Followers

डबुआ में एक मकान में कराई जा रही थी नाबालिग लड़की की शादी, पहुँच गई पुलिस: देखें वीडियो

Child-marriage-in-dabua-faridabad

फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की की एक बालिग़ लड़के से शादी कराने की तैयारी चल रही थी, लेकिन गुप्त सूचना पाकर मौके पर पुलिस व मीडिया पहुँच गई और शादी रुकवाई गई, नाबालिग लड़की को बाल कल्याण समिति ( CWC ) में भेज दिया गया है.

दरअसल डबुआ कॉलोनी B ब्लॉक में पप्पन के मकान में लगभग 12 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 28-30 साल के युवक से हो रही थी, किसी ने पुलिस और मीडिया को सूचना दे दी, जब पुलिस और मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो पप्पन के घर वालों ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा, यहाँ किसी की शादी नहीं हो रही है बल्कि जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही है. 

लेकिन जब मीडिया ने सवाल पूछना शुरू किया तो पप्पन के घर वालों के झूठ का पर्दाफाश हो गया, नाबालिग लड़की और बालिग़ लड़के की शादी कराने में शामिल कुछ लोगों कह रहे थे की यह फेक न्यूज़ है लेकिन लड़की की बुआ ने कहा, शादी हो रही है ये बिलकुल सही न्यूज़ है. इसके बाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति ( CWC ) को सूचना दी, CWC की टीम नाबालिग लड़की को अपने साथ ले गई.

महिला प्रोटेक्शन अधिकारी हेमा कौशिक ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए कहा, शादी को रुकवा दिया गया है और बच्ची CWC के पास है उसे काउंसलिंग की आवश्यकता है. नीचे देखिये वीडियो।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: