Followers

अपने भतीजे से चोरी करवाने वाला बड़खल का मकसूद गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-accused


फरीदाबाद:- बता दे कि थाना SGM नगर में इमरान अहमद वासी सेक्टर 48 फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 20 जून की रात को किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने उसके घर से 25,000/-रू तथा आभूषण चोरी कर लिए। जिस शिकायत पर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मकसुद (42) वासी गांव बडखल फऱीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने नाबालिक भतीजे से चोरी करवाता था और चोरी किये हुए सामान को अपने पास रख लेता। अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

फर्जी रेप केस में फंसाकर 33 लाख की वसूली करने वाला मुकेश नरवत गिरफ्तार

police-arrested-spa-center-owner-mukesh


फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में रेप के झुठे केस में फसाकर वसुली करने के एक मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-17 में धीरज वासी विश्वकर्मा कॉलोनी, प्रहलादपुर नई दिल्ली ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके खिलाफ जुलाई 2023 में एक फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया था। केस वापिस लेने के नाम पर मुकेश नरवत नाम के एक व्यक्ति ने 50 लाख रूपय की डिमांड की। उसने पैसे देने से मना कर दिया और वह जेल चला गया। उसके जेल जाने के बाद मुकेश नरवत ने केस को वापिस लेने के लिए उसके परिवार से 33 लाख रूपये वसूल किये। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकेश नरवत (40) वासी ग्रीन फिल्ड़ कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का सेक्टर-37 में क्राउन मॉल में सपा सेंटर है। इसने प्लान करके शिकायतकर्ता को फिल्म देखने के बहाने से बुलाया और अपने सपा में काम करने वाली लड़की को भी थियेटर में बैठा दिया जिससे लड़की की लोकेशन भी उसके साथ आये। जिसके बाद उसने शिकायतकर्ता को कहा की या तो वह 50 लाख रूपये दे नहीं तो वह उस लडकी से रेप केस लगवा देगा। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने सपा में काम करने वाली लड़की से झुठा रेप केस लगवा दिया। आरोपी पर पहले भी जबरन वसूली का मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया है। 

 

महिला से 30 लाख ठगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-2-accused


फरीदाबाद- बता दें कि NIT फरीदाबाद में रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना NIT में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 16 जून 2025 को उसके पास एक कॉल आया जिस पर उसे बताया की वह मुम्बई क्राईम ब्रांच से इंस्पेक्टर बोल रहा है तथा उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद एक अन्य नंबर से पुलिस ऑफिसर की विडियो कॉल आई और कहा की वह जेट एयरवेज मनी लॉन्ड्रिंग केस मे आरोपी है तथा उसे हॉउस अरेस्ट किया गया है व डिजीटल अरेस्ट के ऑर्डर उसके पास भेज देंगे तथा उसको इस केस में 6 करोड 80 लाख रुपये देने पडेंगे व उसके केस की प्रोसीडिंग्स व्हाट्अप के माध्यम से विडियो कॉल पर ही की जायेगी। जहां पर उसके सीनियर ऑफिसर और जज साहब उससे बात करेंगे और इस बारे में न तो वह किसी को बतायेंगी और न ही घर से बाहर जायेंगी। जिसके बाद उन्होंने उससे केस के निपटारे के लिए 50 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद उसने R.T.G.S के जरिए ठगों द्वारा बताए खाता में 30,20,000 रुपये भेज दिए। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने मुकेश(35) व आंशु(30) वासी बुद्ध विहार फेस-2, रोहिणी सैक्टर 23, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया की आरोपी मुकेश खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे आंशु को दे दिया था। दोनों आरोपी दोस्त है व आंशु ने मुकेश के नाम पर करंट खाता खुलवाकर आगे किसी को दे दिया था। आंशु ठेकेदारी का काम करता है व मुकेश OLA में ड्राइवरी करता है।खाते में ठगी के कुल 27,50,000 रुपये आए थे। अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


पत्नी को किडनैप करने वाला पति गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-kidnapper


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 27 जून को पति द्वारा अपहृत की गई महिला को मथुरा से बरामद कर, एक सह आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शैलेश कुमार वासी सुभाष कॉलोनी ने थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया कि 27 जून को बाटा मेट्रो स्टेशन के पास से लखन वासी भुलवाना पलवल हथियार के बल पर जबरदस्ती उसकी बेटी को अगवा करके ले गया है। जिस पर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला व आरोपी पति-पत्नी है, जिनका आपस में विवाद चल रहा है, दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और कोर्ट में भी तलाक का मामला चल रहा है। मामले की गंभीरता‌ के मध्यनजर अपराध शाखा की टीम को भी कार्रवाही के लिए निर्देशित किया गया। थाना सेंट्रल व अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 29 जून को अगवा की गई महिला को मथुरा से बरामद किया है तथा सह आरोपी सुमित वासी होटल को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला जाहिद हुसैन गिरफ्तार, पूरा मामला जानकर रह जायेंगे हैरान

dabua-police-arrested-rape-accused-jahid


फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना डबुआ में दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिक बेटी 17 अप्रैल से बिना बताये कहीं चली गई जिसको काफी तलाश किया गया परंतु नही मिली। जिसकी शिकायत पर पुलिस थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना डबुआ की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए 23 अप्रैल को लडकी को तलाश कर लिया था। जिसने पुछताछ में सामने आया कि उसकी सहेली उसे एक महिला के पास ले गई और उस महिला ने नाबालिक लड़की से जबरन देह-व्यापार करवाया।

मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ की टीम ने जाहिद हुसैन (50)  वासी रहटा बिलौच जिला बिजनौर उ.प्र. को गिरफ्तार किया है। 

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देह-व्यापार करवाने वाली महिला ममता के सम्पर्क में था। जब नाबालिक लड़की उसके पास आई तो उसने फोन करके आरोपी को बुलाया और आरोपी ने नाबालिक के साथ गलत काम किया। मामले में ममता सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी जाहिद हुसैन को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

OYO होटल में लूटपाट करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-1-accused


फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में 26 जून को एक होटल से लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना खेड़ीपुल में विपिन वासी गांव जसाना, फरीदाबाद ने शिकायत दी कि 26 जून की सूबह 4 बजे तीन लड़के उसके OYO होटल पर आये और वहां पर बैठे उसके मामा और उसके साथ मारपीट की और हथियार के बल पर करीब 18 हजार रूपये छीन ले गये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना खेड़ीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए नितिन वासी फतेहपुर चंदेला को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन ने बताया कि उसके साले दीपक की किसी लडके के साथ लड़ाई हो रखी थी। इनको खबर मिली कि वह लड़का खेड़ीपुल में स्थित एक OYO में रूका हुआ है। जिसको सबक सिखाने के लिए वहां गये थे, लेकिन वह लड़का वहां नहीं मिला तो उन्होंने OYO मालिक से मारपीट की और हथियार के बल पर गल्ले में रखे रूपयों को लेकर वहां से भाग गये। पूछताछ के बाद आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

अवैध मीट की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, नगर-निगम ने सील की 18 दुकानें

18-meat-shop-sealed-in-faridabad-nit


नगर निगम द्वारा एनआईटी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों को सील किया गया है। एनआईटी क्षेत्र से लगातार अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों और खुले में मीट बेचने की शिकायत स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी, नगर निगम द्वारा ऐसे लोगों को पहले सूचित किया गया है कि बिना परमिशन के मीट की दुकान ना चलाएं और खुले में मीट ना बेचें। लेकिन यह दुकानदार बाज नहीं आए तो निगम द्वारा आज स्पेशल ड्राइव चलाकर ऐसी दुकानों को सील किया गया है। 

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा निर्देशों पर निगम एसडीओ सुरेंद्र हुडा और जेई हर्ष चपराना के अलावा निगम की सेनेटरी विभाग एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी की टीम की तरफ से सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया , निरीक्षक हरवीर रावत, सहायक सफाई निरीक्षक अजीत रावत की देखरेख में पुलिस दलबल के साथ यह कार्रवाई की गई।

बिशन तेवतिया ने बताया कि खुले में मीट बेचना कानूनी अपराध है और बिना परमिशन के अथवा धार्मिक संस्थाओं के पास स्कूल कॉलेज के पास इस तरीके की दुकान खोलना उचित नहीं है, ऐसे लोगों पर कार्रवाई निगम की तरफ से लगातार जारी रहेगी।

बता दे कि स्थानीय निवासियों को यहां मीट की दुकानों के सामने से मुंह पर कपड़ा रखकर बदबू से बचते हुए निकलना पड़ रहा था, मीट विक्रेताओं की लापरवाही चलते लोगों में नाराजगी थी और लोगों में निगम द्वारा की गई कार्यवाही से काफी राहत की सांस ली है। निगम द्वारा एनआईटी एन एच 4 में  लगभग 11 दुकानें और एनआईटी 3 नंबर में मस्जिद के पास 7 मीट दुकानों को सील किया है इस दौरान निगम की कार्यवाही को देखते हुए कुछ दुकानदार ताला लगाकर मौके पर भाग खड़े हुए। सफाई निरीक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया ने बताया कि निगम द्वारा यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ।  उन्होंने कहा कि आमजन उनके आसपास अवैध रूप से चल रही मीट शॉप की भी शिकायत दे सकते हैं।

आँख में मिर्च डालकर लोगों को लूटने वाला जावेद, प्रभात, आदित्य और समीर मलिक गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-4-accused


फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आंख में मिर्च का स्प्रे डालकर लूट करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना SGM नगर में गोविंद गर्ग वासी SGM नगर, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह 17 जून की रात करीब 10:30 बजे अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहा था, तो रास्ते में दो लड़को ने उसकी स्कूटी के आगे मोटरसाईकिल लगा दी ओर उसकी ऑखों में मिर्च का स्प्रे डाल दिया। फिर पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के और आये, जिन्होंने उसकी जेब से 2500/-रू निकाल लिए और वहां से फरार हो गये। जिस शिकायत पर पुलिस थाना SGM नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 ने मामले में कार्रवाई करते हुए जावेद वासी आदर्श कॉलोनी, प्रभात वासी भूड़ कॉलोनी हाल भारत कॉलोनी, अदित्य वासी अलीपुरा, नोएड़ा हाल भारत कॉलोनी व समीर मलिक वासी इस्लाम नगर, बंद मार्केट, ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है। शिकायतकर्ता के भांजे ने दिन में आरोपियों को साथ मिलकर मामा को लूटने का प्लान बनाया था। जिसके बाद रात को जब शिकायतकर्ता दुकान से वापिस आ रहा था तो प्रभात और आदित्य ने रास्ता रोका और उसकी ऑखों में स्प्रे कर दिया फिर समीर व जावेद पीछे से आये और शिकायतकर्ता की जेब से 2500/-रू निकाल लिये और वहां से भाग गये। आरोपियों से वारदात में प्रयोग 2 मोटरसाईकिल, एक स्प्रे व 1500/-रू बरामद किए है। आरोपित भांजा फरार है।

नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-1-rape-accused


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए थाना पल्ला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4 जून को थाना पल्ला मे दी अपनी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय नाबालिक बेटी 4 जून को दोपहर के समय दुकान पर कुरकुरे लेने गई थी लेकिन वापस नही लौटी। जिस संबंध में थाना पल्ला में गुमशुदगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि थाना पल्ला की टीम ने तकनीकी सहायता से कार्रवाई करते हुए मोनू(26) वासी गांव तौमर पुरा जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उसके साथी अमित (जो पीड़िता के घर में किराए पर रहता था) ने नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर रेपिडो मोटरसाईकिल से आरोपी के पास सूरजपुर, नोयडा भेज दिया था। जहां पर वह नाबालिक लडकी को अपने कमरे ले गया और उसके साथ गलत काम किया।

अमित व मोनू दोनों पहले फरीदाबाद में ही टाईल्स लगाने का काम करते थे। आरोपी अमित(22) वासी पल्ला फरीदाबाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मोनू को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

बल्लभगढ़ में युवक के साथ हुई बर्बरता, उल्टा लटाकर पीटा, मू*$ पिलाया और मलद्वार में डाल दी ऊँगली

beat-1-people-in-ballabgarh


बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी निवासी एक अनुसूचित जाति के युवक साहिल के साथ दिल दहला देने वाली बर्बरता का मामला सामने आया है। साहिल को कुछ युवकों ने घर से बुलाकर बंधक बना लिया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित के चचेरे भाई की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में गंभीर धाराओं और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी पियूष, ठा. पंकज, दीपांशु और तौफिक ने साहिल को घर से यह कहकर बुलवाया कि पंकज उसे बुला रहा है। इसके बाद उसे जबरन सरकारी डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपीगण ने उसे कमरे में बंधक बना लिया और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। पीड़ित के बाल, मूंछें, आईब्रो और दाढ़ी काट दी गई, उसे उल्टा लटकाकर पीटा गया और नशीला पदार्थ व मूत्र पिलाने तक की घिनौनी हरकत की गई। साथ ही उसकी जेब से ₹3000 निकाल लिए गए और मलद्वार में उंगली डालने जैसा घिनौना कृत्य भी किया गया।

घटना के बाद साहिल को उल्टी होती रही और हालत बिगड़ने पर उसे बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे BK अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(2), 127(2), 3(5), 303(2), 351(2) BNS और 3E/33/89 SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.  

पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से पूरे परिवार की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

फायरिंग कर माँगा था 1 करोड़ की फिरौती, क्राइम ब्रांच ने आरोपी शाद कुरैशी को धर दबोचा

faridabad-police-arrested-shad-qureshi-in-extortion-case


फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कपड़ा कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने व घर पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी शाद कुरैसी (21) वासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यश अरोडा वासी न्यू जनता कॉलोनी फरीदाबाद कि शिकायत पर उसके पिता से फोन कर एक करोड की रंगदारी मांगने और पैसे ना देने की सूरत में गोली मारने की धमकी देने तथा उसी रात शिकायतकर्ता के घर पर दो लडको द्वारा गाली गलौच करने व घर के गेट पर गोलियां चलने के मामले में 27 अप्रैल को थाना सारन में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए शाद कुरैसी (21) वासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि 26/27 अप्रैल की रात को आरोपी शाद कुरैसी (21) अपने साथी करण गढवाल व एक अन्य आरोपी को मोटरसाइकिल पर बिठाकर शिकायतकर्ता के घर पर ले गया था, जहां पर करण व दूसरे लड़के ने गोलियां चलाई थी और फिर मोटरसाइकिल पर मौका से भाग गए थे। घटना के बाद आरोपी छुपाने के लिए हरिद्वार व उसके बाद अपने जानकार के गांव मवाना उत्तर प्रदेश में चला गया था.  आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी रंकित व मिथिलेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

फरीदाबाद: नौशाद अली का मर्डर कर शव को नहर में फेंकने वाले आरोपी अर्जुन और रवि गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-naushad-ali-murder-accused


दोस्त की ह्त्या करने के आरोप में थाना खेड़ीपुल पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बता दें कि बाबू खान निवासी गांव ददसिया फरीदाबाद ने थाना खेड़ीपुल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका बेटा नौशाद अली उम्र 27 साल, 18 अप्रैल को दोपहर के समय अपने दोस्त के साथ शादी में जाने के लिए बोलकर घर से गया था परंतु घर वापस नहीं आया। जिस शिकायत पर थाना खेड़ीपुल में गुमशुदगी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेड़ीपुल की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए अर्जुन निवासी गड्ढा कॉलोनी फरीदाबाद व रवि निवासी ठाकुरवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रवि और नौशाद दोनों दोस्त हैं, दोनों 18 अप्रैल को एक शादी में गए थे। जहां पर रवि व नौशाद की कहासुनी हो गई, जिस पर रवि ने अपने अन्य 3 साथियों को बुला लिया और नौशाद को ऑटो में बिठाकर एक सुनसान जगह ले गए। जहां पर चारों ने नौशाद के साथ डंडों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और नाश को आगरा कैनाल में फेंक दिया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

बच्चे को OYO होटल में किडनैप कर फिरौती मांगने वाला शमीम गिरफ्तार: देखें वीडियो

faridabad-police-arrested-kidnaper-shamim


फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी दयालबाग में अमन वासी शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर, फरीदाबाद ने एक शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी मौसी का लड़का आशीष उनके साथ रहता है। 5 जून की रात करीब 9:40 पर आईसक्रिम खाने बाहर गया था। वह वापस नहीं आया, जब उसके दोस्त ऋषभ के पिता के पास कॉल किया तो पता चला कि ऋषभ भी आशीष के साथ गया था। ऋषभ के पिता ने बताया कि कुछ देर पहले उसके पास किसी अंजान व्यक्ति का कॉल आया था जो 30 हजार रूपये की मांग कर रहा था। जिस शिकायत पर पुलिस थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी दयालबाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समीम (25) वासी बडखल कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी समीम ने ही ऋषभ को फोन करके सिद्ददाता आश्रम के पास बुलाया था। जहां से आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दोनों लड़कों को गाडी में बैठा कर एसजीएम नगर में एक ओयो होटल में ले गया और वहां पर दोनों लड़कों को बंधक बना कर रखा। फिर आरोपी ने ऋषभ के घर वालों के पास फोन करके 30 हजार रूपये फिरौती की मांगी। जिस पर ऋषभ के परिवार वालों ने आरोपी के फोन पर ₹5000 भेजें। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसके विरुद्ध लड़ाई झगड़ा व शस्त्र अधिनियम के 4 मामले पूर्व में भी दर्ज हैं। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। 

बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बाबा का मर्डर करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच DLF ने किया गिरफ्तार

crime-branch-dlf-arrested-1-murder-accused


थाना आदर्श नगर में कल्लू वासी अनाज मंडी बल्लभगढ ने दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अनाज मंडी बल्लभगढ में पल्लेदार का काम करता है। अनाज मण्डी में विजय गुप्ता नाम का बाबा घूमता रहता था तथा रात को अनाज मंडी में ही सोता था। 8/9 जून की रात को अनाज मंडी में ही बेलदारी करने वाले 2/3 लडको ने बाबा विजय गुप्ता को डन्डो से पीटकर हत्या कर दी। जिस पर थाना आदर्श नगर में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी संजीत मेहतो (40) वासी बेगुसराय बिहार हाल अनाज मण्डी बल्लभगढ को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि वह अनाज मण्डी बल्लभगढ में बेलदारी का काम करता है तथा 8/9 जून की रात को उसकी व एक अन्य साथी की बाबा विजय गुप्ता के साथ गाली गलौच हो गई थी। जिस पर आरोपियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाबा विजय गुप्ता की डण्डो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी संजीत पर पूर्व में NDPS का मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

डिलिवरी बॉय को पीटने वाला रोमी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

faridabad-police-arrested-1-accused-romi


फरीदाबाद: पुलिस थाना BPTP में दीपक वासी बदरौला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह सेक्टर-75 में कुछ सामान डिलीवर करने गया था। जब वह वहां पर खड़ा होकर पता देख रहा था, तभी एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के आये, जिन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया दिया। जिस पर थाना BPTP में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बीपीटीपी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोमी (32) वासी भारत कॉलोनी फरीदाबाद हाल गढ्ढा कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी वेल्डिंग का काम करता है। जिसको अन्य आरोपी अजय ने यह बताया था कि किसी लड़के ने अजय की बहन के साथ छेड़छाड़ की है। जिस पर वह अजय व एक अन्य लड़के को अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर शिकायतकर्ता को पीटने गये थे। मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया।

लड़की बनकर फेसबुक पर किया दोस्ती और ठग लिए 16,35,886, आरोपी दिनेश गिरफ्तार

cyber-police-station-nit-arrested-1-cyber-fraud


साइबर थाना NIT में सेक्टर-55, फरीदाबाद वासी ने एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एक लड़की से हुई, जिसने विप्रो, मुम्बई में काम करने का दावा किया था। जिसने उसको शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के लिए बातों मे लिया। जिसके बाद उसने प्ले स्टोर से एक एप डाउनलोड कर निवेश शुरू करने को कहा। 

शिकायतकर्ता ने एप डाउलोड कर उस पर निवेश करना शुरू किया, जिसके बाद जब उसने पैसे निकालने चाहे तो निकासी से पहले लाभ शुल्क, क्रेडिट स्कोर समस्या, खाता फ्रिज होने आदी का डर दिखा कर उससे कुल 16,35,886/- रुपये ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना NIT ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश वर्मा वासी संगम विहार, अलीगढ उत्तरप्रदेश हाल नीलकंठ कॉलोनी, अलीगढ, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी 10th है तथा मामले में खाताधारक है। जिसके खाता में ठगी के 10,29,000/-रू आये थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

स्कॉर्पियो महिला चालक ने पुलिस की गाड़ी को ठोंका, 1 पुलिसकर्मी उड़कर फ्लाईओवर से गिरा नीचे

scorpio-hit-police-van-in-faridabad


फरीदाबाद: रविवार को सेक्टर 9 बायपास पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला चालक द्वारा तेज़ रफ्तार में चलाई जा रही स्कार्पियो ने पुलिस की स्पीड चेकिंग गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि टक्कर के बाद एक पुलिसकर्मी उछलकर सीधे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस टीम एक्सप्रेसवे पर स्पीड चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक काली रंग की स्कार्पियो, जिसे एक महिला चला रही थी, अत्यधिक तेज़ गति से आई और नियंत्रण खोते हुए सीधे पुलिस की खड़ी गाड़ी में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पुलिसकर्मी हवा में उछलकर सड़क के नीचे जा गिरा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल पुलिसकर्मी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा और देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही की कीमत पर जानमाल के खतरे को उजागर कर दिया है।


फरीदाबाद: बाईक चुराने वाले आबिद और सलमान को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-sector-48-arrested-salman-and-abid


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने 2 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में रमेश कुमार वासी पदम नगर तिगांव रोड फरीदाबाद ने अपने शिकायत में बताया कि टाइल्स मार्केटिंग का काम करता है, 4 जून को दिन के समय NIT फरीदाबाद में आया था। लंच के समय रोज गार्डन दशहरा ग्राउंड के सामने मोटरसाइकिल को खड़ा किया था ।जहां से कोई नामालूम मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने आबिद वासी जिरौली हाथरस उत्तर प्रदेश हाल आदर्श कॉलोनी एसजीएम नगर व सलमान वासी आदर्श कॉलोनी एसजीएम नगर फरीदाबाद को अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा 4 जून को दिन के समय रोज गार्डन के सामने से एक मोटरसाइकिल को चोरी किया गया था। जिस पर आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों एक लूट के मामले में नीमका जेल में बंद थे तथा अप्रैल माह में जमानत पर बाहर आये हैं। जिनके द्वारा जमानत से बाहर आने के बाद चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके कर रहे थे हवाबाजी, पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा, गाड़ी भी जब्त

faridabad-police-arrested-4-accused


बीच सड़क वाहन खड़ा करके आमजन की शांति भंग कर रहे 4 लोगों को पुलिस ने काबू किया है, बता दें कि फरीदाबाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में पुलिस चौकी सेक्टर 7 के टीम ने सार्वजनिक मार्ग अवरोध कर शांति भंग करने के एक मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को काबू कर एक गाड़ी को जब्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जून को पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने संत सूरदास मेट्रो स्टेशन की सड़क के बीच गाड़ी लगाकर आमजन का रास्ता अवरोध करने व शराब के नशे में शांति भंग करने के मामले में राहुल कुमार वासी राजीव कॉलोनी, अलिम खान वासी सेक्टर 56 फरीदाबाद, पंकज कुमार वासी राजीव कॉलोनी व चीकू वासी राजीव कॉलोनी फरीदाबाद को काबू कर गाड़ी नंबर HR 51 BX 9851 महिंद्रा XUV को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की है।

दुःखद हादसा: JCB चौक बना 3 जिंदगियों का आखिरी मोड़

accident-on-jcb-chowk-ballabhgarh-3-dead


बीती रात लगभग ढाई बजे बल्लभगढ़ के जेसीबी चौक पर भीषण एक्सीडेंट हो गया, MG हेक्टर और अर्टिगा गाडी के बीच हुई टक्कर में अर्टिगा गाडी पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दुखद मौत हो गयी, पलवल की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रही हेक्टर कार ने अर्टिगा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि अर्टिगा सवार तीनों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हेक्टर सवार कुछ लोगों को भी गंभीर चोट आई है, ईलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

तीनों मृतक युवक मनीष, त्रिवेंद्र और दीपांशु पलवल जिले के अलग-अलग गांवों से थे। इनमें से एक की शादी हो चुकी थी, जबकि दो अभी अपने भविष्य की योजनाएं ही बुन रहे थे। जेसीबी कंपनी में कार्यरत ये सभी कर्मचारी नाइट शिफ्ट खत्म कर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ, परिजनों के अनुसार, अगर कम्पनी द्वारा रोड क्रॉसिंग के समय सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था होती, तो शायद आज उनकी संतानें जिंदा होतीं।

मृतकों के परिजनों का गुस्सा और दुख दोनों चरम पर हैं। उन्होंने कम्पनी पर सीधा आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी कम्पनी है लेकिन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है, उनका कहना है कि कम से कम गार्ड तो तैनात होने चाहिए थे, ताकि शिफ्ट बदलते समय ट्रैफिक को रोककर कर्मचारियों को रोड पार करा सकें। 

सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतकों के परिजन और ग्रामीणों की मांग है कि जेसीबी कम्पनी तीनों मृतकों के परिजनों को एक-एक स्थायी नौकरी दे, ताकि परिवार किसी तरह जीवन चला सकें। नीचे देखें वीडियो