Followers

लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम और यूथ प्रमोटर्स एसोसिएशन ने किया सेमिनार का आयोजन, पढ़ें

lawyers-social-Justice-forum-and-youth-promoters-association-organized-seminar


लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष राजेश खटाना एडवोकेट व् युथ प्रमोटर्स एसोसिएशन अद्वितीय राजपूत एडवोकेट के द्वारा फरीदाबाद के होटल मेगपाई में द्वितीय बेंड सेरेमनी व् वकीलों की समाज में भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यकर्म का मंच शांचालन ऍम पी सिंह शिक्षाविद्र्र् ने किया। 

इस बेंड सेरेमनी व सेमिनार  में मुख्यअथिति के रूप में रितु यादव चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट (जज )फरीदाबाद व् शील मधुर मधुर हरियाणा पुलिस  महानिदेशक विजिलेंस (आईपीएस Retd ) और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश चेची ACP हरियाणा पुलिस ,सना तारिक VP मेट्रो हॉस्पिटल ,विकास वर्मा एडवोकेट आन रिकॉर्ड पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट् और विशेष अतिथि के रूप में अशोक जार्ज ,मुकेश राजपूत एडवोकेट ,संदीप सेठी पूर्व अध्यक्ष टैक्स बार ,रंजनं शर्मा एडवोकेट पूर्व चेयरमैन कंस्यूमर फोरुम,सलीम अहमद एडवोकेट हाई कोर्ट चंडीगढ़ राजेश वशिष्ठ  सतेंदर दुग्गल विंग कमांडर ,विपिन अग्गरवाल मौजूद रहे। जज रितु यादव ने कहा कि भारत में न्याय प्रणाली एक मजबूत न्याय प्रणाली का एक अच्छा उदाहरण है, जहाँ लोग जब भी अन्याय का सामना करते हैं, तो वे अदालतों का दरवाजा खटखटा सकते हैं। यहाँ अच्छी तरह से परिभाषित अदालतें और कानून हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि जब भी उनके अधिकारों को खतरा हो, तो पीड़ित उनके पास जाएँ।

शील मधुर ने कहा कि कानूनी पेशे को समय की बदलती मांग के अनुरूप विकसित करके महत्व प्राप्त होता है। पोक्सो कोर्ट, फास्ट ट्रैक कोर्ट, ई कोर्ट और गांव स्तर पर नारी अदालतों का गठन समय की बदलती जरूरतों के साथ न्याय प्रणाली को मजबूत बनाता है। 

राजेश चेची ने कहा कि यह कानूनी पेशा ही है जो सुनिश्चित करता है कि भ्रष्ट लोगों पर कठोर कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए और दूसरे लोग भी भ्रष्ट आचरण से दूर रहें। सभी सम्मानित अतिथियों का प्रीति चंचल ,संदीप खटाना ,बी पी खटाना ,दिनेश  तोमर ,अंजू ,करिश्मा हर्षना ,मोना ,सबनम,इंदिरा कोठारी सुंदर ,महिमा आशीष अरोड़ा , नीतीश ,हैप्पी ,जितेंद्र खटाना ,सरदार देवेंदर सिंह ,में फूल बुक्के दे कर आदर सम्मान किया।

फरीदाबाद: OYO में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-3-rape-accused


फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए महिला थाना एनआईटी की टीम ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल (24) कपिल उर्फ शैंकी(20) तथा सौरभ (24) का नाम शामिल है। इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल है जिसने 17 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 30 जून को एनआईटी थाने में पोक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी अनिल अपने दो साथियों कपिल और सौरभ के साथ मिलकर लड़की को पलवल से फरीदाबाद लाया था जहां अनिल ने ओयो होटल में ले जाकर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

लड़की की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई जिसमें वारदात के मुख्य आरोपी अनिल को 11 जुलाई तथा आरोपी कपिल व सौरभ को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित लड़की पलवल की रहने वाली है जो सेक्टर 7 थाना एरिया में स्थित अपने मामा के यहां रहती थी। आरोपी भी वहीं पास में ही रहते थे जहां करीब 2 साल पहले आरोपी अनिल ने लड़की से दोस्ती कर ली। लड़की के मामा को पता चला तो वह लड़की को पलवल उसके घर छोड़ आया। 27 जून को आरोपी अनिल अपने दोनों दोस्तों के साथ लड़की को लेकर फरीदाबाद आया जहां उसने एनआईटी एरिया में स्थित ओयो होटल में ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

बल्लभगढ़ में ताबड़तोड़ विकास जारी है, पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं: मंत्री मूलचंद शर्मा

ballabhgarh-mla-minister-moolchand-sharma-news


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 26 जुलाई। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को बल्लभगढ़ विधानसभा में बल्लबगढ़ वासियों को करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों की सौगात दी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बल्लबगढ़ विधानसभा के आर्य नगर में 2 करोड़ 50 लाख की लागत से सीवर लाइन डाली जाएगी साथ ही जनता कालोनी में पार्कों का सौंदर्यकरण, दो ट्यूबलों की भी सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि चावला कालोनी और भगतसिंह कालोनी में जल्द ही कंक्रीट की सड़क भी बनेगी। बल्लभगढ़ में सभी विकास कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरे हो जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं को ओर भी बेहतर करने और बल्लभगढ़ को सुंदर शहर बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहा हूं। बल्लभगढ़ में पूर्व की सरकारों में सिर्फ लूट खसोट का काम किया जाता था। विपक्षी सीमेंटेड सड़को पर चलते हैं और कहते है की कोई विकास नहीं हुआ। 2014 से पहले बल्लभगढ़ की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में बाप-बेटा तो दूसरी तरफ मां बेटा को सत्ता में देखने की होड़ लगी रहती है। भाजपा राज में कोई भी आमजन पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक बन सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश कि जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का मन बनाया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते, काम में कोताही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही।

पुलिस कमिश्नर ने किया शहर का दौरा, ठेका व अहाता को लगाई फटकार, जानिए क्यों?

faridabad-police-commissioner-rakesh-kumar-arya


फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने कल शाम फरीदाबाद शहर का दौरा किया। इस दौरान एरिया में स्थित ठेकों व आहातों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार तथा डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह व संबंधित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने नीलम - थाना एनआईटी रोड़ एनआईटी-5, मुल्ला होटल - मस्जिद रोड़ एनआईटी-3, अनाज गोदाम रोड एनआईटी- 2, सेक्टर 22 मुजेसर मार्ग, सेक्टर 25 इंडस्ट्रियल एरिया, ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58, डीलर चौक सेक्टर 62/65, नजदीक आईएमटी चौक, सीही बाईपास पुल के पास, बीपीटीपी पुल के पास, डीपीएस चौक मार्ग पर, अमोलिक चौक के पास, गांव वजीरपुर के पास अमृता हॉस्पिटल रोड़ से होते हुए फरीदाबाद शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले ठेकों और आहातों का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ठेकों और आहातों के बाहर खोखे व् रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण करना पाया गया तथा वाहन भी अव्यवस्थित रूप से खड़े होने पाए गए। ठेकों के बाहर अव्यवस्थित रूप से अंडों और फास्टफूड की रेहड़ियां लगी हुई पाई गई तथा ठेकों के बाहर रोड पर गाड़ी खड़ी करने की वजह से जाम की स्थिति पाई गई जिससे यातायात में बाधा हो रही थी और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

पुलिस आयुक्त ने ठेका संचालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि ठेके के लिए निर्धारित की गई जगह से बाहर कोई भी खोखा, रेहडी या किसी भी प्रकार का सामान रखकर अतिक्रमण ना किया जाए। ठेका का लाइसेंस डिटेल व् एरिया का विवरण ठेकों के सामने डिस्प्ले होना चाहिए तथा ठेकों और आहातों के बाहर अतिक्रमण को हटाया जाए व् वाहनों को खड़ा करवाने की उचित व्यवस्था की जाए। 

पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त मामले में सभी सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले ठेकों के आस-पास रेहड़ी खोखा लगाकर अतिक्रमण न हो। ठेकों व् आहातो पर वाहनों की अव्यवस्था और जाम की स्थिति ना हो ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस आयुक्त द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ठेकों व् अहातों के बाहर खुलेआम शराब का सेवन ना किया जाए। अगर कोई ठेका व् अहाता संचालक आबकारी नियमों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

फरीदाबाद पुलिस ने डाक कावड़ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

dak-kavad-advisory-by-faridabad-police


फरीदाबाद: डाक कांवड़ यात्रा में सम्मलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.07.2024 से 02.08.2024 (महाशिवरात्रि) तक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हैI इस कांवड़ यात्रा के दौरान जिला फ़रीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ श्रद्धालुओं का आगमन होगा। डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की भागीदारी अति आवश्यक है I कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन और क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए सभी कांवड़ श्रद्धालुओं को निम्नलिखित नियमों का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है I

➢ डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु अपने पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र या अन्य वैध पहचान पत्र रखना सुनिश्चित करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु, यात्रा के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले वाहन के सम्पूर्ण विवरण की सूचना सम्बंधित पुलिस थाना को देना सुनिश्चित करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा एक धार्मिक परंपरा है इसलिए कोई भी कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान नशीले पदार्थ का सेवन ना करें। यात्रा के दौरान लाठी, डंडे, हॉकी इत्यादि रखना पूर्णत: वर्जित रहेगा

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु सुरक्षा के मद्देनजर उपयोग में लाए जाने वाले सिलिंडर इत्यादि की गहनता से जाँच करें

➢ डाक कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु सड़क मार्ग को अवरुद्ध ना करें ताकि आमजन को असुविधा का सामना ना करना पड़े तथा यातायात का सुगम संचालन बना रहे 

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए प्रयोग किया जाने वाला वाहन किसी भी झगडे-फसाद एवं संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त ना हो 

➢ डाक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा प्रयोग किये जाने वाले DJ की आवाज़ धीमी हो ताकि वाहन चालक का यात्रा के दौरान सड़क मार्ग पर ध्यान केन्द्रित रहे एवं चालक अन्य वाहनों की ध्वनि /हॉर्न सुन सके

➢ डाक कांवड़ यात्रा में प्रयोग किये जाने वाले DJ की ऊंचाई वाहन की ऊंचाई से अधिक ना हो 

➢ सभी डाक कांवड़ श्रद्धालु यात्रा के दौरान अपने पास प्राथमिक उपचार चिकित्सा किट , अग्निशामक यंत्र तथा पर्याप्त मात्र में चिकित्सा संबंधी ज़रूरी दवाइयों की उचित व्यवस्था रखें

➢ सभी डाक कांवड़ियों/श्रद्धालुओं को सलाह दी जाती है की आप कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क मार्ग पर एक पंक्ति में चलें ताकि यातायात का संचालन प्रभावित ना हो

➢ किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में 112 या पुलिस कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन 0129-2267201 या नजदीकी पुलिस कर्मचारी को सूचना दें

फरीदाबाद में कल होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, लगभग 800 खिलाडी लेंगे हिस्सा

state-level-sports-will-be-inaugurated-in-faridabad


फरीदाबाद, 25 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि ज़िला फरीदाबाद में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ 2024 का शुभारंभ सेक्टर-12 स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिनांक 26 जुलाई से किया जाएगा। जिसका समापन दिनांक 28 जुलाई को होगा। इस खेल महाकुम्भ के अंतर्गत मेल व फीमेल केटेगरी की ताईकवांडो तथा शूटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। इस खेल महाकुम्भ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 800 खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस सन्दर्भ में जिला कार्यकारी खेल अधिकारी आशा रानी ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम तथा चुनाव मंत्री मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रातः 9 बजे खेल महाकुम्भ का शुभारंभ करेंगे।

जिला कार्यकारी खेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खेल व अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतियोगिता की तैयारियों में कोई कमी न रखें। इसके साथ ही सभी बच्चों के ठहरने, खाने व यातायात की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस व महिला खिलाड़ियों को ठहराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है। साथ ही शौचालयों, कमरों, पेयजल व सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। पुलिस विभाग को निर्देशित कर महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। 

जिला खाद्य एवं औषधी प्रशासक को खान-पान की गुणवत्ता चैक करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग को खिलाड़ियों के ठहराव, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे को सुविधा दी जाएगी और प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं को ध्यान भी रखा जाएगा। सीएमओ को पर्याप्त एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गये हैं जिसमें दवाएं व चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

कुमारी सैलजा ने संसद में उठाया फरीदाबाद की गंदगी का मुद्दा, बोलीं- हर जगह है कचरे का ढ़ेर

smart-city-faridabad-news


पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने संसद में फरीदाबाद की गंदगी का मुद्दा उठाया है, सैलजा ने कहा, फरीदाबाद में हर जगह कचरे के ढ़ेर है, किसी एंगल से स्मार्ट सिटी नहीं लगता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने बुधवार को संसद में बजट पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना समेत तमाम मुद्दों पर घेरा। इसके साथ ही फरीदाबाद की गंदगी का भी मुद्दा उठाया।

कुमारी सैलजा ने संसद में कहा, दो कदम की दूरी पर है फरीदाबाद, उसे स्मार्ट सिटी कहा जाता है, कहाँ से स्मार्ट सिटी है वो, किस हिसाब से स्मार्ट सिटी है, कुमारी सैलजा ने फरीदाबाद को स्लम सिटी और कचरा वाला शहर बताया। 

आपको बता दें कि मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक स्मार्ट सिटी योजना थी, 2015 में मोदी सरकार ने 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया था, इनमें से एक फरीदाबाद भी है, लेकिन फरीदाबाद कितना स्मार्ट बन पाया है, ये तो फरीदाबाद के निवासी ही जानते हैं. 

फरीदाबाद में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हैं, थोड़ी सी बारिश हो जाती है तो पूरा शहर पानी से लबालब हो जाता है, कुछ सड़कों को छोड़ दिया जाय तो अधिकतर सड़कों की भी हालत खराब ही है, सीवर ओवरफ्लो की समस्या तो आम हो गई है.


फरीदाबाद में 26 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, DC विक्रम ने दी जानकारी

rojgar-mela-in-iti-faridabad


फरीदाबाद, 24 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय आईटीआई में रोजगार मेलों व अप्रेंटिस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फ़रीदाबाद में आगामी 26 जुलाई शुक्रवार को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग ले रहे हैं। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है।

आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने बताया है कि इस मांग में उनको अधिकतर आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इत्यादि ट्रेडों के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है। जिन उद्यो गों ने अपनी डिमांड आईटीआई फरीदाबाद को भेजी है, उनमें मुख्यतः बीसीएच इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, रेवा ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, हेक्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फ्रीक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सिदवाल रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, क्राउन क्लोजर प्राइवेट लिमिटेड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, राणे एनएसके स्टीयरिंग, साटा विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, अमर उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्णकार एंटरप्राइजेज, यूनो मिंडा लिमिटेड, न्यू क्राफ्ट ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, ताज फोर्जिंग प्राइवेट लिमिटेड, एवॉन ट्यूब टेक प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं। रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी 26 जुलाई 2024 को आईटीआई फरीदाबाद की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 9:00 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक छात्रों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार दिलवाया जाएगा, और भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

फरीदाबाद: कम्पनी में चोरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने किया गिरफ्तार

crime-branch-border-arrested-security-guard


फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवीण है जो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल संतोष नगर बाईपास, फरीदाबाद में रह रहा था। 

21 जुलाई को सेक्टर 31 थाने में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने कंपनी से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता योगेश ने बताया कि वह मैकेंसी ऑटोमेटिव नामक कंपनी में कार्यरत है जो डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 में स्थित है। उसने बताया कि उसकी कंपनी से लोहे की क्लच प्लेट, RIVIT, RDF सहित करीब 70 हजार का सामान गायब है जिसमें उन्होंने चौकीदार परवीन पर शक जाहिर किया। 

उन्होंने बताया कि प्रवीण कंपनी नहीं आया है और उसका मोबाइल बंद आ रहा है। शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी को संतोष नगर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लोहे के समान के 7 पैकेट RIVIT के बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसमें उसका एक साथी और शामिल है जो कासगंज का रहने वाला है और उसके साथ कमरे पर रहता था। पुलिस द्वारा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उसके साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

फरीदाबाद: सबूत के अभाव में दोषी बचने न पाएं, ADC ने दिए पुलिस को दिए निर्देश

adc-anand-sharma-meeting-with-police


फरीदाबाद, 23 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में चिन्हित अपराध के तहत आने वाले मामलों की जांच पुलिस विभाग पूरी गहनता से कर रिपोर्ट तैयार करें। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा आज मंगलवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में चिन्हित अपराध की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चिन्हित अपराध में कोर्ट में जाने से पहले अच्छी तरह जांच कर सनसनीखेज मामलों की रिपोर्ट बनाएं और उन पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही बारे उन्हें अवगत करवाया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस कमर्शियल, रेप, मर्डर, एमटीपी, पीसी एक्ट करप्शन मामले ये सभी चिन्हित अपराध के तहत आते हैं। ऐसे मामलों में गहनता से जांच कर केस अदालत में पेश किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी कोर्ट में केस की मजबूती न होने के कारण बचकर नहीं निकलना चाहिए। कोर्ट में पेशी से पूर्व साक्ष्यों और तथ्यों की मजबूती सुनिश्चित की जाए।

समीक्षा बैठक में जिला न्यायवादी, पुलिस विभाग व सम्बंधित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

फरीदाबाद: 21 नाके, 11 एम्बूलेंस, 4 फायर बिग्रेड और 4 क्रेन रहेगी कावड़ियों की सेवा में तैनात

kanwad-yatra-news-in-faridabad


फरीदाबाद: कावड़ यात्रा की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने सभी डीसीपी, एसीपी एवं सभी थाना प्रबंधक के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त, यातायात उषा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। तीनों जोन के डीसीपी को अपने-अपने जोन का इंचार्ज नियुक्त किया है। सभी एसीपी और एसएचओ अपने अपने क्षेत्र में ड्यूटी लगाने के जिम्मेवार होंगे। 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से कावड़ लाकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होकर पलवल, मेवात, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग व स्थानीय मार्गो जहां से श्रद्धालुओं का अवागमन होगा उन मार्गों पर पुलिस गश्त बढाई गई है। कांवड़ यात्रा के रास्ते में आने वाले सभी शराब के ठेके/पैट्रोल पम्पों की मैपिंग की जाकर आस-पास के क्षेत्र में भी गस्त  बढाई गई है ताकि यात्रा का ठीक प्रकार से समापन हो सके। ईलाका क्षेत्र में लगने वाले कांवड शिविरों/लंगरो वाले स्थानो पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बल नियुक्त किया गया है। 

सभी थाना प्रबन्धक ईलाका क्षेत्र में रहने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्तियों सूची तैयार कर उन पर निरन्तर निगरानी रखेगे। पैदल महिला कावडिया की सुरक्षा के लिए रास्ते में और कावडिया शिविर में भी विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए और कांवड़ियों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कावडियों के भेष में कुछ पुलिसकर्मियों को तैयार रखा जाएगा। मैसेजिंग ऐप्स की निरंतर और सक्रिय निगरानी के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर में कावड़ यात्रा कि सुरक्षा के लिए 21 नाके लगाए गए हैं जिसमें आगरा कैनाल मार्ग पर नाका दुर्गा बिलडर, सेहतपुर पल्ला पुल, पल्ला पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर 28/29 पुल, खेडीपुल, सैक्टर-17 पुल, सैक्टर-14 पुल, बीपीटीपी पुल, बडौली पुल, सैक्टर-8 पुल, तिगांव पुल, आईएमटी पुल, चन्दावली पुल, सुनपेड़ पुल, जाट चौक, मलेरना चौक, जाजरु चौक, शाहपुरा मोड़, प्याला मोड और सीकरी चौकी के नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर 11 एम्बुलेंस, 4 फायर ब्रिगेड तथा 4 क्रेन अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी।

साथ ही कुडंली गाजियाबाद पलवल रोड़ पर स्पेशल मोबाइल पाट्री गस्त करेगी। कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल मोबाइल पाट्री कालिंदी कुंज से एमसीडी टोल होते हुए आगरा कैनाल के साथ-साथ गश्त करेगी। इसके अतिरिक्त बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड, बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) व अन्य मार्गो पर भी राइडर, पीसीआर एवं एसएचओ मोबाइल गश्त करेंगे। 

कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। महिला कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को यात्रा मार्गों व शिविरों पर सादे कपड़ों में तैनात किया गया है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि आगरा नहर के साथ बने मार्ग का प्रयोग न करे क्योंकि यह रास्ता कावड़ियों के आवागमन के लिए निर्धारित किया गया है। आमजन आने जाने के लिए बाई पास रोड का प्रयोग करे।

बहुत जल्द बल्लभगढ़ में सीवर के गंदे पानी की समस्या दूर की जाएगी: मंत्री मूलचंद शर्मा

sewer-problem-in-ballabhgarh


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 22 जुलाई। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही सहन नहीं होगी। अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में चल रहे सीवरेज की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सफाई विभाग द्वारा सफाई के कार्य जारी रखे जाएंगे ताकि शहर में सीवर का गंदा पानी खड़ा न हो सके।

उन्होंने बताया की जल्द ही शहर से सीवर के गंदे पानी की समस्याओं को दूर किया जायेगा, प्रशासन इस कार्य पर लगा हुआ है। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी गंदे पानी की नालियों व नालों की सफाई की जानी जरूरी है। जल्द से जल्द शहर के सभी गंदे नाले व सीवरेज की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करना सुनिश्चित करें।

फरीदाबाद: स्मैक तस्करी मामलें में CIA ने 2 आरोपियों को पकड़ा, 3 पहले ही पकडे जा चुके हैं

crime-branch-arrested-3-accused


फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में 2 सोर्स आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नसीम उर्फ वसीम तथा रिजवान निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है। 

इस मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी साहिल, वसीम तथा कमल हसन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 जुलाई को सराय एरिया से 22.47 ग्राम स्मैक के साथ साहिल निवासी बरेली को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी वसीम से यह नशा खरीदकर लाया था। पुलिस द्वारा आरोपी वसीम को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि यह नशा वह कमल हसन निवासी बरेली से लाया था। 

आरोपी वसीम की सूचना के आधार पर आरोपी कमल हसन को बरेली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें उसने आरोपी रिजवान तथा नसीम के बारे में बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।

गरीब बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद कर रही हरियाणा सरकार, DC ने दी विस्तार से जानकारी

mukhyamantri-vivah-shagun-yojna


फरीदाबाद, 21 जुलाई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत पात्रता की शर्तें पूरी करने वाले परिवारों की लड़की की शादी के लिए 71 हजार रुपये तक शगुन के रूप में दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक व लड़के की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने वाले परिवार को अपनी बेटी की शादी के छह महीने पूरे होने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करने बाद ही विवाहिता के माता-पिता को योजना का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको कन्या विवाह शगुन योजना के तहत 71,000/- हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा। सभी वर्गों की विधवाओं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है तो उनको इस योजना में 51000/-हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि सभी वर्गों के परिवार (सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग) जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम है, उनको 41,000/- हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। यदि नव विवाहित दम्पति दोनों ही विकलांग हैं तो उन्हें 51,000/- हजार रुपए और नव विवाहित दम्पति में से एक पति/पत्नी विकलांग है तो उसको 41,000/- हजार रुपए की  राशि दी जाती है।

फरीदाबाद: चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

crime-branch-arrested-2-accused


फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पिंटू(29) और रिक्की कुमार(18) का नाम शामिल है आरोपी पिंटू मूल रुप से बिहार तथा रिक्की कुमार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अब दोनों गांव सिही में किराए पर रहते है। दोनों आरोपियो को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सेक्टर-8 सूरदास पार्क एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर व एक LED व एक CD प्लेयर बरामद हुए है।

आरोपी सामान को बेचने के लिए आए थे। आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सामान को सेक्टर-10 के एक घर से चोरी किया था। जिसमें आरोपियो ने 2 लैपटॉप, 2 लैपटॉप चार्जर, LED TV व  CD प्लेयर व पानी की टूटी चोरी की थी। आरोपियो ने पानी की टूटी किसी व्यक्ति को बेच दी थी। दोनों आरोपी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। आरोपियो ने चोरी की वारदात को अपने शौक पूरे करने के लिए किया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

फरीदाबाद: अपनी बेटी समझकर पिता ने किसी और लड़की को मार दिया थप्पड़, फिर जो हुआ सुनकर आप..

murder-in-sanjay-colony-sector-23


फरीदाबाद के संजय कॉलोनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, एक गलतफहमी के चलते सुनील प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की ह्त्या हो गई, ये घटना बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे की है. मृतक सुनील के बेटे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक गलतफहमी के कारण मेरे पिता की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई. मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी बेटी समझकर किसी दूसरी लड़की को थप्पड़ मार दिया था. 

मृतक सुनील प्रसाद के बेटे सक्षम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'रात में घर में थोड़ी बहसबाजी चल रही थी तो मेरे पापा ने मेरी बहन से पानी माँगा। लेकिन पानी देने नहीं आई, उन्होंने सोंचा वो पीछे छत पर बैठी है तो जाकर अपनी बेटी समझकर उन्होंने किसी और लड़की को थप्पड़ मार दिया। हालाँकि उन्हें तुरंत ही गलती का एहसास हुआ और उन्होंने लड़की से व उसके परिवार से तुरंत माफ़ी मांग ली, इसके बावजूद लड़की के परिवार वालों ने उन्हें इतना मारा की मौत हो गई.

मृतक के बेटे ने बताया कि आरोपियों ने पहले जमकर पीटा, फिर छत से ही सीढ़ी पर फेंक दिया, उसके बाद सीढ़ी पर भी जमकर मारा जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई, पीड़ित परिवार ने विकास, अखिलेश, पूजा और गुंजन के खिलाफ मुजेसर थाने में लिखित शिकायत दी है, हालाँकि उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मुकदमें में सिर्फ विकास और अखिलेश का नाम दर्ज किया है, दो आरोपियों का नाम नहीं दर्ज किया है, वहीँ पुलिस ने इस मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि जब मुकदमें में नाम ही नहीं दर्ज किया तो गिरफ़्तारी कैसे करेंगे?

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों के लिए चिन्हित किए 3 रास्ते, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

kanwad-yatra-route-in-faridabad


फरीदाबाद: श्रावण माह में कावड़ यात्रा शुरू हो रही है। कांवड़ियों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा कावड़ यात्रा कावड़ यात्रा के दौरान मार्ग में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा प्रबंधों को लेकर ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नीलकंठ/हरिद्वार से कावड़ लाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर भगवान शिव की आराधना करते हैं। इसी क्रम में हजारों संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर फरीदाबाद से होते हुए पलवल, नूहं, सोहना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी यात्रा के लिए अग्रसर होते हैं। बहुत अधिक संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा की जाने वाली इस यात्रा के दौरान उनके लिए शहर में मार्ग निर्धारित करके उन्हें एक सुगम तथा सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए यातायात पुलिस द्वारा 3 मार्गों चिन्हित किए गए है.

मार्ग न:1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड, मार्ग न 2: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद आउटर बाईपास रोड फरीदाबाद तथा मार्ग न 3: बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से प्रवेश करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग है। मार्ग न. 1 कालिंदी कुंज दिल्ली से एमसीडी टोल से होते हुए आगरा कैनाल के साथ बना रोड मुख्य मार्ग होगा। 

यातायात पुलिस द्वारा उपरोक्त यात्रा मार्गों में आने वाले चौराहो व भीड-भाड़ वाले स्थानों का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण करके सुरक्षा संबंधी जानकारी एकत्रित की जा रही है जिसके अनुसार आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी तथा  स्थान चिन्हित किए जाकर वहां पर व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि कावड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार का अवरोद्ध उत्पन्न ना हो और ना ही किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो।  

बल्लभगढ़ में सफाई व्यवस्था चरमराई तो अधिकारियों पर होगी कार्यवाही: मंत्री मूलचंद शर्मा

minister-moolchand-sharma-news-in-hindi


फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 18 जुलाई। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में नगर निगम प्रशासन और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को कहा कि बल्लभगढ़ में जब से सीवर लाइन डाली है तब से लेकर आज तक इन सीवर लाइन की बेहतर ढंग से सफाई कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीवर जाम न हो इसके लिए सीवर लाइन के अंदर जमा सिल्ट पूरी तरीके से साफ किया जाए ताकि भविष्य के 25 सालों तक लोगों को सीवर जाम की समस्या नहीं आए। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने बल्लभगढ़ में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त लहजे में कहा है कि यदि शहर में साफ सफाई व्यवस्था चरमराई तो उसके लिए भी अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ के मुख्य मोहना रोड, तिगांव रोड और मलेरना रोड की मुख्य सीवर लाइन की सफाई जल्द से जल्द की जाए। इसके लिए जॉइंट टीम बनाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि दोनों विभाग मिलकर बल्लभगढ़ क्षेत्र की सीवर लाइन को बेहतर तरीके से साफ कर सके और लोगों की सीवर ओवरफ्लो की समस्या को दूर कर सके। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों द्वारा मिलकर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम बल्लभगढ़  करण भदोरिया, एफएमडीए से चीफ विशाल बंसल, नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम सहित कार्यकारी अभियंता और एसडीओ व जेई भी मौजूद रहे।

 

फरीदाबाद: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में आए युवक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

city-light-guest-house-in-faridabad-news


फरीदाबाद में कल एक युवक ने अपने सिर में गोली मार ली, ये मामला सेक्टर-24 में स्थित 'सिटी गेस्ट होटल वेदा इन' का है, जानकारी के अनुसार, युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल में आया था और खुद अपने सर में गोली मार ली, घायल अवस्था में युवक को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। 

मुजेसर थाना के SHO दर्पण ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए जानकारी दी कि 'शिवम नाम का लगभग 28 वर्षीय युवक लड़की के साथ होटल में आया था और उसने होटल के अंदर ही अपने सर में गोली मार ली, युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, उन्होंने बताया कि युवक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और 2-3 साल से फरीदाबाद में रह रहा है, वहीँ लड़की पर्वतीया कॉलोनी की रहने वाली है. लड़की से पूछताछ की जा रही है कि आखिर युवक ने गोली क्यों मारी?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर युवक हथियार के साथ होटल में कैसे घुसा? क्या 'होटल वेदा इन' में जांच के लिए मेटल डिटेक्टर नहीं है? अगर नहीं है तो क्यों नहीं है? आज एक युवक हथियार लेकर आया हो सकता है कल को कोई और बड़ा हथियार लेकर घुस सकता है और बड़ी वारदात को अंजाम दे दे? अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस इस लापरवाही के लिए होटल मालिकों के खिलाफ भी कोई एक्शन लेती है या नहीं?

1 मुख्यमंत्री, 2 पूर्व CM, 2 केंद्रीय मंत्री ने किया प्रचार, फिर भी हुई करतार भड़ाना की हार

kartar-bhadana-lost-election-in-manglore


उत्तराखण्ड की मंगलौर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़े करतार सिंह भड़ाना 422 वोटों से चुनाव हार गए, कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बाजी मार ली और करतार भड़ाना को हार का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि करतार भड़ाना फरीदाबाद में रहते हैं और इसी साल उन्होंने भाजपा का दामन थामा और भाजपा ने मंगलौर उपचुनाव में टिकट दे दिया, लेकिन करतार भड़ाना चुनाव जीतने में असफल रहे. काउंटिंग पूरी होने के बाद करतार भड़ाना को 31305 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 31727 वोट मिले, काजी ने 422 वोटों से जीत हासिल की.

13 जून को भाजपा ने मंगलौर विधानसभा से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया, उसके बाद से ही वो ताबड़तोड़ प्रचार करने में जुट गए, करतार भड़ाना के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, 2 पूर्व मुख्यमंत्री, 2 केंद्रीय मंत्री और कई विधायकों व राज्य के मंत्रियों ने जमकर प्रचार किया लेकिन इसके बावजूद भड़ाना जीत नहीं हासिल कर सके.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करतार भड़ाना के समर्थन में ताबड़तोड़ प्रचार किए, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके अलावा आरएलडी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी करतार भड़ाना के समर्थन में रैली को सम्बोधित करने मंगलौर गए थे, फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी करतार भड़ाना के लिए प्रचार किया था मंगलौर में.

काउंटिंग के बाद करतार भड़ाना के समर्थक भी जीत का दावा कर रहे थे, अंततः चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को जीत का सर्टिफिकेट दिया।