Followers

फरीदाबाद: प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की छूट दे रहा है नगर-निगम

mcf-property-tax-news-in-hindi

फरीदाबाद, 29 मार्च। फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त श्रीमती ए. मोना श्रीनिवास ने बताया कि हरियाणा सरकार की अधिसूचना के तहत फरीदाबाद नगर निगम द्वारा उन संपत्ति मालिकों को वर्ष 2010-11 से 2022-23 के लिए बकाया संपत्ति कर की मूल राशि पर पंद्रह प्रतिशत की एकमुश्त छूट दी जाएगी जो वर्ष 2010-11 से 2022-23 तक के सभी संपत्ति कर बकाया भुगतान करेंगे और नो ड्यूज प्रमाण पत्र प्रबंधन प्रणाली पर 31.03.2024 तक अपनी संपत्ति की जानकारी स्वयं प्रमाणित करेंगे।

उन्होंने बताया कि देर से भुगतान के मामले में, 1.5% प्रति माह या उसके हिस्से पर ब्याज लगेगा। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, सभी क्षेत्रीय कार्यालय जनता/करदाताओं को संपत्ति कर/अन्य बकाया का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम, फ़रीदाबाद छुट्टियों के दिन यानी 30.03.2024 (शनिवार) और 31.03.2024 (रविवार) को खुला रहेगा।

CIA के हत्थे चढ़े फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दिलशाद और मनीष, जानिए कैसे लोगों को ठगते थे?

crime-branch-sector-arrested-2-accused

डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद तथा मनीष का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया के रहने वाले हैं और ओल्ड थाना एरिया में फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं जिसमें वह नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के साथ कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे। 

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड थाना एरिया में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर रेड डाली जहां पर उन्हें उक्त दोनों आरोपी मिले जो फोन पर बात कर रहे थे। आरोपियों से कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वही कॉल सेंटर के मालिक हैं। आरोपियों से जब कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके इसके पश्चात उन्हें काबू करके वहां पर मौजूद 2 लैपटॉप तथा 13 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए गए। 

आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तरह मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों का डाटा लेकर उन्हें फोन करते हैं और नौकरी दिलवाने का लालच देते हैं तथा इसकी एवज में उन व्यक्तियों से पैसे लेते हैं। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

चुनाव प्रचार से दूरी बनाकर रखें अधिकारी, बिना परमिशन नहीं लगा सकते होर्डिंग्ज, पोस्टर: DC

dc-order-related-to-lok-sabha-elections

फरीदाबाद, 28 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों से लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लोकसभा आम चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

नए विकास कार्य नहीं किए जा सकते शुरू :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि के बाद कोई भी नया कार्य आरंभ नहीं किया जा सकता है। जो कार्य धरातल पर पहले से शुरू हैं, वे ही जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय की ओर से विभिन्न विभागों की विकास कार्य से संबंधित रिपोर्ट पहले ही मंगवा ली गई है।

सरकारी विश्राम गृहों का नहीं कर सकते उपयोग :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि विश्राम गृहों में कोई भी राजनीतिक गतिविधियां न हो। न ही उनकी पूर्व स्वीकृति के बिना विश्राम गृहों की बुकिंग की जाए। इसी प्रकार शिक्षण संस्थानों व धार्मिक स्थलों को भी चुनाव प्रचार के संबंध में प्रयोग नहीं किया जा सकता।

सभी अधिकारी व कर्मचारी अब चुनाव आयोग के अधीन करेंगे कार्य :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अब पूरी सरकारी मशीनरी भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर है और अधिकारियों व कर्मचारियों की भारत निर्वाचन आयोग के प्रति पूर्ण जवाबदेही है। उन्होंने कहा कि जिला में लोकसभा आम चुनाव का कार्य एक टीम भावना से पूरा करना होगा। लोकसभा आम चुनाव में जिला के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी का कार्य अपनी जगह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर टीम में पूर्ण तालमेल बना रहता है तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता।

बिना अनुमति नहीं लगा सकते संदेश, होर्डिंग्ज, पोस्टर, वाल पेंटिंग :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी सरकारी व अर्ध सरकारी एवं निजी सम्पत्ति पर किसी प्रकार का कोई भी राजनीतिक संदेश, होर्डिंग्ज, पोस्टर, वाल पेंटिंग आदि नहीं लगाई जा सकती है। दी हरियाणा प्रिवेंशन ऑफ डिफेसमेंट आफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1989, संशोधित अधिनियम 1996 के अनुसार ऐसा करना अपराध है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की हिदायत दी है कि उनसे संबंधित विभागीय सम्पत्ति पर कोई राजनीतिक होर्डिंग, पोस्टर, वॉल पेंटिंग आदि ना लगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा पाया जाता है तो यह दी हरियाणा प्रिवेंशन आफ डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1989 संशोधित अधिनियम 1996 का उल्लंघन होगा तथा दोषी पाए जाने पर उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

चुनाव समाप्ति तक विभागाध्यक्ष नहीं छोड़ सकते मुख्यालय :

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के सभी अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक किसी भी समय जिला के अधिकारियों की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरी परिस्थितियों में ही केवल पूर्व स्वीकृति लेकर ही जिला मुख्यालय छोड़े। उन्होंने कहा है कि आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद: अस्पताल में नौकरी करने वाली लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ballabhgarh-police-arrested-1-rape-accused

फरीदाबाद: डीसीपी बल्लबगढ़ अनिल कुमार के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए सिटी बल्लभगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र की टीम ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अर्पण है जो बिहार के सोहना गांव का रहने वाला है और सिटी बल्लभगढ़ थाना एरिया में रहता था। 

सिटी बल्लभगढ़ थाने में कल दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 22 वर्षीय पीड़ित लड़की ने बताया कि वह एक अस्पताल में फैसिलिटी डिपार्टमेंट में नौकरी करती है। सबसे पहले लड़की की दोस्ती आरोपी अर्पण के साले सौरभ के साथ हुई थी। सौरभ ने पीड़ित लड़की को अपने जीजा अर्पण के घर पर रहने के लिए कहा था जहां सौरभ की पत्नी और उसके 2 बच्चे भी रहते थे। इस प्रकार लड़की अर्पण की घर रहने लगी।

अगस्त 2023 में सौरभ की मृत्यु हो गई इसके पश्चात सौरभ की बहन बिहार चली गई और सौरभ का जीजा अर्पण पीड़िता के साथ अकेला रहने लगा। अर्पण ने लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उसके साथ कई बार अवैध संबंध स्थापित किए। आरोपी पहले से शादीशुदा था और लड़की से दूसरी शादी करने का दबाव बनाने लगा और धमकी देने लगा कि यदि उसने शादी नहीं की तो वह सुसाइड कर लेगा और सुसाइड नोट लिखकर लड़की को फसा देगा। इसके बाद लड़की अपने घर चली गई परंतु आरोपी उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके पश्चात पीड़ित लड़की ने तंग आकर थाने में शिकायत दी जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। 

फरीदाबाद: IPL में सट्टा लगवाने वाले 5 सट्टेबाजों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

crime-branch-arrested-5-bookies-for-betting-in-ipl

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने व लगवाने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मुकदमें में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पुनित(31) निवासी सेक्टर-17, चरनजीत(48) निवासी सेक्टर-85, हितेश(36) निवासी एनआईटी 1 नम्बर, दिलीप(48) निवासी एनआईटी 5 नम्बर और रोविन(32) निवासी एनआईटी-1 के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपियो को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 85 पुनित के किराए के मकान से काबू किया है। 

आरोपियो से मौके पर 41,500/-रु नगद,3 लैपटॉप, 2 एलईडी टीवी, 24 मोबाईल और एक वाई-फॉई बरामद किए गए है। आरोपियो के खिलाफ थाना बीपीटीपी में जुआ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि सभी दोस्त है जो पहले एनआईटी में ही रहते थे। आरोपियो ने पैसे के लालच में आकर सट्टा लगाने का काम कर रहे थे। आरोपी पहले छोटे- छोटे सट्टे लगाते थे। आरोपियो को पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

शराब घोटाले में गिरफ्तार CM केजरीवाल ने जेल से जारी किया दूसरा आदेश

kejriwal-issued-second-order-from-jail

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल से ही सरकार चला रहे हैं, केजरीवाल ने आज जेल से दूसरा आदेश जारी किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी है कि ने स्वास्थ्य विभाग के लिए एक आदेश जारी किया।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं, इस समय वह जेल में हैं, लेकिन इस समय वह जेल में हैं परन्तु दिल्ली के लोगों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना पड़ेगा।  मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि लोगों को दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में मुफ़्त दवा और मुफ़्त टेस्ट की समस्या हो रही है, उन्होंने मुझे जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने का निर्देश दिया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सीएम भले जेल में हैं, लेकिन वह आपके बारे में सोंच रहे हैं, 

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने जेल से अपना पहला सरकारी आदेश जारी किया था,  यह आदेश दिल्ली सरकार के जल विभाग को लेकर था, गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने शराब घोटाले में बीते 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, 28 मार्च तक केजरीवाल ED की कस्टडी में रहेंगे। गिरफ़्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। ईडी की हिरासत से दिल्ली सरकार चलाएंगे। 

सेक्टर-21 में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, 1 युवक की दर्दनाक मौत, सीने में घुस गई थी रेलिंग

accident-in-faridabad-sector-d

फरीदाबाद में कल रात एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ये भीषण हादसा सेक्टर-21 D में डिवाइडिंग रोड पर हुआ, तेज रफ़्तार से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर लगी रेलिंग को चीरते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई, एक्सीडेंट इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ड्राइवर सुरक्षित है और ड्राइवर के बगल बैठे युवक के सीने में रेलिंग घुस गई, जिसकी वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से रेलिंग को कटवाकर डेड बॉडी और गाडी को बाहर निकलवाया। डेड बॉडी को बीके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, कुछ लोगों ने बताया कि मृतक युवक NIT-5 का रहने वाला था, जिसका नाम लव था, हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, जैसे ही कुछ जानकारी मिलेगी, अपडेट कर दिया जाएगा। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

लव, मैरिज और धोखा: पति और 2 बच्चों को छोड़कर दूसरे युवक के साथ फरार हुई पत्नी, वीडियो

mohit-love-marriage-news-in-hindi

पहले प्रेम किया, फिर विवाह कर लिया, दो बच्चे भी हुए लेकिन अब धोखा मिला है, ये दुःखद कहानी है फरीदाबाद के रहने वाले मोहित श्रीवास्तव की, जी हाँ, मोहित श्रीवास्तव की पत्नी रोली को अब किसी और से प्यार हो गया और फरार हो गई, पत्नी के जाने के फरार होने के बाद पति मोहित बहुत परेशान हैं. 

मोहित श्रीवास्तव 2-3 पहले अपने माता-पिता के साथ गदपुरी गाँव गए थे और वहां इन्होनें दूसरे युवक गोलू के साथ अपनी पत्नी को पकड़ा था, इनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को भी ले गई, बच्चों को तो ये अपने साथ ले आये लेकिन इनकी पत्नी आने को राजी नहीं है.

मोहित का कहना है कि दूसरे युवक के साथ भागकर रोली ने गलत किया लेकिन वो अब भी आना चाहे तो हम उसे रख लेंगे, हमें कोई गीला-शिकवा नहीं रहेगा। उसके आने से बच्चों को भी अपनी माँ मिल जाएगी और मुझे अपनी पत्नी। नीचे देखें वीडियो, दो पार्ट में है

Annual Function organized by Millennium Kids Pre School, in Green Fields Colony, Faridabad

Millennium kids preschool Greenfield Colony

Millennium kids preschool situated in Greenfields Colony, A- block and B-block Faridabad celebrated their 15th annual function with kids of age group 1.5years to 6years. The celebration was a grand success. All the kids enjoyed and had fun. The performance was amazing and the crowd enjoyed a lot. We had a gathering of over 500 people. 

The annual function took place in Aravali International school, Surajkund Road Faridabad. We thank Miss Reena Mam the Principal of Aravali school who graced our occasion. Principal of Millennium kids Pre School Sarika Hegne (Ex-Teacher of Mother's Pride School) and over 20 years of Education Experience) was the showstopper of this show. She involved all the parents and made all children comfortable on the stage. 

The kids performed wonderfully well. All the kids from Pre-Nursery, Nursery LKG, UKG and first standard participated in the annual function. If anyone wants to take admission in Millennium kids preschool Greenfield Colony Faridabad then they can contact on 9971166481 / 9990299888.

फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी दिशानिर्देश जारी, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

loksabha-election-update-news-in-hindi

फरीदाबाद, 20 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट आईएएस विक्रम सिंह ने भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसरण में और चुनाव प्रचार के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा प्रदत्त शक्तियों और इस संबंध में सक्षम बनाने वाली अन्य सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कहा कि जिला फरीदाबाद में सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों और समर्थकों का ध्यान निर्देशित और आकर्षित करना है।

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 18 वीं लोकसभा चुनाव प्रचार के लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में चुनाव अवधि के दौरान लाउडस्पीकर के उपयोग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता। लेकिन साथ ही समय में और सार्वजनिक स्थानों पर बहुत अधिक ध्वनि पर लाउडस्पीकर का अंधाधुंध और निर्बाध उपयोग किया जाता है। जिसका प्रभाव शांति और शांति को भंग करने और आम जनता को परेशान करने का होता है। बीमारों और विशेष रूप से छात्र समुदाय को अनुमति नहीं दी जा सकती।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने इस मामले के आदर्श आचार संहिता के संबंध में ईसीआई के सभी निर्देशों पर विचार करने के बाद जिला में लाउडस्पीकरों के उपयोग को निम्नानुसार सख्ती से विनियमित किया जाएगा।

लाउडस्पीकर पर निर्वाचन आयोग की हिदायतें:-

जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सार्वजनिक संबोधन प्रणाली या लाउडस्पीकर या कोई ध्वनि एम्पलीफायर, चाहे वह किसी भी प्रकार के वाहनों पर लगा हो, या चुनाव प्रचार के उद्देश्य से सार्वजनिक बैठक के लिए उपयोग की जाने वाली स्थिर स्थिति में, रात में 10.00 बजे के बाद उपयोग नहीं किया जाएगा। वहीं सुबह  06.00  बजे सभी लाउडस्पीकरों का उपयोग चाहे सामान्य प्रचार के लिए किया जाए। सार्वजनिक बैठक के लिए या जुलूस के लिए और चाहे चलते वाहनों पर किया जाए या अन्यथा, सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे के बीच उपयोग किया जाएगा।

प्रशासन से लेनी होगी इजाजत:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि ट्रक, टेम्पो, कार, टैक्सी, वैन, तिपहिया वाहन, स्कूटर, साइकिल रिक्शा आदि सहित चलती गाड़ी पर लाउडस्पीकर का उपयोग करने वाले सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और किसी भी अन्य व्यक्ति को उन वाहनों की पंजीकरण पहचान संख्या सूचित करनी होगी। उपयोग करने की अनुमति देने वाले अधिकारी लाउडस्पीकर और वाहनों के ऐसे पंजीकरण पहचान नंबर संबंधित अधिकारियों द्वारा दिए गए परमिट पर दर्ज किए जाएंगे।सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार और यहां तक कि अन्य व्यक्ति भी चलते वाहन पर या किसी निश्चित स्थान पर लाउडस्पीकर का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें सूचित करना होगा।

इसके अलावा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर, एआरओ और उपायुक्त-सह-जिला को चुनाव अधिकारी, स्थानीय पुलिस अधिकारियों को उन लाउडस्पीकरों में से किसी का उपयोग करने से पहले उनके द्वारा प्राप्त की गई पूरी जानकारी लिखित में देनी होगी। मोबाइल लाउडस्पीकर के मामले में, वाहनों का पंजीकरण पहचान नंबर भी उन्हें आरओ फरीदाबाद पीसी और सहायक के पास पंजीकृत होना चाहिए। वहीं  संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और स्थानीय पुलिस अधिकारी से लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए परमिट देने वाले प्राधिकारी और पुलिस प्राधिकारी सख्ती से यह लागू करेंगे। इन सभी  किसी भी निर्देश का उल्लंघन करके किसी भी व्यक्ति द्वारा लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा और सभी लाउडस्पीकरों का उपयोग ऊपर निर्धारित समय से परे किया जाए। किसी भी वाहन का उपयोग न किया जाए। यदि उक्त लिखित अनुमति के बिना लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाता है तो लाउडस्पीकर और उसके साथ लगे सभी उपकरणों को तत्काल जब्त कर लिया जाएगा।

इसके बाद कोई लाउडस्पीकर नहीं बजेगा:-

जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद जिला के किसी भी मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान और मतदान समाप्ति के बाद भी किसी भी प्रकार के वाहनों पर या किसी अन्य तरीके से लगे लाउडस्पीकर का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। चुनाव संपन्न होने और परिणाम घोषित होने तक उचित कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं, समर्थकों और समर्थकों द्वारा उपरोक्त निर्देशों के किसी भी उल्लंघन या गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। पर कोई ढिलाई इसके सख्त कार्यान्वयन में किसी भी प्राधिकारी का हिस्सा कर्तव्यों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई को आमंत्रित करेगा।

आकाश को पीटने वाले पप्पू, कुरैशी, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पर दर्ज हुआ मुकदमा

fir-lodged-againt-pappu-bhuri-and-gabbar-qureshi

डबुआ कॉलोनी में अपने घर के बाहर टहल रहे आकाश को जमकर पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देने वाले पप्पू कुरैशी, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पर डबुआ थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, इन तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 34, 341 और 506 लगी है. जेजेपी नेता पप्पू कुरैशी डबुआ में रहता है और खुद को समाजसेवी कहता है लेकिन अब इसकी असली करतूत सामने आ गई है, भूरी कुरैशी और गब्बर कुरैशी पप्पू के ही भाई हैं.

पुलिस को दी अपनी शिकायत में आकाश ने लिखा, मैं आकाश पुत्र इन्द्रजीत निवासी मकान न. D/322 डबुआ कालोनी NIT फरीदाबाद का रहने वाला हूँ, दिनांक 17/3/2024 समय करीब 4.30 PM पर मै अपनी गली मे टहलते-टहलते फोन पे बात कर रहा था, इतने मे सामने से तीन व्यक्ति आये, मुझे रोका और मेरे साथ मारपीट करने लगे, मुझे नीचे गिरा दिया। यह मारपीट की वारदात मेरे घर के CCTV के केमरे मे रिकॉर्ड है। जिनका नाम भुरी कुरैशी, पप्पू कुरैशी, गब्बर कुरैशी है। इन तीनो ने मुझे जान से मारने की धमकी दी, इन तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाए। 

आकाश ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा, मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। अतः हम चाहते हैं कि पुलिस इसमें हमारा पूरा सहयोग करे और हमें इन्साफ मिले। 

आपको बता दें कि पप्पू कुरैशी पर डबुआ थाने में दो महीनें पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था, उस मामलें में इसकी गिरफ़्तारी नहीं हुई थी, जिसकी वजह से इसके हौंसले बुलंद थे और इसने अपने भाइयों के साथ मिलकर फिर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, अब देखना यह दिलचस्प होगा कि डबुआ पुलिस इसपर शिकंजा कसती है या नहीं?

फरीदाबाद: गली में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

police-chowki-parvatiya-colony-arrested-4-gambler

गली में जुआ खेल रहे 4 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सुभाष चौक पर शराब पीकर जुआ खेलने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है। जिससे बच्चो पर बुरा असर पडता है। जिसपर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा संज्ञान लेते हुए आरोपियो के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। दिए गए निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी प्राभारी की टीम ने तुरंत 4 आरोपियो को सुभाष चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियो के खिलाफ थाना सारन में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके से काबी आरोपी श्रीदयाल गाँव नंगोला जिला अलिगढ उतर प्रदेश हाल नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 , आरोपी जसविन्द्र वासी नंगला ईन्कलैव पार्ट -2, नरेश वासी भडाना चौक सैक्टर 22 और मेवा राम वासी सुभाष चौक नंगला ईन्कलैव पार्ट -2 के रहने वाले है। मौके पर आरोपियो से 720 रुपए बरामद हुए है। 

अक्सर युवा मुनाफे के लालच में आकर जुआ खेलता है। पैसे हार जाने पर युवा हारे हुए पैसे की रिकवरी के लिए फिर से खेलता है और फिर हार जाता है। इस प्रकार युवा में जुआ खेलने की कुछ दिन में लत लग जाती है। फिर जुआ खेलने के लिए अपराध करने लगते है। जैसे चोरी, लूट स्नैचिंग इत्यादी। इसे बचाव के लिए अगर आप के आस पास कोई जुआ खेलता हुआ नजर आता है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 9999150000 के मो० पर या संबंधित थाना को सूचित करे। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

फरीदाबाद: पहले रुकवाया, फिर मार-पीटकर लूट ली कार, सचिन उर्फ़ लाला और नवीन खान गिरफ्तार

crime-branch-sector-30-arrested-2-accused

कार रूकवाकर चालक से मारपीट व लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नवीन खान और सचिन उर्फ लाला का नाम शामिल है. इस मामले में एक नाबालिग को काबू किया गया है.

27 फरवरी की रात को सेक्टर-58 एरिया से शिकायतकर्ता अरुण कुमार घर जाते समय रास्ते में तीन लडको ने गाडी रुकवाकर अरुण को बातो में लगाया और आरोपियो द्वारा मारपीट कर गाडी स्नैचिग की गई। वारदात के संबंध में पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश पर तथा एसीपी अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक नाबालिक को काबू किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नवीन खान और सचिन उर्फ लाला का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव जटोला के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी नवीन खान को 4 मार्च को गस्त के दौरान बंगाल शूटिंग रेंज सेक्टर 31 बाईपास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा कॉटेज बरामद की गई है। 

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में अवैध हथियार रखने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी ने 27 फरवरी को सेक्टर 58 एरिया में एक स्विफ्ट गाड़ी स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था। आरोपी को स्नैचिंग के मुकदमें में माननीय अदालत से पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लेने के लिए आवेदन किया था जिसपर माननीय अदालत के द्वारा 16 मार्च की तारिख दी गई थी। 

अपराध शाखा टीम के द्वारा जुनाईल आरोपी का काबू कर बाल सुधार केन्द्र छोडा गया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी सचिन उर्फ लाला को 12 मार्च को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान 27 फरवरी की रात को सेक्टर-58 एरिया में स्विफ्ट गाडी स्नैचिग की वारादात का खुलासा हुआ जिसमे आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान स्विफ्ट गाडी उत्तर प्रदेश के कोटवन गांव से, वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल आरोपी नवीन खान के घर से, 2000/-रु नाबालिक आरोपी से, 4500/-रु आरोपी सचिन से तथा आरोपी नवीन खान से 3000/-रु बरामद किए गए है आरोपियो से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी नवीन खान देशी कट्टे को आरोपी सचिन से लेकर आया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी नवीन पर गुरुग्राम में अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज है। आरोपी सचिन पर गुरुग्राम में अवैध हथियार का, फरीदाबाद में 1 वाहन चोरी व 2 अवैध हथियार के मुकदमें दर्ज है।

महंगा पड़ा बिना हेलमेट के चलना, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने CCTV कैमरा से काटे 364 चालान

364-postal-challan-in-faridabad

पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के निर्देशानुसार और पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ऊषा के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने स्मार्ट सिटी सीसीटीवी कैमरों की मदद से विदाउट हेलमेट ड्राइविंग के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए 364 पोस्टल चालान काट कर जुर्माना लगाया है।

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में विदाउट हेलमेट ड्राइविंग के कारण बढ़ रही दुर्घटनाओं को संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा यह विशेष कार्यवाही की गई है । प्राय: देखने में आया है कि दोपहिया वाहन चालक केवल पुलिस की मौजूदगी के दौरान चालान से बचने के लिए ही हेलमेट लगाते है लेकिन फरीदाबाद के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हुए है जिनके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की यातायात नियम उल्लंघनाओं पर नज़र रखी जा रही है। 

हेलमेट केवल चालान से बचने के ही नहीं अपितु स्वयं व सामने वाले वाहन चालक की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है तथा सभी दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए। उपरोक्त चालान सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के कुल 768 चालान किए गए है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की यातायात उल्लंघन के ख़िलाफ़ सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी । चालान प्रकिया के साथ साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो सके । पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें l

फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव निष्पक्ष करवाने के लिए DC ने अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

loksabha-election-update-news-in-hindi

फरीदाबाद, 15 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला में आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी विधान सभा क्षेत्रों के सैक्टर अफसरों एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेटो तथा   एफएसटी और एसएसटी टीमों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आरओ कम डीसी विक्रम सिंह ने सेक्टर आफिसर्स को 18वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव को फ्री एण्ड फेयर करवाने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव को फ्री एण्ड फेयर करवाने के लिए अधिकारियो को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी गाइड लाइनों को गम्भीरता से फोलोअप करना सुनिश्चित करें।

डीसी कम आरओ विक्रम सिंह ने सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को कहा सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के बूथों का आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद जरूर निरीक्षण करें।  संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पूरी जानकारी से  अपडेट रहे और बूथों पर पिछले चुनावों में  कैप्टरिग हुई है तो उसकी पूरी फीडबैक जिला मुख्यालय में दें। वहीं बूथों पर बिजली, पानी, बाथरूम, रैम्प सहित अन्य जरुरी सुविधाएं सुनिश्चित हो। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों की आदर्श आचार संहिता के तुरंत बाद सेक्टर आफिसर्स अपने अपने क्षेत्र के बूथों का जरूर निरीक्षण करें।

डीसी विक्रम सिंह ने कार्यशाला में आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद क्रियान्वित हो जाने वाले एप सीवीजील, एसएमएस और एनकोर एप से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी। वहीं उन्होंने  कार्यशाला में फरीदाबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र की एफएसटी और एसएसटी टीमों को आचार संहिता लगने के बाद चुनाव से संबंधित एप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एफएसटी और एसएसटी टीमों को सीवीजील, एसएमएस और एनकोर एप के बारे में बताया कि ये एप आदर्श आचार संहिता लगने के तुरंत बाद ही एक्टिव हो जाते हैं। यह एप आचार संहिता का किसी भी तरह से उल्लघन न हो इस पर नजर रखते हैं। इन एपों के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श संहिता का उंल्लघन होने की शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर उस शिकायत का 100 मिनट में एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा समाधान कर दिया जाता है। इन एपों के माध्यम से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को ऑनलाईन माध्यम से किसी भी तरह की प्रमीशन तथा एनओसी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा सडक़ मार्गो पर लगाए जाने वाले नाकों पर भी आचार संहिता का उल्लघन ना हो इस बारे भी जरूरी जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्होंने चुनाव संबंधी विभिन्न जानकारियाँ देते हुए इन एपों सहित सभी विचारणीय पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी तथा चुनाव आचार सहिता से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी।

डीसी विक्रम सिंह ने यह हिदायतें भी दी:-

डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि इवीएम और वीवीपैट मशीन इलैक्टरोल की माक पाल से पहले और मतदान के दौरान खराबी आने पर उन्हें बदलने और जमा करवाने सम्बंधित जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी। कार्यशाला के दौरान विभिन्न सवालों व शंकाओं के जवाब भी दिए गए।

सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट  पुलिस अधिकारी और बीएलओ से रखें तालमेल:-

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट  पुलिस अधिकारी और बीएलओ से आपसी बेहतर तालमेल करके चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी हर गाइडलाइन पर पैनी नज़र रखें। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर जाकर आस पास के लोगों से समय समय पर  फीड बैक लेकर एआरओ को अवगत कराते रहें। हर बूथ पर कितने मतदाता हैं इसकी सही जानकारी रखना जरूरी है। वहीं मतदाता दिवस पर हर दो दो घण्टे में मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी गतिविधियों और मतदान प्रतिशत की जानकारी देना सुनिश्चित करें। सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने इलाकों में ही रहकर मतदान प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिम्मेदारी और दायित्व को गम्भीरता से फोलोअप करना सुनिश्चित करें।

कार्यशाला में एसडीएम बल्लबगढ त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार, डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन, एआईपीआरओ संजय कुमार सहित अन्य सैक्टर आफिसर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

रेनू भाटिया ने 1 नंबर मार्केट में लगाई झाड़ू, दुकानों के आगे कूड़ा फेंकने पर कटेगा चालान

renu-bhatia-news-in-hindi

फरीदाबाद, 14 मार्च। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा नगर निगम फरीदाबाद के सहयोग से हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने आज स्वच्छता पखवाड़ा तहत के एनआईटी एक की मार्किट में विधिवत तरीके से नारियल तुड़वाकर सफाई अभियान की शुरुवात की। इस अवसर पर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, एनआईटी मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा ने स्वयं झाडू लगाकर नागरिकों को सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना का आह्वान किया। यह अभियान एनआईटी 1-2 चौक से एनआईटी एक की मार्किट में मिलाप दवाखाना से होते हुए सिंह सभा गुरुद्वारा से सनातन धर्म हनुमान मंदिर से कल्याण सिंह चौक पर जाकर समाप्त हुआ।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि इस सफाई अभियान की शुरुआत डबल्यू सिटी मंत्रालय से हुई है पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा बनाया जाएगा। उसी तर्ज पर हमने आज फ़रीदाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम किया है और आने वाले दो दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा। यह एक संदेश है सरकार की तरफ से कि जितनी स्वच्छता आमजन रखेंगे उतना हम निरोगता की और बढ़ेंगे। उन्होंने एनआईटी- 1 मैन मार्किट के दुकानदारों को स्वच्छता  रखने की हिदायत दी और उन्हें कहा कि मकसद सिर्फ इतना ही है कि जहां भी जाओ स्वच्छता का ध्यान रखो। 

पॉलिथीन और पेपर बेग को सड़क पर नहीं फेंके बल्कि उन्हें अपने साथ रखें और कूड़ेदान में ही कचरे डाले। आज सभी दुकानदार अपने व्यस्त समय में से थोड़ा समय स्वच्छता के लिए अवश्य निकालें और स्वच्छता से जुड़े। दूकान के कूड़े को सड़क पर ना फेंके। अगर दुकानों के आगे कूड़ा फैंका तो चालान काटा जाएगा। स्वच्छता अभियान को केवल एक दिन की मुहिम न माने, बल्कि इसे निरंतर व्यवहार में लाकर अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। हमें अपने आस-पास तथा रहने के परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ अपने विचारों को भी स्वच्छ बनाना होगा ताकि एक स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण हो। जितनी बीमारियां कम होगी तो इंसान स्वस्थ रहेगा और उसे डॉक्टरों के पास नहीं जाना पड़ेगा जिससे उसके पैसों की बचत होगी।

जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि हम सबका कर्तव्य बनता है कि एक समझदार नागरिक होने के नाते अपने आस पड़ोस को प्रदेश को साफ सुथरा बनाए रखे। इस से सफाई का वातावरण बनेगा और बीमारियां दूर रहेंगी जिस से आम जनमानस और शहरवासियों की तरक्की अच्छे से होगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहरवासियों को अपने घर के दाएं-बाएं पांच-पांच फुट तक सफाई का ध्यान रखें। इस से गंदगी अपनेआप दूर हो जाएगी और यह कदम जिम्मेदारी के साथ हर नागरिक को यह कदम खुद से उठाने का प्रयास करना चाहिए। इस से मन में साफ़ सफाई की भावना उत्पन होगी। इस अवसर पर एनआईटी मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा सहित नगर निगम के अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद थे।   

फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस अधिकारी असलम उर्फ़ पप्पू, स्पा सेंटर वालों से...

crime-branch-arrested-fake-police-ppficer-aslam

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी नवीन कुमार की टीम में आरोपी द्वारा अपने आपको पुलिस अधिकारी बात कर अवैध वसूली करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम असलम उर्फ पप्पू है जो फरीदाबाद के पाली गांव का रहने वाला है। 

9 मार्च को फरीदाबाद के सेंट्रल थाने में अवैध वसूली की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें सेक्टर 12 एल्डेको मॉल में सपा सेंटर चलाने वाले पीड़ित एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति अपने आपको पुलिस का अधिकारी बताकर पैसे मांगता है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी अपने आप को पुलिस अधिकारी बताता है और धमकी देता है कि तुम अपने सपा सेंटर में गलत काम करते हो और एक फर्जी शिकायत सपा सेंटर के खिलाफ दिखाकर सपा सेंटर पर रेड डलवाने की बात कहता है। 

आरोपी सपा संचालकों को पुलिस की रेड से बचाने की एवरेज में पैसे लेता था। पिछले महीने फरवरी माह में भी आरोपी आया था और मॉल के अंदर चलने वाले आठ सपा सेंटर से 500 ₹500 करके ₹4000 लेकर गया था। इस बार जब वह पैसे लेने के लिए दोबारा आया तो सपा संचालकों को शक हो गया कि वह पुलिस का अधिकारी नहीं है क्योंकि उन्हें यहां काम करते हुए काफी समय हो गया था और पुलिस उन्हें इस प्रकार कभी भी परेशान नहीं करती तो उन्होंने आरोपी से बातों बातों में कुछ चीज जानकारी लेने की कोशिश की तो उन्हें पूरा यकीन हो गया कि वह पुलिस का अधिकारी नहीं है और उन्होंने आरोपी को पकड़कर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड के हवाले कर दिया जहां से आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। 

पीड़ित सपा संचालक की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से सपा सेंटर संचालकों से वसूले गए ₹4000 बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कुरेशीपुर गांव में गेस्ट टीचर की नौकरी करता है और पैसों के लालच में उसने अपने आप को पुलिस का अधिकारी बताकर सपा संचालकों से वसूली की थी। पुलिस पूछताछ पूरे होने पर पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

फरीदाबाद के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी: कृष्णपाल गुर्जर

faridabad-devlopement-news-in-hindi

फरीदाबाद, 12 मार्च। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज मंगलवार को गांव टिकावली और पलवली में संकरी पुलिया की जगह नए 2-लेन पुल के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। जिसकी अनुमानित लागत 476.03 लाख रुपए और 336.81 लाख रुपए है।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मवई एस्केप चैनल/फरीदाबाद ड्रेन के KM 3.205, गांव- पलवली में बने पुराने, तंग व संकरे पुल जिस पर लोगों के आने जाने में असुविधा होती है। हरियाणा सरकार से इस पर 2-लेन पुल को मंजूर करवाया है।  इस पुल को बनाने की अवधि छह माह होगी तथा इस पुल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही बुढ़िया नाला के RD 30000, गांव   टिकावली में बने पुराने, तंग व संकरी पुलिया जिस पर लोगों के आने जाने में असुविधा होती है। हरियाणा सरकार से इस संकरी पुलिया की जगह नए  2-लेन पुल को मंजूर करवाया है। इस पुल को बनाने की अवधि छह माह होगी तथा इस पुल का निर्माण कार्य हरियाणा सिंचाई विभाग द्वारा किया जायेगा। इस पुल के निर्माण से टिकावली, बादशाहपुर, शेरपुर-ढाढर, किडावली, ददसिया और रिवाजपुर आदि गावो के लोगों का आना-जाना सुगम व सरल होगा।

उन्होंने कहाकि फरीदाबाद की जनता को बिजली, पक्की सड़क, सिवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिगं टाइलों से बनाई गई गलियां सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात पिछले 10 सालों में मिली हैं। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गत 10 वर्षों में केंद्र व प्रदेश की सरकार ने समाज के वंचित लोगों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अन्त्योदय के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है।

इस अवसर पर एसडीओ ब्रिज कुमार, जेई जय प्रकाश, जेई कमला शंकर सहित गांव टिकावली और पलवली के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

VC के जरिए फरीदाबाद के इन लोगों से बात करेंगे PM मोदी, DC विक्रम ने दी विस्तार से जानकारी

pm-modi-interact-with-the-beneficiaries-of-antyodaya-yojana

फरीदाबाद, 11 मार्च। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 13 मार्च 2024 को शाम 04:00 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समाज के अंत्योदय वर्ग के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाइव  बातचीत करेंगे। डीसी विक्रम सिंह आज सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम की जिला फरीदाबाद में तैयारियों को लेकर  लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अंत्योदय योजना के माध्यम से वे सभी परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपए से कम थी। उन परिवारों को पहले चरण में चिन्हित करके स्वयं रोजगार दिया गया था। वहीं  अंत्योदय परिवारों के उत्थान के लिए शिविरों के जरिए इन जरूरतमंद परिवारों की पहचान की गई थी। अब जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से अधिक हो गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उन परिवारों के साथ और अन्य परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के लिए सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 13 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे।

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक में 13 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक की तैयारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपने- अपने विभागों में जो भी अन्तोदय परिवार उत्थान योजनाओं और परियोजनाओं से सम्बन्धित जन कल्याणकारी स्कीमों बारे सभी तैयारियां पुख्ता करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीटीएम अंकित कुमार, सीएमओ डाक्टर विनय गुप्ता, डॉ राजेश सहित समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सूचना व प्रौद्यौगिकी विभाग, पुलिस विभाग के अलावा संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

10 साल में फरीदाबाद में हुआ ताबड़तोड़ विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सब चकाचक: कृष्णपाल गुर्जर

minister-krishanpal-gurjar-news-in-hindi

फरीदाबाद, 07 मार्च। भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। इसी कड़ी में पिछले 10 वर्षों में फरीदाबाद जिला में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आरओबी, आरयूबी पुल, रोड, एलिवेटर के विकास कार्य सहित लोगों की मूलभूत सुविधाओं के चहुमुखी विकास कार्य करवाने का प्रयास किया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री आज वीरवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर लोगों को संबोधित कर रहे थे।     

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्पाल गुर्जर ने कहा कि मैने अपने राजनीतिक जीवन के पिछले 40 वर्षों  में कभी भी फरीदाबाद जिला का इतना विकास कार्य नहीं देखा, जितना पिछले 10 वर्षों में हुआ है। उन्होंने कहा कि कहा कि विश्व में देश की आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूती मिल रही है। विश्व में भारत पांचवा मजबूत आर्थिक स्थिति वाला देश बन गया है। उन्होंने कहा कि आज वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंचकुला से लाइव प्रसारण के जरिए 4223 करोड रुपए की धनराशि से 679 विकास योजनाओं परियोजनाओं का लोक लोकार्पण किया है।

फरीदाबाद की यह परियोजनाएं रहीं शामिल:-

फरीदाबाद जिला के गांव मोहना में सरकारी कॉलेज का उद्घाटन हुआ जिसपर अनुमानित लागत 13.20 करोड़ रुपये का खर्च आया है। पेव शोल्डर 4 लेन एलिवेटेड रोड दिल्ली आगरा रोड एनएच-19 से दिल्ली, वडोदरा एक्सप्रेस-वे वाया बल्लभगढ़ मोहना रोड के साथ-साथ लेन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 21493 लाख रुपये है। गांव नचौली में सरकारी महाविद्यालय का उद्घाटन किया 13.20 करोड़ रुपये का खर्च आया है। बडख़ल में सब डिविजन ऑफिस कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है, जिसकी कुल लागत 3167.71 लाख रुपये है। सीकरी से धौज रोड किमी 0.00 से 13.20 का सुधार/पुनर्निर्माण कार्य जिसकी कुल लागत 2432.47 लाख रुपये है। सेक्टर-23 में 20.50 करोड़ की लागत से 66 केवी सब-स्टेशन का उद्घाटन किया गया।

विकास परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर हरियाणा के उच्चत्तर शिक्षा एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और फरीदाबाद के विकास में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का अहम योगदान रहा है। मनोहर मनोहर और कृष्ण पाल गुर्जर की डबल इंजन की जोड़ी की सरकार ने फरीदाबाद में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोड, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट, पार्कों का सौंदर्य करण, कॉलेज व स्कूल निर्माण सहित चहुमुखी विकास करने में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पंचकुला से लाइव प्रसारण को भी उपस्थित लोगों ने बैठकर देखा।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नगर, विधायक नैयनपाल रावत, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोरा, जिला परिषद के चेयरमैन विजय सिंह सहित एडीसी आनंद कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।