Followers

फरीदाबाद: नाबालिक लडकी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती

palla-police-arrested-rape-accused


फरीदाबाद- थाना पल्ला की पुलिस टीम चौकी नवीन नगर ने अपराध शाखा KAT की मदद से नाबालिक लडकी को बरामद कर, नाबालिक लडकी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिक लडकी को 3 मई की सुबह को अगवा कर ले गया था। 

परिजानों के द्वारा काफी तलाश करने पर लडकी नही मिली तो पुलिस चौकी नवीन नगर में सूचना दी। जिसका संबंधित धाराओं में थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज कर नाबालिक लडकी (17) की तलाश की जा रही थी। पुलिस चौकी नवीन नगर ने अपराध शाखा KAT की मदद(तकनीकी) से नाबालिक लडकी को बरामद कर, आरोपी लडका रोशन उर्फ रोहित (20) वासी मीठा पुर बदरपुर बॉर्डर को फरीदाबाद एरिया से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की लडकी के साथ पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। जो आरोपी लडकी को 3 मई की सुबह अगवा कर अपने साथ पहले तो गुजरात लेकर गया था। कुछ दिन बाद वहा से आरोपी लडकी को गौरखपुर उत्तर प्रदेश लेकर गया वहा से दिल्ली लेकर आया अब फरीदाबाद आ गया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: