Followers

फरीदाबाद: डॉ विनोद कौशिक ने खोला Rehab Hospital, जानिए क्या-क्या सुविधाएँ मिलेंगी

kaushik-neuro-rehab-hospital-in-nit-3-faridabad

फरीदाबाद के मशहूर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ विनोद कौशिक ने NIT-3 में नया अस्पताल खोला, है, अस्पताल का नाम Kaushik Neuro Rehab Hospital है. पैरालिसिस और लकवा ग्रस्त, एवं आने-जाने में असमर्थ मरीज इस अस्पताल में अपना ईलाज करा सकते हैं. इस हॉस्पिटल में कई एडवांस मशीनें भी हैं, Kaushik Rehab Hospital में मरीजों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था रहेगी। मरीज के साथ एक अटेंडेंस भी रुक सकता है.

डॉ विनोद कौशिक ने बताया कि हॉस्पिटल खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो मरीज दूर-दूर से अपना ईलाज कराने क्लीनिक पर आते थे उन्हें रुकने में असुविधा होती थी, अब हॉस्पिटल में ही रुककर अपना इलाज करा सकते हैं, हॉस्पिटल में मरीजों की अच्छी तरीके से देखरेख भी होगी,जिससे रिकवरी जल्दी हो सकेगी। डॉ कौशिक ने कहा कि हॉस्पिटल में एडवांस मशीनें लगाई गई हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में पहली बार इंस्टाल हुई हैं. नीचे आप वीडियो देखकर पूरे हॉस्पिटल के बारे में आसानी से समझ सकते हैं.

इस मौके पर डॉक्टर सुशील, डॉ संदीप, डॉ मीनाक्षी और दिल्ली-एनसीआर के कई मशहूर डॉक्टर मौजूद रहे, डॉ संदीप ने Kaushik Neuro Rehab Hospital की तारीफ करते हुए कहा, फरीदाबाद में ऐसी सुविधाएँ वाले हॉस्पिटल नहीं थे, डॉ विनोद कौशिक ने पहला रिहैब हॉस्पिटल बनाया है, ये हमारे लिए गर्व की बात है, डॉ सुदीप राघव ने भी हॉस्पिटल की तारीफ करते हुए कहा, डॉ विनोद कौशिक ने बहुत बढ़िया हॉस्पिटल खोला है. डॉक्टर सुशील ने डॉ विनोद कौशिक को बधाई देते हुए कहा कि हॉस्पिटल खोलना फिजियोथेरेपी को अपग्रेड करने में बढ़िया कदम है. इससे मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

दिल्ली से फरीदाबाद पहुंचे डॉ सुशील गुप्ता ने कहा, मैं लगभग 20 साल से प्रैक्टिस कर रहा हूँ, दिल्ली में इस तरह के कई अस्पताल देखें हैं, लेकिन जो डॉ विनोद कौशिक ने अस्पताल बनाया है, उसमें टॉप मोस्ट सेटअप है, कई एडवांस मशीनें लगाई गई हैं जो फिजियोथेरेपी की सबसे लेटेस्ट हैं. डॉ शरद ने कहा, इंस्फ्रास्ट्रक्चर बहुत लाजवाब हैं, सारी लेटेस्ट मशीनें हैं, इससे मरीजों को अच्छा ट्रीटमेंट मिलेगा। 

आपको बता दें कि हॉस्पिटल का एड्रेस - 3G-44, NIT Faridabad है, 9810931344 इस नंबर पर फोन करके अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं. नीचे देखिये पूरा वीडियो।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: