Followers

फरीदाबाद: पहले रुकवाया, फिर मार-पीटकर लूट ली कार, सचिन उर्फ़ लाला और नवीन खान गिरफ्तार

crime-branch-sector-30-arrested-2-accused

कार रूकवाकर चालक से मारपीट व लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नवीन खान और सचिन उर्फ लाला का नाम शामिल है. इस मामले में एक नाबालिग को काबू किया गया है.

27 फरवरी की रात को सेक्टर-58 एरिया से शिकायतकर्ता अरुण कुमार घर जाते समय रास्ते में तीन लडको ने गाडी रुकवाकर अरुण को बातो में लगाया और आरोपियो द्वारा मारपीट कर गाडी स्नैचिग की गई। वारदात के संबंध में पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश पर तथा एसीपी अपराध अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक नाबालिक को काबू किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में नवीन खान और सचिन उर्फ लाला का नाम शामिल है। दोनों आरोपी पलवल के गांव जटोला के रहने वाले है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी नवीन खान को 4 मार्च को गस्त के दौरान बंगाल शूटिंग रेंज सेक्टर 31 बाईपास रोड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा कॉटेज बरामद की गई है। 

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में अवैध हथियार रखने की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी ने 27 फरवरी को सेक्टर 58 एरिया में एक स्विफ्ट गाड़ी स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था। आरोपी को स्नैचिंग के मुकदमें में माननीय अदालत से पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लेने के लिए आवेदन किया था जिसपर माननीय अदालत के द्वारा 16 मार्च की तारिख दी गई थी। 

अपराध शाखा टीम के द्वारा जुनाईल आरोपी का काबू कर बाल सुधार केन्द्र छोडा गया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी सचिन उर्फ लाला को 12 मार्च को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान 27 फरवरी की रात को सेक्टर-58 एरिया में स्विफ्ट गाडी स्नैचिग की वारादात का खुलासा हुआ जिसमे आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान स्विफ्ट गाडी उत्तर प्रदेश के कोटवन गांव से, वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल आरोपी नवीन खान के घर से, 2000/-रु नाबालिक आरोपी से, 4500/-रु आरोपी सचिन से तथा आरोपी नवीन खान से 3000/-रु बरामद किए गए है आरोपियो से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी नवीन खान देशी कट्टे को आरोपी सचिन से लेकर आया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी नवीन पर गुरुग्राम में अवैध हथियार का मुकदमा दर्ज है। आरोपी सचिन पर गुरुग्राम में अवैध हथियार का, फरीदाबाद में 1 वाहन चोरी व 2 अवैध हथियार के मुकदमें दर्ज है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: