फरीदाबाद-09 जून, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 17 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आरिफ उर्फ चेनी गांव मोहम्मदपुर पुर नूंह का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम में आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर 17 रोज गार्डन के पास से थाना एसजीएम नगर के मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था। जिसमें आरोपी ने पूछताछ के दौरान थाना सेक्टर 17 के एरिया से एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ था। जिस मोटरसाइकिल को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी के मुकदमे गुरुग्राम और फरीदाबाद में दर्ज हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा।
Post A Comment:
0 comments: