फरीदाबाद नगर निगम ने आज लगातार दूसरे दिन NIT में तिकोना पार्क कार मार्केट में तोड़फोड़ की कार्यवाही की, फरीदाबाद को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए MCF अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चला रहा है, आज इसी अभियान के तहत तिकोना पार्क कार मार्केट में दुकानों के सामने बनाई गई रैम्प को MCF ने बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया।
फरीदाबाद नगर निगम की कार्यवाही का दुकानदारों ने विरोध किया, विरोध करने के लिए लोग सड़क पर बैठ गए, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके सड़क को खाली कराया उसके बाद फिर तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरू हो गई.
तोड़फोड़ की इस कार्यवाही में ड्यूटी मजिस्ट्रेट निगम के कार्यकारी अभियंता (एक्सईन ) नितिन कादियान के साथ जेई हर्ष चपराना के साथ-साथ कोतवाली थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नीचे आप वीडियो देख सकते हैं जब लाठीचार्ज करके पुलिस लोगों को खदेड़ रही है.
Post A Comment:
0 comments: