Followers

Faridabad Police Good Work: नहीं मिला पब्लिक ट्रांसपोर्ट तो 4 महिलाओं को पुलिस ने छोड़ा घर

Faridabad Police good work continue, not getting public transport police left them home
faridabad-police-good-work-for-women

Faridabad News: Faridabad Police Commissioner Rakesh Kumar Arya के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत ACP Headquarter के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए Mahila Thana Central Zone प्रभीर इंदु बाला व ईआरवी सेन्ट्रल जोन इंचार्ज कुलजीत सिंह की टीम महिला ईआरवी/पीसीआर की टीम ने रात्रि के समय सवारी गाडी नही मिलने वाली 4 महिलाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। 

Police Spokesperson Sube Singh ने बताया कि रात्रि के समय करीब 2.45 बजे सेक्टर-28 मेट्रो पर पीसीआर नम्बर-2 गस्त पर थी। गस्त के दौरान तीन महिला खडी हुई मिली जिनसे पुलिस टीम महिला सब इंस्पेक्टर सुरेश बाला, महिला सिपाही पूजा व ड्राइबर मनीष ने पूछताछ की तो पता चाला की महिला किसी शादी समारोह से आई है जो आदर्शनगर दिल्ली जा रही है जो रात्रि के समय कोई सवारी गाडी नही मिलने पर सवारी गाडी का इंतजार कर रही है। पुलिस टीम ने तीनों महिलाओं को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर बदरपुर बोर्डर से दिल्ली के लिय ऑटो में बैठाकर घर पहुंचने का सराहनीय कार्य किया है। महिलाओं ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया गया। 

रात्रि करीब 11.40 बजे महिला ईआरवी 3358 पुलिस टीम मुख्य सिपाही निसार ड्राइवर सिपाही नरेश व महिला सिपाही किरण गस्त पर थे। गस्त के दौरान बाटा मेट्रो स्टेशन पर एक महिला अकेली खडी थी। महिला से पूछताछ में पता चाला की वह बिहार से फरीदाबाद आई है। ऑटो का इंतजार कर रही है। जिसको पुलिस टीम ने अपनी गाडी से बीपीटीपी पार्क सेक्टर-76 में घर पर पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। महिला व उसके परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।  

Faridabad Police के द्वारा पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार रात्रि के समय महिला को कोई साधन/ पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है। जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, पीसीआर या इआरवी टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: