Followers

महंगा पड़ा ओवरस्पीड और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जमकर काटे चालान

faridabad-traffic-police-cutting-overspead-challan

फरीदाबाद: 22 दिसम्बर, डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने एक दिन मे ओवर स्पीड व लेन चेंज वाहन चालकों के चालान काटे गए। अभियान के दौरान उन वाहन चालको के चालान किए गए, जिन्होंने रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन, ओवर स्पीड, इत्यादि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना की है। 

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि यातायात पुलिस ने लाइन चेंज ड्राइव करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। अभियान के तहत वाहन चालको के चालान किए गए जिसमें रोंग साइड, नो-पार्किंग,अंडर एज ड्राइविंग, रॉन्ग लेन तथा ओवर स्पीड, अवैध पार्किंग इत्यादि में 2018 चालान कर जुर्माना किए गए है। इस दौरान वाहन चालको को समझाया भी जा रहा है कि वह अपनी लाइन में ड्राइव, नो-एंट्री में प्रवेश न करें। दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के यात्रा न करे। ओवर स्पीड में वाहन चालाने से वाहन चालक के नियंत्रण से बहार हो जाता है। जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही रोड पर चलते समय अचान से लाइन चेंज से पिछे आने वाले वाहन चालकों का नियंत्रण बिगड़ जाता है जिसके कारण दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है।

वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री में प्रवेश की वजह से लोगो को जाम का सामना करना पडता है जिसके कारण कई बार दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसके साथ ही उन्हें समझाया गया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: