Followers

फरीदाबाद में JJP प्रत्याशी की जमानत जब्त, मिले नोटा से भी कम वोट

jjp-candidate-nalin-hooda-deposit-lost-in-loksabha-election


मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना सम्पन्न हो गई, फरीदाबाद से लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर सांसद बने, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को 172914 वोटों से हराया, कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को छोड़कर जजपा, बसपा और इनेलो समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, फरीदाबाद से कुल 24 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, भाजपा, कांग्रेस, बसपा और इनेलो के बाद सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिला है.

लगभग साढ़े 4 साल हरियाणा में सरकार चलाने के बाद भाजपा और जननायक जनता पार्टी ( जजपा ) का गठबंधन टूट गया था, इसके बाद जजपा ने फरीदाबाद सहित हरियाणा में कई लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे और सभी की जमानत जब्त हो गई, नलिन हुड्डा के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, फरीदाबाद में जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा से ज्यादा वोट तो नोटा को मिला है, नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले हैं, जबकि नोटा को 6821 वोट मिले हैं.

युवा नेता नलिन हुड्डा पार्षद की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जजपा ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर बड़ी जिम्मेदारी दे दी, परन्तु वो जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो सके, जनता ने उनसे ज्यादा नोटा पर भरोसा जताया। फरीदाबाद में जजपा के कई वरिष्ठ नेता है लेकिन पार्टी ने नलिन हुड्डा पर दांव लगाया जो असफल साबित हुआ. 

मतदान से तीन दिन पहले प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके 7 लाख वोट लेने का दावा करने वाले स्वामी राजेंद्र देव अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए, राजेंद्र देव को सिर्फ 663 वोट मिले।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: