते अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पातीं हैं, जिसके कारण कई बार उन्हें बीमारी की शुरुआत होने पर भी उसके बारे में पता नहीं चलता है। लक्षणों को न जान पाने के कारण यह बीमारियां समय के साथ-साथ गंभीर रूप ले सकती हैं। इसलिए महिलाओं को अपनी सेहत की ओर खास ख्याल देना चाहिए। महिलाओं के लिए एक स्वस्थ लाइफस्टाइल का होना महत्वपूर्ण है। इस स्वस्थ लाइफस्टाइल में स्वस्थ डाइट, पर्याप्त पानी का सेवन, नियमित एक्सरसाइज़ और नियमित जांच शामिल है। 

अंत में सभी छात्राओं से हरियाणा में आपातकालीन सेवाओं के लिए 112 इंडिया एप के बारे जागरूक किया गया, जो ईआरसी को सूचित करने के अलावा तत्काल सहायता के लिए पंजीकृत स्वयंसेवकों को अलर्ट करता है। रावल इंस्टीट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि रावल इंस्टीट्यूशंस महिला सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके से जिम्मेदार भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर डॉ हमबीर सिंह डायरेक्टर, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ राजेश तिवारी डायरेक्टर,रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट और  डॉ भावना सयाल, डीन, रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट उपस्थित थे।

सूरजकुंड दिवाली मेले में 12 साल तक तक के बच्चों की टिकट फ्री, पार्किंग भी रहेगी मुफ्त

surajkund-diwali-mela-news-in-hindi

फरीदाबाद, 19 अक्टूबर। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेला परिसर में इस बार पहला दीवाली उत्सव मनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। तीन नवंबर से शुरू होने वाला यह उत्सव 10 नवंबर तक चलेगा। उत्सव की तैयारियों को लेकर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। मीटिंग में पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, उपायुक्त विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन, एडीसी आनंद शर्मा, एसडीएम बड़खल अमित मान सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले से छोटा रहेगा लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों के उत्साह को देखते हुए हरियाणा पर्यटन विकास निगम इस उत्सव को भी भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारियों में जुट गया है।

उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले पर्यटकों के लिए 30 रुपये की एंट्री टिकट रखी गई है। इसके साथ ही 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है। स्कूली विद्यार्थी भी अपना पहचान पत्र दिखाकर एंट्री कर सकते हैं। पत्रकारों के लिए भी पहचान पत्र के आधार पर इंट्री रखी गई है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह पहला दीवाली उत्सव है और आने वाले वर्षों में यह बड़ा स्वरूप लेगा। उन्होंने कहा उत्सव के दौरान लोग मेले में आकर दिवाली से संबंधित खरीदारी कर सकेंगे। मीटिंग में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, फायर सेक्रेटरी, स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था सहित सभी विषयों पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि फरवरी माह में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में हर साल लाखों पर्यटक देश-विदेश की कला-संस्कृति, खान-पान, हैंडीक्राफ्ट का आनंद लेने व खरीदारी के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पर्यटकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस मेला परिसर में पहली बार दिवाली मेला आयोजित करने का तोहफा दिया है। उन्होंने बताया कि दीवाली मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से छोटा रहेगा। पहली बार लगने वाले दीवाली मेले के लिए परिसर के एक तिहाई क्षेत्र को ही प्रयोग किया जाएगा। शुरुआत में पहले साल करीब 300 स्टाल ही तैयार किए जाएंगे। चूंकि अंतरराष्ट्रीय मेले का फोकस हैंडीक्राफ्ट होता है इसलिए इस मेले को हैंडीक्राफ्ट की बजाए दीवाली के सामान व त्यौहार से जुड़ी खरीदारी पर केंद्रित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में बड़ी चौपाल पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे जिसमें पूरी तरह से भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं की झलक दिखाई देगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मेला परिसर व बड़ी चौपाल का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव दिवाली उत्सव का खास आकर्षण रहने वाला है। उन्होंने बताया कि प्राचीन सूरजकुंड को दीपों से सजाकर दीपोत्सव करने के लिए आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से अनुमति लेने के लिए पत्र भी लिखा गया है। जल्द ही यह अनुमति मिलने की भी उम्मीद है। अगर अनुमति नहीं मिलती है तो बड़ी चौपाल पर ही दीपोत्सव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में खान-पान के लिए विशेष तौर पर फूड कोर्ट सजाई जा रही है। यहां दीवाली मेले में आने वाले पर्यटक अच्छे खान-पान का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेले का उद्देश्य पर्यटकों के त्योहारी सीजन को खास बनाना है और इसके लिए हरियाणा पर्यटन विकास निगम तैयारियों को बेहतरीन बनाने में जुटा है।

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार

crime-branch-sector-85-faridabad-arrested-2-weapon-supplier

Faridabad News: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार  शिवम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गाँव गैना गोबर्धन का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से खेड़ी पुल चौक से थाना बीपीटीपी के अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि क्राइम ब्रांच द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी वेदपाल उर्फ वेदू को देसी कट्टे को₹5000 में बेचा था। आरोपी एस्कॉर्ट कंपनी में काम करता है। आरोपी की पहचान वेदू के साथ एक गौशाला पर हुई थी। जहां पर वेदू काम करता था। आरोपी वेदू को क्राइम ब्रांच टीम ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 

आरोपी शिवम वेदू को अपने गांव बुलंदशहर ले गया था। आरोपी शिवम ने करीब 2 महीने पहले बुलंदशहर में काली नहर पर एक अनजान व्यक्ति से ₹4000 में देसी कट्टे को खरीद था। आरोपी शिवम पर पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया।

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार

crime-branch-uncha-gaon-arrested-2-chor

Faridabad News:  डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धड़ पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल पुत्र राजकुमार और राहुल पुत्र सुरेश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं। 

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपी राहुल पुत्र राजकुमार को सेक्टर 22/23 के कट से तथा आरोपी मुख्य राहुल पुत्र सुरेश को सेक्टर 8 से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चोरी की मोटरसाइकिल का मामला थाना मुजेसर में दर्ज था। आरोपी ने एक साइकिल को थाना एसजीएम नगर के एरिया से चोरी किया था तथा नशे की हालत में अन्य 5 साइकिलों को चोरी किया था। जिनका आरोपियों को चोरी के स्थान का पता नहीं है। 

आरोपियों से कुल 6 साइकिल बरामद की गई है। आरोपियों ने एक फोन थाना कोतवाली के एरिया से चोरी किया था। चोरी का फोन बरामद किया जा चुका है। आरोपियों से पूछताछ तुम सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं नशे की पूर्ति के लिए छोटी-मोटी चोरी की वारदातों का अंजाम देते हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

फरीदाबाद: नए बिजली कनेक्शन की केबल उपलब्ध कराएगा DHBVN, MD अमित खत्री ने दिए आदेश

DHBVN-will-provide-cable-for-new-electricity-connection

फरीदाबाद, 14 अक्तूबर। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को स्वयं सर्विस कनेक्शन केबल उपलब्ध करवाएगा। प्रबंध निदेशक अमित खत्री ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पास एक (सिंगल) फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए पीवीसी केबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। निगम ने सभी ऑपरेशन उपमंडल कार्यालय में उसका अग्रिम आवंटन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अब से, यदि आवंटन के बावजूद उपभोक्ताओं से पीवीसी केबल मांगने की कोई शिकायत सामने आती है, तो इसे बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में सभी संबंधितों को सख्त और सावधानीपूर्वक अनुपालन के लिए उचित निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बिजली निगम के स्टोर में पर्याप्त  केबल उपलब्ध है। नए कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए, सभी ऑपरेशन उपमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सिंगल फेस के नए कनेक्शन जारी करने के लिए निगम के पास उपलब्ध एलटी पीवीसी केबल का ही उपयोग करें। इस संबंध में संबंधित उपभोक्ताओं से फीडबैक लें और यह सुनिश्चित करें कि आवेदक से फील्ड स्टाफ द्वारा किसी पीवीसी की मांग नहीं की जा रही है तथा उपभोक्ता को शीघ्र ही नया बिजली कनेक्शन जारी करें।

इसके अलावा, फील्ड कार्यालयों की सुविधा के लिए, उनके मासिक उपभोग के आधार पर सिंगल फेस कनेक्शन जारी करने के लिए पंद्रह दिनों की औसत आवश्यकता के बराबर पीवीसी केबलों को अग्रिम रूप से आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। उपयोग की गई मात्रा के विरुद्ध पुनःपूर्ति संबंधित उपमंडल से उपयोग प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कर दी जाएगी।

रावल इंस्टीट्यूशंस में किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

speech-competition-organized-in-raval-institutions

रावल इंस्टीट्यूशंस अपने छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के प्रति हमेशा ही संवेदनशील रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए अपने छात्रों में  वाक् पटुता की प्रतिभा को विकसित करने के लिए रावल इंस्टीट्यूशंस में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत एक राष्ट्र:एक चुनाव, जी 20 और सतत विकास और डिजिटल युग: अवसर और चुनौतियाँ विषयों को शामिल किया गया था। 

कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। रावल इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने बड़ चढकर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका, बीबीए प्रथम वर्ष ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। हिमांशु, बीबीए द्वितीय वर्ष, आदित्य, बीटेक प्रथम वर्ष  ने क्रमशः द्वितीयऔर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री अनिल प्रताप सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर रावल इंस्टिट्यूशंस, डॉ हमबीर सिंह निदेशक, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और डॉ  राजेश तिवारी निदेशक,रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट और  डॉ भावना सयाल  डीन,रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के अंत में रावल इंस्टिट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनिल प्रताप  ने कहा कि " जीवन में एक सफलता दूसरी सफलता का द्वार खोलती है । प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास ही नहीं मिलता बल्कि जीत हासिल होने पर सम्मान भी मिलता है जो हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है। आत्मविश्वास के रहते हुए आप करियर कैरियर बनाने के लिए अपनी योग्यता और  काबिलियत का सही और सुनियोजित ढंग से इस्तेमाल कर सकेंगे।"

रावल इंस्टीट्यूशंस में हुआ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, 20 से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया

sports-meet-organized-in-rawal-institutions

रावल इंस्टीट्यूशंस द्वारा वार्षिक इंटर कालेज स्पोट्र्स मीट रावालिंपिक्स 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिल्ली एनसीआर के 20 से अधिक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उत्सव की शुरुआत रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक अनिल प्रताप सिंह ने मशाल जला कर की। ध्वजारोहण समारोह के बाद, भाग लेने वाले संस्थानों के ध्वज हवा में लहराए गए।

अपने- अपने संस्थान के रंग में रंगे हुएएथलीटों और प्रतिभागियों ने, ईमानदारी से प्रतिस्पर्धा करने,अपनेविरोधियों का सम्मान करने और पूरे आयोजन के दौरान खेल कौशल के वास्तविक सार को पूरी ईमानदारी से बनाए रखने की शपथ ली। रावालिंपिक्स 2023 में विभिन्न प्रकार की रुचियों और प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजनों की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया गया । वॉलीबॉल कोर्ट पर तेज़ स्पाइक्स से लेकर टेबल टेनिस टेबल पर बिजली की तेज़ वॉली तक, हर मैच प्रतिभागियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण दिख रहा था। उत्साही भीड़ और जोशीले समर्थकों के साथ माहौल उत्साहपूर्ण था, जिससे उत्साह और खेल भावना का माहौल बना जो वास्तव में रावलिपिक्स खेल भावना को परिभाषित करता है। 

जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वाईएमसीए), फरीदाबाद ने वालीबाल और कबड्डी का रोमांच भरा फाइनल जीता, के आर मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव ने बास्केटबॉल का फाइनल मैच जीता I शतरंज में पुरुष वर्ग में वाईएमसीए के शिवम वर्मा ने स्वर्ण पदक और यश ने रजत पदक जीता और महिला वर्ग में अरावली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की भूमिका ने स्वर्ण पदक और वाईएमसीए की खुशमीत कौर रजत पदक जीता I टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में के आर मंगलम विश्वविद्यालय, गुड़गांव के देव मेहलावत ने स्वर्ण पदक और रितिक ने रजत पदक और महिला वर्ग में एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी की अमृता घोष ने स्वर्ण पदक और चारु ने रजत पदक जीता I 

कैरम में पुरुष वर्ग में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के दीपांशु जांगड़ा ने स्वर्ण पदक और सईद मोत्ताकी, दिल्ली कॉलेज ऑफ तकनीकी एंड मैनेजमेंट ने रजत पदक जीता और महिला वर्ग में दिल्ली कॉलेज ऑफ तकनीकी एंड मैनेजमेंट की अनिमा स्वर्ण पदक और रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की वंशिका ने रजत पदक जीता I पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के जतिन को और  महिलाओं में के.एल. मेहता दयानंद कॉलेज ऑफ वूमेन फरीदाबाद, तन्नु यादव को घोषित किया गया। डॉ हमबीर सिंह निदेशक, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी जरूरी है क्योंकि खेल हमें तत्काल फैसला करने की क्षमता, दूरदृष्टि, जीतने की इच्छा-शक्ति और खेल को खेल भावना से खेलने की सीख देते हैं। ये व्यक्तित्व में निखार भी लाते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ राजेश तिवारी, निदेशक - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, और डॉ भावना स्याल - डीन - रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट ने भाग लेने वाले छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया व बधाई दी और उन्हें जीवन में एक खेल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

चोरी व स्नेंचिंग की 28 वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी चढ़े फरीदाबाद पुलिस के हत्थे

faridabad-police-arrested-2-accused

डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 जगबीर सिंह की टीम ने स्नैचिंग के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में विकास और रोहित उर्फ चुररी का नाम शामिल है दोनों आरोपी दिल्ली के निहाल विहार के रहने वाले है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को तिहाड जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर लिया है। क्राइम ब्रांच टीम ने वारदात के संबंध में सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी के सहयोग से आरोपियो का पता लगया। 

दोनों आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियो ने ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से पैदल जा रही एक महिला का सोने का मंगलसूत्र मोटरसाइकिल पर सबार होकर स्नैचिंग की वारदात को 26 सितम्बर को अंजाम दिया था। महिला की शिकायत पर अनजान व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियो से मंगलसूत्र व वारदात में प्रयोग की गई मोटर साइकल बरामद की गई है। दोनों आरोपी स्मेक व शराब पीने के आदि है। आरोपी अपने शौक की पूर्ती के लिए स्नैचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देते है। दोनों आरोपियो ने दिल्ली में चोरी व स्नेंचिंग की 28 वारदातों को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

फरीदाबाद में पराली जलाने पर लगी रोक, DC विक्रम यादव ने जारी किये आदेश

ban-on-parali-burning-in-faridabad

फरीदाबाद, 12 अक्तूबर। जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय दंड सहिता 1973 धारा-144 के अंतर्गत पारित कर जिला फरीदाबाद मे फसल अवशेष व धान की पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिलाधीश ने कहा कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया कि उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से खरीफ फसल की कटाई के बाद जिला में धान की पराली व फसल अवशेष जलाने संबाधी आशंका जताई गई है। इससे पर्यावरण में प्रदुषण व धुंए की स्थिति बन सकती है, जो की जनजीवन के स्वास्थ के लिए खतरनाक है। व्यापक स्तर पर प्रदुषण रोकने के दृष्टिगत यह आदेश पारित किए गए है। उन्होने सभी उपमण्डल मजिस्ट्रेट, संबंधित क्षेत्र के उप पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को इन आदेशों की अनुपालना दृढता से सुनिश्चित करने के आदेश दिए है।

उन्होने किसानों को भी आवाह्न किया है कि वें खेतों में धान की पराली व फसल अवशेष न जलाएं। बल्कि पराली का उचित प्रबंधन करें या फिर पशुचारे के रूप में इसका उपयोग करे। उन्होने कहा कृषि कार्य से जुड़े संबंधित व्यक्तियों को भी अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करें। वहीं  किसानों को इन आदेशों के संबंध में अवगत कराया जाए।

महंगा पड़ा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में काटे 1175 चालान

Faridabad-traffic-police-issued-1175-challans-in-one-day

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार के मार्गदर्शन व एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने नो-पार्किंग/रोंग ड्राइव/ विदाउट हेलमेट के विशेष अभियान के तहत 1175 वाहन चालकों का पोस्टल चालान काटकर जुर्माना लगाया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु कुछ यात्री नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में रोंग लाइन के 37, रोंग पार्किंग 575 तथा विदाउट हेलमेट-563 वाहन चालकों के चालान काटे गए। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लाइन चेंज का ₹500 का अगर पहली बार है तो लेकिन अगर दुसरी या उससे अधिक बार चालान होता है तो 1500/-रु, विदाउट हेलमेट का 1000/-रु का चालान है तथा रोंग पार्किंग का पहली बार में 500/-रु का तथा दुसरी बार में 1500/-रु का तथा उससे अधिक बार 1500/-रु का ही चालान रहे गा। इसके अलाव अन्य सभी यातायात नियमों तोडने वालो के 1348 वाहन चालको के पोस्टल चालान काटकर जुर्माना किया गया है। जिसमें पोस्टल के 994 वाहन चालको के तथा 354 ई- चालान काटे गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है यह अभियान जारी रहेगा.

फरीदाबाद: नाबालिग छात्र दक्ष का मर्डर मामलें में 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

daksh-murder-in-faridabad-nit-2

लगभग 8-9 दिन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे 15 वर्षीय छात्र दक्ष मेंदीरत्ता की कल मौत हो गई, 28 सितंबर रात को NIT-2 में विद्या निकेतन स्कूल के पास 10-12 लड़कों द्वारा बैट, लाठी, डंडों से दक्ष पर हमला किया गया था, गंभीर हालत में दक्ष को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, कल उसकी मौत हो गई, नाबालिग दक्ष की मृत्यु के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने तीन नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि दक्ष के पिता की शिकायत पर 29 सितंबर को थाना कोतवाली में 10 /12 लड़कों के खिलाफ संगीन धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था, डॉक्टर की राय के बाद केस में आरोपियों के खिलाफ 30.09.23 को धारा 307 जोड़ी गई थी।, बैट, लाठी, डंडों से मारी गई चोटों के कारण ईलाज के दौरान 7 अक्टुबर को दक्ष की मृत्यु होने पर धारा 302 लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूल के बच्चों में आपस में उठने बैठने को लेकर विवाद हुआ था, मृतक लड़का एनआईटी- 2 में वारदात वाले दिन ट्यूशन पढ़ने आया था, मृतक और आरोपी विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ते थे.

गिरफ्तार आरोपियों में मधुकर जवाहर कॉलोनी , शिवम और सरवन गांव सारण के रहने वाले हैं।

काबू किए गए नाबालिग लड़के भी सारन /गांव के आसपास के ही रहने वाले हैं।            

पिता विपिन मेन्हदीरता निवासी जवाहर कलोनी  कि शिकायत पर अभियोग न० - 532 दिनाक 29.09.23 धारा 147,148, 149, 323, 506, IPC  थाना कोतवाली में दर्ज किया गया था 

1. श्रवन निवासी गाँव सारन थाना सारन फरीदाबाद बा उम्र 18 साल 

गिरफ्तार तिथि -30.09.23 दिनांक 01.10.23 को पेश अदलत किया एक दिन हिरासत पुलिस रिमांड प्राप्त किया दिनांक 02.10.23 को पेश अदालत कर जेल नीमका भेजा गया।

2.  शिवम निवासी गाँव सारन फरीदाबाद  20 साल को दिनांक 02.10.23  गिरफ्तार कर अदालत मे पेश कर 3,10 को जेल नीमका भेजा गया।

3. मधुकर निवासी जवाहर कालोनी थाना सारन 18 साल को दिनांक 02.10.23  गिरफ्तार किया  दिनांक 03.10.23 अदालत मे पेश कर जेल नीमका भेजा गया।

विधिविरुद्ध बालक :

 एक नाबालिग-दिनांक 04.10.23 को मातापिता के सामने शामिल तफ्तीश किया गया जो बाल सुधार गृह अभिरक्षा में है 

दुसरे नाबालिग को -दिनांक 04.10.23 को माता पिता के सामने शामिल तफ्तीश किया गया जो बाल सुधार   

गृह अभिरक्षा में है 

 तीसरे नाबालिग को -दिनांक 04.10.23 को मातापिता के सामने शामिल तफ्तीश कर 5.10.2023  बाल सुधार गृह अभिरक्षा में भेजा गया ।

मृतक दक्ष का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले किया गया है। दाह संस्कार कर दिया गया है । कल परिजन और अन्य लोगों ने प्रदर्शन कर उन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस से डिमांड की थी। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

बल्लभगढ़: OYO होटल में पहुंची पुलिस, जाने क्यों?

ballabhgarh-police-checking-oyo-hotel

फरीदाबाद- 6 अक्टूबर, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा महत्वपूर्ण स्थान, मॉल ,होटल बैंक और धर्मशाला, ओयो इत्यादि को चेक करने दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ़ प्रभारी ने और उनकी टीम एरिया में आने वाले ओयो होटलों को चेक किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज सर्च अभियान के तहत थाना शहर बल्लबगढ के प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश कुमार और पुलिस चौकी सेक्टर-3 इंचार्ज की टीम ने चौकी के एरिया में आने वाले ओयो को चेक किया और सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया और हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही पुलिस को उसके बारे में सूचित करें ताथ ओयो में के एरिया में निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए गए। इसके साथ साथ आने जाने वालो की आईडी के साथ एंट्री होनी चाहिए और रजिस्टर तारीख वाइज मेंटेन होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी के होटल में रुकने नही दिया जाए। बाहरी, अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचित करे।

फरीदाबाद में पटाखों के निर्माण, बिक्री और फोड़ने पर लगा प्रतिबंध, DC ने जारी किए आदेश

firecracker-ban-in-faridabad

फरीदाबाद, 06 अक्तूबर। जिलाधीश विक्रम सिंह ने ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, फोड़ने और उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। जिला की सीमा के भीतर आतिशबाजी में बेरियम लवण पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। क्योंकि इससे भारी वायु/ध्वनि प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट की समस्या होती है।

इसलिए, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुझाव पर सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में विक्रम सिंह, (आईएएस), जिला मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 144 के आधार पर शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1973, विस्फोटक अधिनियम, 1884 और विस्फोटक मैग नियम और जिला मजिस्ट्रेट, के रूप में अन्य सक्षम शक्तियां इसके द्वारा संयुक्त पटाखों की लारिस की श्रृंखला के पटाखे और केवल ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, फोड़ने और उपयोग पर रोक लगाई हैं।

रोक कब तक रहेगी जारी:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि यह रोक 01-11-2023 से 31-01-2024 की अवधि के लिए, जिला की सीमा के भीतर पटाखों के अलावा आतिशबाजी में बेरियम लवण पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि इससे भारी वायु/ध्वनि प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट की समस्या होती है। ।

ग्रीन पटाखों की छूट इस प्रकार होगी-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि दिवाली के दिन या गुरु पर्व आदि जैसे किसी अन्य त्योहार पर, जब ऐसी आतिशबाजी आम तौर पर होती है, तो यह रात 08:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात यानी 12:00 बजे रात से सुबह 11:55 बजे तक भी ऐसी आतिशबाजी शुरू हो जाती है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि सहित कोई भी ई-कॉमर्स वेबसाइट किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर को स्वीकार नहीं करेगी और जिला में ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित नहीं करेगी।

जिलाधीश ने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश 2021 एवं एनजीटी के ऑर्डर का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।

इन अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने इसके अलावा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फरीदाबाद/बल्लभगढ़ को निर्देश दिया जाता है कि वे नियमित रूप से हवा की गुणवत्ता की निगरानी करें और माननीय शीर्ष न्यायालय और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों के अनुसार संबंधित वेबसाइटों पर डेटा अपलोड करें। सभी विभागों/बोर्डों/निगमों/व्यक्तियों को इसके लिए पूर्ण सहयोग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

वहीं पुलिस आयुक्त विभाग, आयुक्त नगर निगम, फ़रीदाबाद के सभी उपमंडल मजिस्ट्रेट, सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदार/बीडीपीओ, डीएसपी, ई.ओ./सचिव, सभी पुलिस स्टेशनों के एस.एच.ओ., अग्निशमन अधिकारी और अन्य अग्निशमन कार्यालय कर्मचारी इस आदेश को तुरंत  लागू करेंगे। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे इस आदेश को लागू करने के लिए छापेमारी करें और दैनिक आधार पर इसकी रिपोर्ट जिलाधीश के कार्यालय में जमा करें।

उल्लंघना करने पर यह होगी कानूनी कार्रवाई:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि इन आदेश का अनुपालन न करने/उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम, 2008 की प्रासंगिक धारा के अनुसार प्रासंगिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ट्रिब्यूनल ऑन इट्स मोशन बनाम पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और अन्य है, जिसके तहत माननीय राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल/ NGT ने कोविड/ COVID-19 के दौरान सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। एनसीआर और देश के सभी शहरों/कस्बों में महामारी, जहां परिवेशीय वायु गुणवत्ता खराब और उससे ऊपर की श्रेणी में है, उन शहरों/कस्बों में पटाखों के उपयोग को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां हवा की गुणवत्ता मध्यम या केवल ग्रीन पटाखों तक ही सीमित है। वहां भी 2 घंटे से अधिक की अवधि के लिए और केवल किसी निर्दिष्ट त्योहार या अनुमत अवसरों के उत्सव के लिए छूट दी गई है।

इसलिए जरूरी है आदेशों की पालना

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा सर्वोच्च न्यायालय के 2019 और 2021 में जारी निर्देशों को दोहराते हुए कहा कि आतिशबाजी में नाइट्रेट होता है। जबकि, उपरोक्त उल्लिखित आदेश को अस्वीकार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने टिप्पणी की थी कि "इस स्तर पर बेरियम नाइट्रेट के उपयोग की अनुमति केवल इसलिए दी गई है, क्योंकि यह संकेत दिया गया है कि समग्र रूप से इसका फॉर्मूलेशन 30 प्रतिशत कम प्रदूषणकारी होगा, वास्तव में यह प्रतिगामी होगा।

जनहित में ग्रीन क्रैकर्स को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों (सीरीज क्रैकर्स या लारिस) और सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई गई है।

क्यों जरूरी है प्रतिबंध लगाना:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि सर्दियों के दौरान, विशेष रूप से अक्टूबर से जनवरी के महीनों में बढ़ता प्रदूषण, एक गंभीर स्वास्थ्य चिंता का विषय है, विशेष रूप से पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे पार्टिकुलेट मैटर्स (पीएम) के उच्च स्तर के संबंध में, जो राष्ट्रीय परिवेश वायु गुणवत्ता मानकों (एनएए क्यूएस) मानकों से अधिक है। वहीं, वायु प्रदूषण से संबंधित कई विशेषज्ञों की टिप्पणियां और अन्य रिपोर्ट आई हैं। उन्होंने संकेत दिया कि इस समय अवधि के दौरान, हरियाणा राज्य में वायु प्रदूषण अपने चरम पर है।यह भी देखा गया है कि सर्दियों के महीनों के दौरान होने वाली विभिन्न घटनाओं से हरियाणा राज्य में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जबकि, यह एक अच्छी तरह से स्थापित वैज्ञानिक तथ्य है कि उच्च वायु प्रदूषण गंभीर पर्यावरणीय जोखिम पैदा करता है और लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। विशेष रूप से आबादी के कमजोर वर्गों जैसे बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही श्वसन संबंधी बीमारियों वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करती है। वहीं हृदय रोग आदि भी इसमें शामिल हैं।  

बता दें कि विभिन्न आयोजनों के बीच, दिवाली और अन्य त्योहारों जैसे गुरुपर्व, क्रिसमस, नए साल की पूर्व संध्या आदि के दौरान पटाखे फोड़ने से होने वाला उत्सर्जन न केवल हवा में धातु के कण, खतरनाक विषाक्त पदार्थ, हानिकारक रसायन और हानिकारक गैसें छोड़ता है, बल्कि हवा में कणों को भी बढ़ाता है (परिवेशी वायु में PM2.5 और PM10) की सांद्रता पूरे हरियाणा में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि में योगदान करती है। जबकि, पटाखे फोड़ने और वायु प्रदूषण बढ़ाने का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय के साथ-साथ राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा बार-बार उठाया गया है।

मंझावली गांव में किसान के मर्डर के दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: रेनू भाटिया

kisan-murder-in-manjhawali-gaon-renu-bhatia-meet-victims

मंझावली में हुए मर्डर और महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया

उपचाराधीन पीड़ित परिवार को दिया उचित न्याय दिलवाने का आश्वासन

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रेनू भाटिया ने आज बुधवार दोपहर बाद बल्लभगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती गांव मंझावली के पीड़ित किसान परिवार की से मुलाकात की। इस दाैरान उन्हाेंने मंझावली में किसान परिवार के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार काे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस केस के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियो को पीड़ित परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने को कहा और साथ ही प्रशासन द्वारा फ्री आफ कास्ट पीड़ित परिवार का ईलाज करने को कहा गया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस घटना को अपने संज्ञान में ले लिया है। इसके चलते केस में लापरवाही होने की कोई गुंजाइश नहीं है और मुकदमे की सुनवाई जल्द से जल्द कराकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहाकि सभ्य समाज में ऐसी घटना बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर गांव का कोई व्यक्ति छोटी बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार करता हैतो उसको गांव से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार की बच्चियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगी। परिवार के लिए जो न्यायिक मदद होगी महिला आयोग द्वारा वो बिल्कुल की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पीड़ित परिवार को उचित न्याय जल्द से जल्द दिलवाएगा।