Followers

फरीदाबाद पुलिस ने इस गैंग के 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर बहुत बड़े कांड का किया पर्दाफाश

crime-branch-dlf-arrested-36-accused-in-fraud-case

फरीदाबाद-23 दिसंबर , डीसीपी क्राईम हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर शिकंजा कसने दिए गए दिशा निर्देश व एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान की टीम ने अमेरिकन बैंक के कर्मचारी बतलाकर, बैक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखा धडी कर विदेशियों से मोटी रकम ऐंठने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने ने बताया कि क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम, सुरेन्द्र सिह , HC रोहित , सिपाही अनिल , रमेश, महिला सिपाही प्रियंका और सिपाही अजित क्राइम गस्त पर थे। रात्रि करीब 3:30 क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि वीर प्लाजा स्प्रिंग फिल्ड कॉलोनी मार्किट सैक्टर 31 के 2ND FLOOR पर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चल रहा है जिसमें विदेशो मे कॉल के माध्यम से आरोपियों द्वारा अपने आपको अमेरिका बैंक के कर्मचारी बतलाकर उनको बैक की ओर से सुविधा प्रदान करने के नाम पर धोखा धडी करके लोगों से मोटी रकम ऐठ रहे है। 

सूचना के संबंध में डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा से जारी सर्च वारंट लेकर मौके पर थाना सेक्टर 31 की टीम साथ रेड की गई। कॉल सेंटर में पहुँचकर पाया कि 3 लड़के अंग्रेजी भाषा में फोन पर बात कर रहे थे। सभी के सामने LEPTOP Mobile Phone के साथ Head Phone लगे हुए थे। पूछताछ करने पर बैठे लडको के नाम पते पूछे तो जय निवासी मायापुरी दिल्ली, गगन कुमार निवासी सेक्टर 3 रोहिणी दिल्ली व सूरज निवासी हरिनगर मायापुरी दिल्ली बतलाया तथा कॉल सेंटर को सर्च करने पर हॉल के सामने बने दो कमरों में करीब 30/35 अन्य लड़के व लड़कियां भी बैठे पाये गये जो पुछताछ पर बतलाया की इस कॉल सैन्टर के मालिक के लिए काम करते हैं। कॉल सैन्टर चलाने से सम्बन्धित DOT से प्राप्त लाईसैंस व कागजात नही थे।

आरोपी जय के सामने रखा लेपटॉप  head phone मिला जिसमें स्क्रीन के ऊपर डायलर एप्लीकेसन URL -a / sales.tx . 3cx us : 5001/webclient// people खुला हुआ था। आरोपी गगन कुमार के सामने रखा एक लेपटॉप स्क्रीन के पहले से खुली हुई थी। डायलर एप्लीकेसन तथा लेपटॉप सभी ने नोट पैड पर एक स्क्रिप्ट लिखी हुई थी जो इस प्रकार है thank you for calling bank of America customer support . My name is ERIC . How may I assist you today ? cus- i got a massage i need to update my security alright i need some information like your name , your registered mobile number after received all information i said that you need to pay security money like 400 dollar's when customer agree we assist to convince customer go for purchase gift cards from their local grocery store gift cards like Wal - Mart , wal green etc. when costomer purchase gift cards i ask to scratch the QR code and give me the number code when number code of gift card is received call forward to kabir sir along with number code व सूरज की मेज पर एक लेपटॉप स्क्रीन के ऊपर डायलर एप्लीकेसन यूआरएल था। 

सभी तीनो आरोपी अपने अपने HEAD PHONE से अंग्रेजी भाषा में अपने अपने लेपटॉप के सामने डायलर 3CX से विदेशी नागरिकों को अपने आप को बैंक ऑफ़ अमेरिका का कर्मचारी बतलाकर कॉल करते हुए पाए गए। मौके पर साइबर मदद के लिए साइबर थाना सेंट्रल की टीम बुलाई गई। टीम के द्वारा चेक करने पर पाया गया कि LEPTOP में RECORD चैक किया गया जो LEPTOP मे उपरोक्त डायलर 3CX के माध्यम से काफी विदेशी ग्राहको से बात हो रही थी।अन्य काल हिस्टरी ऑटो डिलीट होनी पाई गई डिलीट डाटा को रिकवरी करने के लिए डाईटेक लेब की सहायता ली जायेगी। मौके पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव टीम को मदद के लिए बुलाया गया। 

मौके से काबू किया गया आरोपी सुरज,गगन कुमार,बाबु लामा,प्रदीप वोरा,शुभम , गौरव सिहँ, श्याम सुंदर, लोहरी, इंद्रजीत, हर्ष, भारत, MICKLE, ASHANJ, KHULAK, PIKATO, NGAOPULOU, ATHEM, SOREN, WUNGAM, PAMREI, SACHIN, KEVI, लचाव बरियम, घन कुमार, निकोल, हजन, लुलु, सिन्धी, निगमा, रिचल, नोरा, लिजाला, सौफिया, शालनी, हन्नी और जय का नाम शामिल है। आरोपी दिल्ली,मणिपुर, फरीदाबाद के रहने वाले हैं। 

आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में योजना के तहत  जालसाजी, धोखाधड़ी, और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर सुपरवाइजर जयकुमार को रिमांड पर लिया जाएगा। रिमाण्ड के दौरान काल सेंटर के सरगना मुख्य आरोपी के पता ठिकाने के बारे में पूछताछ की जाएगी । आमजन से अपील है कि यदि साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करे ताकि लापरवाही की वजह से या साइबर ठगों की चालाकी वजह से हुए वित्तीय नुकसान को रोका जा सके। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: