Followers

फरीदाबाद: प्रदूषण रोकने के लिए DC ने उठाया बड़ा कदम, पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

fire-cracker-ban-in-faridabad


फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: जिलाधीश विक्रम सिंह ने सीएक्यूएम द्वारा जिला फरीदाबाद में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी के प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए व पटाखें जलाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए फरीदाबाद जिला में पटाखों के भंडारण, बिक्री व इस्तेमाल (ग्रीन पटाखों को छोड़कर) पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि ई- कॉमर्स कंपनियां पटाखों के किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर को स्वीकार नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जिला में पटाखों के उत्पादन, भण्डारण तथा बिक्री को लेकर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884  के तहत जारी किए हैं। जिलाधीश द्वारा जारी आदेश में नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी एसडीएम, थाना प्रभारी, नगर परिषद के अधिकारीगण, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा तहसीलदार अपने-अपने कार्यक्षेत्र में एक-दूसरे से तालमेल करके इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाएंगे। आदेशों को लागू करने वाले सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन की पालना रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में नियमित रूप से भेजेंगे।

जारी आदेशों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है कि वे नियमित रूप से वायु की गुणवत्ता पर निगरानी रखेंगे।

सर्वोच्च न्यायालय की हिदायतों के अनुसार जिला में कम प्रदूषण फैलाने वाले ग्रीन पटाखे ही लाइसेंस प्राप्त व्यापारियों के माध्यम से बेचे जा सकते हैं। अन्य पटाखों तथा लडिय़ों के उत्पादन, बिक्री तथा प्रयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि इससे बहुत ज्यादा वायु तथा ध्वनि प्रदूषण होता है और ठोस कचरा संबंधी समस्याएं भी होती हैं। ये पटाखें भी केवल दीपावली पर्व के दिन रात 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक व क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर भी निर्धारित समयावधि रात 11:55 से सुबह 12:30 बजे तक ही चलाने की अनुमति होगी।

जिलाधीश विक्रम सिंह के इन आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दण्ड प्रक्रिया अधिनियम तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही करके दण्डित किया जाएगा। यह आदेश जिला में 22 अक्टूबर, 2024 से लागू होकर 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेंगे।

बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा और तिगांव में रोहित नागर की जमानत जब्त

rohit-nagar-and-parag-sharma-deposit-lost


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब रही, वहीँ हरियाणा में 10 साल बाद सत्ता में वापसी का सपना संजोये बैठी कांग्रेस को करारा झटका लगा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तक चुनाव हार गए, वहीँ फरीदाबाद लोकसभा की दो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. 

बल्लभगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा की जमानत जब्त हो गई, पराग को सिर्फ 8674 वोट मिले और उनसे आगे दो निर्दलीय प्रत्याशी शारदा राठौर और राव रामकुमार थे, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा 17730 वोटों से जीत दर्ज करके लगातार तीसरी बार विधायक बने. 

इसी तरह तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर की जमानत जब्त हो गई, रोहित नागर को 21656 वोट मिले और तीसरे स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार ललित नागर थे जिन्हें 56828 वोट मिले, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर 37401 वोटों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार विधायक बने. 

आपको बता दें कि जब बल्लभगढ़ से पराग शर्मा और तिगांव से रोहित नागर को विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट मिली थी तबसे ही शहर में चर्चा थी कि कांग्रेस ने बहुत हल्के प्रत्याशी उतारे हैं शायद ही ये दोनों उम्मीदवार अपनी जमानत बचा पाएं, और हुआ भी ठीक वैसे, दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, इन दोनों से ज्यादा वोट तो कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़े निर्दलीयों को मिली, चाहे वह तिगांव से ललित नागर हो या बल्लभगढ़ से शारदा राठौर हों. 

फरीदाबाद में AAP का सूपड़ा साफ़, 5 सीटों पर चुनाव लड़ी, सभी सीट पर जमानत जब्त

aap-deposit-lost-on-5-seat


हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने में कामयाब रही, वहीँ इस चुनाव में आम आदमी पार्टी का बहुत बुराहाल हुआ है, AAP ने फरीदाबाद लोकसभा की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे और सबकी जमानत जब्त हो गई. 

पलवल में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने 33605 वोटों से जीत हासिल की वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंदर सिंह छठे स्थान पर थे उन्हें सिर्फ 632 वोट मिलें। 

तिगांव में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर 37401 वोटों से जीतकर लगातार दूसरी बार विधायक बने वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आभाष चंदेला पांचवे स्थान पर थे उन्हें 5669 वोट मिले। 

बल्लभगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा 17730 वोटों से जीतकर लगातार तीसरी बार विधायक बने वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रविंद्र फौजदार पांचवे स्थान पर रहे और उन्हें 6634 वोट मिले। 

बड़खल में भाजपा प्रत्याशी धनेश अदलखा  6181 वोटों से चुनाव जीते वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओपी वर्मा चौथे स्थान पर रहे और इन्हें 1681 वोट मिले। 

NIT-86 से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना 33217 वोटों से चुनाव जीते वहीँ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रवि डागर पांचवे स्थान पर रहे और उन्हें सिर्फ 1415 वोट मिले। 

होडल, हथीन और पृथला में आम आदमी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था जबकि फरीदाबाद 89 विधानसभा में AAP ने प्रवेश मेहता को टिकट दिया था लेकिन चुनाव के दौरान ही उन्होंने अपनी हार मान ली थी और भाजपा का दामन थाम दिया था, बल्लभगढ में AAP प्रत्याशी रविंद्र फौजदार के लिए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविन्द केजरीवाल रोड शो भी करने आये थे इसके बावजूद रविंद्र फौजदार अपनी जमानत नहीं बचा सके. 

फरीदाबाद में कुल 113 राउंड में होगी मतगणना, सबसे अधिक NIT-बड़खल में होगी 21 राउंड

haryana-vidhansabha-election-counting-in-faridabad


फरीदाबाद, 07 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 85-पृथला विस क्षेत्र के 229 बूथ के लिए सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन के हाल में 14 टेबल पर 16 राउंड में मतगणना होगी। इसी तरह 86-एनआईटी विस क्षेत्र के 288 बूथ के लिए एनआईटी-2 लखानी धर्मशाला के हाल में 14 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना, 87- बड़खल विस क्षेत्र के 283 बूथ के लिए एनआईटी-01 स्थित खान दौलतराम धर्मशाला के हाल में 14 टेबल पर 21 राउंड में मतगणना, 88-बल्लभगढ़ विस क्षेत्र के 256 बूथ के लिए बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय के हाल में 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना, 89- फरीदाबाद विस क्षेत्र के 249 बूथों के लिए फरीदाबाद सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम के हाल में 14 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना और 90- तिगांव विस क्षेत्र के 345 बूथ के लिए सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन धर्मशाला के हाल में 20 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जिला के सभी छह विधानसभाओं के 1650 बूथ के लिए निर्धारित छह स्थानों पर कुल 90 टेबल पर 113 राउंड में मतगणना होगी।

मतगणना केंद्र के अंदर मोबाईल सहित 8 चीजें रहेंगी प्रतिबंधित, फरीदाबाद पुलिस ने दी जानकारी

mobile-and-camera-ban-in-counting-center-in-faridabad


फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के उपरांत 8 अक्टूबर को परिणाम आना है जिसके लिए हरियाणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतो की गिनती होनी है। गिनती के इसी क्रम में जिला फरीदाबाद में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए हुए है।  

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS द्वारा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला फरीदाबाद की पृथला 85 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद, एन आई टी-86 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर 2, बडकल-87 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एन आई टी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-88 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद-89 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव-90 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना सुनिश्चित किया गया है। 

प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिस उपायुक्त को संपूर्ण सुरक्षा एवं समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही एक सहायक पुलिस आयुक्त को पर्यवेक्षण अधिकारी व निरीक्षक को सह पर्यवेक्षण अधिकरी नियुक्त किया गया है। मतगणना केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई है जिसमें बाहय लेयर में जिला पुलिस बल, मध्य में सशस्त्र पुलिस बल तथा आंतरिक व थर्ड लेयर में अर्ध सैनिक बल तैनात किए हुए है। सभी थाना व चौकी टीम भी अपने-अपने एरिया में गस्त करती रहेगी। पुलिस सुरक्षा के बीच मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा। 

मतगणना केंन्द्रों पर प्रत्येक स्तर पर सुरक्षाकर्मियो द्वारा आगंतुको की फ्रिस्किंग/चैकिंग की जाएगी। मतगणाना केंन्द्र के अंदर मोबाइल फोन/पैजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र जैसे कैमरा, स्मार्ट वॉच, रिकॉर्डर इत्यादि, धूम्रपान की वस्तुएं, माचिस, लाइटर, ब्लेड, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ या किसी भी प्रकार का हथियार लाना पूर्णतयाः वर्जित है। अतः सभी से अपील है कि मतगणना के दौरान मतगणना केंन्द्रों पर उपरोक्त वस्तुएं साथ ना लेकर आए।  

आमजन से अनुरोध है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट न डालें। फरीदाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार भ्रामक पोस्ट डालकर आमजन को भ्रमित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद: 3 लेयर की सुरक्षा में है EVM, जानिए किस विधानसभा की मतगणना कहाँ होगी

evm-security-in-strong-room


फरीदाबाद, 06 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान प्रक्रिया शांतिप्रिय ढंग से संपन्न होने के उपरांत जिला की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार, 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने रविवार को फरीदाबाद जिला के विधानसभा क्षेत्रों में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और साथ ही मतगणना प्रक्रिया के लिए किए जा रहे प्रबंधों को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी विक्रम सिंह ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय परिसर में बने स्ट्रांग रूम सहित अन्य विस के स्ट्रांग रूम में किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षात्मक दायरे के साथ रखा गया है। उन्होंने कहा कि तीन लेयर की सुरक्षा में ईवीएम मशीनों की मॉनिटरिंग सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की बाहरी लेयर सहित हर स्तर पर सीसीटीवी इंस्टाल किए गए हैं और संपूर्ण रिकार्डिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों अथवा उनके चुनाव एजेंट के लिए बैठने की भी व्यवस्था की गई है और सभी संबंधित प्रत्याशी अथवा चुनाव एजेंट मुख्य गेट पर लगी स्क्रीन पर लगी एलईडी पर सीसीटीवी के माध्यम से हो रही मॉनिटरिंग व्यवस्था को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीन लेयर की सुरक्षा में स्ट्रांग रूम की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उक्त क्षेत्रों में आने वाले चुनाव एजेंट व प्रत्याशी सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति को भी रिकार्ड में लिया जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को मतदान उपरांत सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित सामान्य पर्यवेक्षकों व संबंधित आरओ के साथ ही प्रत्याशी व चुनाव एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील किया गया था।

जिला में छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनें है छह मतगणना केंद्र बनाए गए :

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के साथ ही छह विधानसभा क्षेत्र पृथला, एनआईटी, बडख़ल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व तिगांव में अब मतगणना प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। फरीदाबाद विस क्षेत्र की मतगणना डीएवी स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद, बल्लभगढ़ विस क्षेत्र की मतगणना श्रीमती सुषमा स्वराज कॉलेज बल्लभगढ़, बडख़ल विस क्षेत्र की मतगणना दौलत राम धर्मशाला फरीदाबाद, एनआईटी विस क्षेत्र की मतगणना लखानी धर्मशाला फरीदाबाद, पृथला विस क्षेत्र की मतगणना पंजाबी भवन और तिगांव विस क्षेत्र की मतगणना गुर्जर भवन में होगी।

मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में हुई फायरिंग, भाजपा कार्यकर्ता को मारी गई गोली

firing-in-faridabad


हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज मतदान सम्पन्न हो गया, मतदान खत्म होते ही फरीदाबाद में फायरिंग की घटना सामने आई है, एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है, सेक्टर-16 में स्थित मरेंगों एशिया हॉस्पिटल में ईलाज जारी है. मीडिया से बात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी सचिन ठाकुर ने मामले की पूरी जानकारी दी. 

भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जिसको गोली मारी गई है उसका नाम रजनीश सिंह है और वह भारत कॉलोनी का निवासी है तथा भाजपा कार्यकर्ता है, उन्होंने कहा, रजनीश सुबह से ही फरीदाबाद 89 विधासनभा के भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के लिए बूथ पर मेहनत कर रहा था, दोपहर 4 बजे कांग्रेस समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ता रजनीश सिंह के बीच बहस हो गई लेकिन मौके पर पुलिस पहुँच गई और मामलें को खत्म करवा दिया। 

सचिन ठाकुर ने कहा, जब रजनीश जा रहा था तो बाइक पर सवार होकर दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आये और रजनीश पर गोली चला दी, उन्होंने जानकारी दी है कि रजनीश के पीठ पर गोली लगी है और मरेंगो एशिया हॉस्पिटल में उसका ईलाज चल रहा है, मौके पर भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल भी पहुंचे हुए हैं, नीचे देखें वीडियो। 


शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए फरीदाबाद पुलिस मुस्तैद, अर्धसैनिक बल और 5000 पुलिसकर्मी तैनात

haryana-vidhansabha-election-faridabad-police-alert


फरीदाबाद: बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने अपनी पूर्ण तैयारिया कर ली है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्ध सैनिक बल की 11 कम्पनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आने वाली 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए जिला फरीदाबाद के मतदाता मतदान करेंगे। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्ध सैनिक बल की 11 कम्पनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी व IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है। मतदान के दिन 82 पट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में पट्रोलिंग करेगी, साथ ही पुलिस आयुक्त व तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों के साथ एक/एक प्लाटून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। जिला फरीदाबाद में कुल 136 Vulnerable तथा Critical मतदान केन्द्र है जहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों को स्थानिय पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है। फरीदाबाद जिला में 1650 मतदान केन्द्र है, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 2 पुलिसकर्मियों को मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त पद के अधिकारी को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी व संबंधित पट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौका पर पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त अवैध शराब व नगदी के आवागमन की रोक के लिए 54 FST एव 51 SST टीमें लगातार जिला फरीदाबाद में पट्रोलिंग करेगी।

पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल, IPS की आमजन से अपील है कि 5 अक्टूबर को मतदान के दिन शांति पूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करे, किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बाधित ना करें तथा शांतिपूर्वक मतदान करके इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाए।

पुलिस आयुक्त का मतदाताओं के लिए संदेश है कि वे निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, फरीदाबाद पुलिस द्वारा मतदाताओं और फरीदाबाद के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों के लिए फरीदाबाद पुलिस की चेतावनी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बाधित न करें और ना ही सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत बारे तुरंत डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2227200 व 9999150000 पर सूचना दें, फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

विधानसभा चुनाव: फरीदाबाद में कल होगा मतदान, सभी फैक्ट्रियों और स्कूलों में रहेगी छुट्टी

haryana-vidhansabha-election-5-october


फरीदाबाद, 04 अक्टूबर: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार, 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयों, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। साथ ही हरियाणा प्रदेश की सीमा से लगते दिल्ली व यूपी राज्य में काम करने वाले हरियाणा के मतदाताओं का भी पेड हॉलिडे रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 (संशोधित 8/1996) के सेक्शन 135बी के तहत सभी फैक्ट्रियों, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन जिला की सीमा से लगते दिल्ली में स्थित उद्योगों को भी वहां कार्यरत जिला फरीदाबाद के कर्मचारियों, जिनका जिला की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं, को भी सह वेतन अवकाश देने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से सभी औद्योगिक संस्थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

छंटनी व नामांकन वापसी के बाद फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभा सीट से 64 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

haryana-vidhansabha-election-news-update


फरीदाबाद, 16 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि विधानसभा के आम चुनावों के तहत 07 निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनावी मैदान में 85 -पृथला विधान सभा से 13, 86-एनआईटी विधान सभा से 13, 87- बड़खल विधान सभा से 09, 88- बल्लभगढ़ विधान सभा से 08, 89- फरीदाबाद विधान सभा से 08 और 90- तिगांव विधानसभा से 13 उम्मीदवार, कुल मिलाकर सभी छह विधानसभाओं से अब कुल 64 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। जिन्हें आज भारत निर्वाचन आयोग से स्वीकृत चुनाव चिन्ह आवंटन किए गए है।

जिसमें 85- पृथला विधान सभा से दो निर्दलीय प्रत्याशी ने नीतू मान और राजेश कुमार ने नामंकम वापस लिया और 13 प्रतियाशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में आम आदमी पार्टी से कौशल शर्मा को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रघुवीर सिंह तेवतिया को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से टेकचंद शर्मा को कमल तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न : आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से गिर्राज जाटोला को केतली, समता पार्टी से मुकेश को बैटरी टॉर्च और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेंदर कुमार को ऑटो रिक्शा, नयन पाल रावत को कैंची, बिजेंद्र सिंह एडवोकेट को कांच का गिलास, समय सिंह को गैस सिलेण्डर, दीपक डागर को बल्ला, अबदुत नाथ को सेब, राहुल को ब्लैक बोर्ड का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी प्रकार 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा से दो निर्दलीय प्रत्याशी मनवीर भड़ाना और रजत भड़ाना ने नामंकन वापस लिया और प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल लोकदल से नागेन्द्र भड़ाना को चश्मा, जननायक जनता पार्टी से हाजी करामत अली को चाबी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से नीरज शर्मा को हाथ, आम आदमी पार्टी से रवि डागर को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से  सतीश कुमार फागना को कमल और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न  : पोलिटिकल टीम इंडिया से धीरज कुमार को बैट्समैन, अखिल भारतीय किसान मजदूर पार्टी से मनीष को बैटरी टॉर्च, राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी से राम प्रताप गौड़ को नारियल फार्म, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से विनोद सिंह को खाट तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेंदर कुमार को गैस सिलिंडर, रविंद्र गुप्ता को छड़ी, राजकुमार  को   प्रेशर कुकर और रंजोत को क्युब का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।  

87- बड़खल विधान सभा किसी भी प्रत्याशी ने नामंकन वापस लिया और 09 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में जननायक जनता पार्टी से परविंदर सिंह को चाबी, आम आदमी पार्टी ओम प्रकाश वर्मा को झाड़ू, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश अदलखा को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विजय प्रताप को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से मनोज चौधरी को हाथी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न  : भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमल बाली को बाँसुरी, बुलंद भारत पार्टी से प्रेमचंद गौड़ को गैस सिलिंडर तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बलकीर अख्तर को सेब, आबिद खान को टूयूब लाइट का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी तरह 88- बल्लभगढ़ विधान सभा से विधान सभा से दो निर्दलीय प्रत्याशी दीपक यादव और नवीन शर्मा ने नामंकन वापस लिया और 08 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से पराग शर्मा को हाथ , भारतीय जनता पार्टी से मूलचंद शर्मा को कमल, आम आदमी पार्टी से रविंद्र फौजदार को झाड़ू, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न  : अखिल भारतीय किसान मजदुर पार्टी से अतुल बैटरी टॉर्च तथा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वंदना सिंह को रूम कूलर, अधिवक्ता ब्रह्मा प्रकाश को नागरिक, शारदा राठौर को गैस सिलेण्डर, राव राम कुमार को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

इसी प्रकार 89- फरीदाबाद विधान सभा से विधान सभा से आजाद समाज पार्टी से निशा वाल्मीकि ने नामंकन वापस लिया और 08 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंडियन नेशनल लोकदल से नरेंद्र पाल सिंह बघेल को चश्मा, आम आदमी पार्टी से प्रवेश मेहता को झाड़ू, इंडियन नेशनल कांग्रेस से लखन सिंगला को हाथ, भारतीय जनता पार्टी से विपुल गोयल को कमल और  निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आदर्श बाल्याण को कंप्यूटर, मनोज दुरेजा को एयर कंडीशनर, राकेश कपिल डागर को वाटर टेंक, विजय कृष्ण को केतली नामांकन पत्र सही पाए जाने पर मंजूर हुआ है।

इसी प्रकार इसी प्रकार 90- तिगांव विधान सभा से किसी भी प्रत्याशी ने नामंकन वापस लिया और 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में आम आदमी पार्टी  से आभास चन्देला को झाड़ू, जननायक जनता पार्टी से टीका राम को चाबी, भारतीय जनता पार्टी से राजेश नागर को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रोहित नागर को हाथ, बहुजन समाज पार्टी से लाल चंद शर्मा को हाथी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से भिन्न : अखिल भारतीय मानवतावदी पार्टी से राम बहादुर को हेलमेट, किसान संघर्ष मजदुर पार्टी से शिव नारायण दुबे को गन्ना किसान, समता पार्टी से सोमेश्वर सिंह बैटरी टॉर्च और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज शर्मा को गैस सिलिंडर, ललित नागर को नारियल फार्म, पंडित सुबाष चंद दुबे गोरखपुरी को ऑटो रिक्शा, ललित नागर को हाथ गाड़ी, संदीप मेहता को रोड रोलर का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।

चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी आरओ ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आचार संहिता के पालन हेतु बैठक कर निर्देश दिए।

16 तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन, जानिए फरीदाबाद में किस विधानसभा में कितने नामांकन हुए

haryana-vidhansabha-election-nomination-news


हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1561 प्रत्याशियों ने 1747 नामांकन पत्र भरे, जिनकी समीक्षा की गई है। सोमवार 16 सितम्बर तक नामांकन वापिस लिए जा सकते है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मतदान 5 अक्टूबर तथा मतगणना 8 अक्टूबर, 2024 को होगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जाऐंगे। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 1561 उम्मीदवारों ने 1747 नामांकन पत्र भरे हैं। इनमें भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हथीन से 13, होडल (आरक्षित) से 18, पलवल से 16, पृथला से 19, फरीदाबाद एनआईटी से 16, बडखल से 15, बल्लभगढ़ से 11, फरीदाबाद से 12 तथा तिगांव से 15 उम्मीवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे है।

उन्होंने ने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है वे उम्मीदवार 16 सितम्बर, 2024 तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उसके बाद प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी। और उसी दिन सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित भी किया जाएगा।

दीपक डागर समेत 14 प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन

deepak-dagar-filed-nomination-from-prithla


फरीदाबाद, 11 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अबदुत नाथ, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दीपक डागर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर समय सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर रघुवीर तेवतिया और कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रेमवती तेवतिया ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष, 88- बल्लभगढ़ विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राम कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष, 89- फरीदाबाद विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आदर्श बाल्याण, भारतीय जनता पार्टी से विपुल गोयल और भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर पल्ल्वी गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए। 

इसी प्रकार 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए समता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर सोमेश्वर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गिर्राज शर्मा, अखिल भारतीय मानवतावदी पार्टी से राम बहादुर, बहुजन समाज पार्टी से लाल चंद शर्मा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज बुधवार को नामांकन के सातवें दिन 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा और 87- बड़खल विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

बीके हॉस्पिटल की 3 नर्सों को DC ने किया नौकरी से बर्खास्त, जानिए पूरा मामला

dc-vikram-yadav-sacked-3-nurses-of-bk-hospital


फरीदाबाद, 10 सितम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह ने सिविल अस्पताल बादशाह खान में कार्यरत तीन नर्सों द्वारा एक महिला की गलत तरीके से डिलीवरी करने के मामले में सिविल सर्जन द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर तीनों नर्सों को नौकरी से टर्मिनेट करने के आदेश दिए है। बता दें कि उपरोक्त अस्पताल में 25 अगस्त को तीनों नर्सों की लापरवाही के चलते एक महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चे की पेट में ही मृत्यु हो गयी थी।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने उक्त घटना के संबंध में परिजनों की शिकायत के आधार पर सिविल सर्जन को संबंधित मामले की उचित जांच करने के निर्देश दिए थे। जिसमें तीनों नर्सो पर आरोप सही पाए गए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन की जांच रिपोर्ट के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में किसी भी स्तर पर अधिकारी अथवा कमर्चारी की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। खासकर स्वास्थ्य से जुड़े संवेदनशील मामलों में इस प्रकार की गैर जिम्मेदारी असहनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई भी अधिकारी/कर्मचारी इस प्रकार के मामलों में दोषी पाया जाता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NIT 86 से नीरज शर्मा सहित अलग-अलग विधानसभा के 6 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

6-candidates-filed-nominations



फरीदाबाद, 10 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नयन पाल रावत और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर टेकचंद शर्मा ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए। 

इसी प्रकार  86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नीरज शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष, 87- बड़खल विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कमल बाली ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष, 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ललित नागर और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पंडित सुभाष चंद्र दुबे गोरखपुरी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष दो फॉर्म सेट जमा कराए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 05 सितम्बर 2024 से 12 सितंबर 2024 तक अवकाश के दिन को छोडक़र सभी छह विधान सभाओं के लिए निर्धारित स्थानों पर, 85-पृथला के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कार्यालय में, 86-एनआइटी के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम, कमरा नंबर 108 में, 87- बड़खल के लिए एनआइटी नंबर-01 बड़खल एसडीएम कार्यालय में, 88-बल्लभगढ़ के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर बल्लभगढ़, एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़, कमरा नंबर- 03 में, 89-फरीदाबाद के नामांकन के लिए सेक्टर-12, लघु सचिवालय, एसडीएम कार्यालय, कमरा नंबर-201 में और 90- तिगांव विधान सभा के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर-410 में प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन दिए जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को नामांकन के छटे दिन 88- बल्लभगढ़ विधान सभा, 89- फरीदाबाद विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

रावल इंस्टीट्यूशंस में हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

grand-kavi-sammelan-was-organized-in-rawal-institutions


ज़खोपुर, सोहना रोड, फ़रीदाबाद में स्थित प्रीमियम उच्च शिक्षा संस्थान, रावल इंस्टीट्यूशंस ने परिसर में एक भव्य कवि सम्मेलन की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित कवियों ने भाग लिया और प्रस्तुति दी। निदेशक डॉ हम्बीर सिंह और डॉ राजेश तिवारी, डीन डॉ भावना स्याल ने कवियों और अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। बेहद लोकप्रिय और प्रसिद्ध हिंदी कवियों में से एक, श्री दिनेश रघुवंशी ने कवि सम्मेलन का संचालन किया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर कई किताबें और कविताएँ लिखी हैं। 

प्रस्तुति देने वाले अन्य कवियों में डॉ. प्रवीण शुक्ल, श्री अनिल अग्रवंशी, श्रीमतिखुशबू शर्मा, श्री सुन्दर कटारिया एवं श्री विनोद पाल थे । कवि सम्मेलन में छात्र, प्रोफेसर, संकाय सदस्य और विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, डॉ. मधु पाराशर, श्रीमती प्रीति एन सिंह, डॉ. सी वी सिंह, श्रीमती राखी वर्मा और श्रीमती हरविंदर कौर, शामिल हुए। हर कवि ने अपनी अनूठी अभिव्यक्ति और शैली से श्रोताओं का दिल जीत लिया। पूरे आयोजन के दौरान भावनाओं का जोरदार प्रदर्शन हुआ क्योंकि एक पल में दर्शक खूब हंस रहे थे और दूसरे पल में उनकी आंखों में आंसू थे। 

दर्शकों ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया क्योंकि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति, छात्र जीवन, लचीलापन, असफलताओं को स्वीकार करना और माता-पिता के बिना शर्त प्यार जैसे विभिन्न विषयों को आसानी से छुआ। प्रशासक श्री अनिल प्रताप ने कवि सम्मेलन को सफल आयोजन बनाने के लिए कवियों, आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने भव्य आयोजन की सभी व्यवस्थाएँ कीं । उन्होंने कहा कि यह कवि सम्मेलन मनोरंजन और जीवन के सबक सीखने का एक आदर्श मिश्रण था।

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले विक्की कुमार को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

palla-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद:07 सितंबर। डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना पल्ला की टीम ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्की कुमार (24) है जो फरीदाबाद के शिव दुर्गा विहार का निवासी है और फिलहाल इस्माइलपुर गांव में रह रहा था। आरोपी पीड़ित लड़की के पिता के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था जिसने मई 2024 से अपने मालिक की 15 वर्षीय लड़की के साथ दोस्ती करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसे प्यार का झांसा देकर 8 अगस्त को घर से भगा ले गया। 

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 8 अगस्त 2024 को पोक्सो एक्ट तथा अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर लड़की और आरोपी का राजस्थान के उदयपुर में होने का पता लगाया और 3 सितंबर को दोनों को उदयपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

फरीदाबाद: NIT-86 सहित 3 विधानसभाओं से चार उम्मीदवारों दाखिल किए नामांकन पत्र

4-candidates-filed-nomination-in-faridabad


फरीदाबाद, 06 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे दिन चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के बाद 05 सितम्बर से शुरू हो गई थी।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 86- एनआईटी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जितेन्दर कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष , 88- बल्लभगढ़ विधानसभा के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मूलचंद शर्मा ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष और 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संदीप कुमार मेहता और समता पार्टी के सोमेश्वर सिंह ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन 85-पृथला विधान सभा, 87- बड़खल विधानसभा, 89-फरीदाबाद विधान सभा में कोई भी नामांकन नहीं आया। किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद:- महिला थाना एनआईटी की टीम ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल (23) है जो आगरा का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के नाथुपुरा में रहता है। 15 जुलाई 2024 को महिला थाने में पोक्सो तथा आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित लड़की की मां ने शिकायत में बताया कि राहुल ने उसकी 17 वर्षीय लड़की के साथ करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। 

आरोपी ने उनकी लड़की को अपने बातों में फसाकर जुलाई 2023 में उसे नाथूपुर के अपने मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। लड़की के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी दूसरे लड़के के साथ तय कर दिया। राहुल ने लड़की की अश्लील वीडियो लड़की के मंगेतर के पास भेज दी। लड़की के परिजनों ने जब आरोपी को समझाने की कोशिश की तो राहुल उस लड़की की अन्य फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने तथा जान से मारने की धमकी देने। 

महिला थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, फरीदाबाद जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

haryana-vidhansabha-election-nomination-started-5-september


फरीदाबाद, 04 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के  मद्देनजर नामांकन का कार्य 05 सितम्बर 2024 को नोटिफिकेशन के साथ ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नामांकन विधानसभा वाइस लिया जाएगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने आज नामांकन कार्यों के लिए की गई तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि नामांकन का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाया जाए। इसके लिए सभी नामांकनों की जांच, सिक्योरिटी राशि सहित सभी कार्यों के लिए अलग-अलग अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय के 100 मीटर के दायरे में पीडब्ल्यूडी द्वारा की जा रही बैरिकेडिंग की जांच कर वहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग के अंदर सिर्फ प्रत्याशी के साथ तीन गाड़िया व पांच व्यक्ति ही अंदर आ सकते है। इसके लिए वह मुख्य गेट का प्रयोग करेंगे। लघु सचिवालय अन्य कार्य से आने वाले आम जनता एटीएम साइट के गेट नंबर दो का प्रयोग करेंगे।

नामांकन के लिए निर्धारित स्थान :-

जिले में छह विधानसभा क्षेत्र, 85-पृथला के लिए नामांकन पत्र सेक्टर-12, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के कार्यालय में, 86-एनआइटी के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की पहली मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम, कमरा नंबर 108 में रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा द्वारा, 87- बड़खल के लिए एनआइटी नंबर-01 बड़खल एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान द्वारा, 88-बल्लभगढ़ के नामांकन उपमंडलीय कार्यालय परिसर बल्लभगढ़, एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़, कमरा नंबर- 03 में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज द्वारा,  89-फरीदाबाद के नामांकन के लिए सेक्टर-12, लघु सचिवालय, एसडीएम कार्यालय, कमरा नंबर-201 में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल द्वारा और 90- तिगांव विधान सभा के नामांकन के लिए लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर-410, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान नामांकन लेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2024 होगी। 13 सितंबर 2024 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 सितंबर 2024 नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख है। मतदान 05 अक्टूबर 2024 को होगा और मतगणना 08 अक्टूबर 2024 को की जाएगी।

बैठक में एडीसी डॉ आनंद शर्मा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिल, एसडीएम बड़खल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार, एचएसवीपी के एस्टेट आफिसर सिद्धार्थ दहिया, बीडीपीओ दीपिका शर्मा मौजूद रही।

फरीदाबाद पुलिस की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में जब्त हुई शराब

faridabad-police-arrested-1-wine-taskar

फरीदाबाद:02 सितंबर। डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सूरजकुंड थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नितिन (24) है जो मेरठ का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के लक्कड़पुर में रह रहा था। 

पुलिस को गुप्त सूत्रों से अनंगपुर के खड़िया खान जंगल के रास्ते शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रबंधक सूरजकुंड द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर पुलिस टीम अनंगपुर जंगल में पहुंची जहां उक्त आरोपी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा जिसके साथ दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर तीन अन्य साथी सवार थे जिन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। स्कूटी और मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति अपने वाहन को वहीं पर छोड़कर मौके का फायदा उठाकर भाग गए वहीं पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को काबू कर लिया। गाड़ी की चेकिंग करने पर उसमें से 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 81 पेटी देशी शराब संतरा, 12 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 7 पेटी बियर की शामिल थी। आरोपी से जब शराब का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकता। 

इसके पश्चात उसके खिलाफ सूरजकुंड थाने में शराब तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि वह आरोपी सोनू, बंटी तथा संजय नाम के व्यक्ति के लिए ड्राइवरी का काम करता है। उक्त तीनों आरोपी शराब तस्करी का काम करते हैं जो गाड़ी चालक के साथ स्कूटी और मोटरसाइकिल पर आए थे लेकिन पुलिस को देखकर भाग गए। नितिन ने बताया कि यह शराब वह अनंगपुर ठेके से लेकर आया था जिसे डिंपल नाम का व्यक्ति चलाता है। आरोपी अनंगपुर से शराब लेकर दिल्ली के संगम विहार बेचने के लिए ले जाते हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा वहीं मामले के चार अन्य आरोपियों सोनू, बंटी, संजय तथा डिंपल की तलाश कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।