Followers

CM Flying फरीदाबाद द्वारा NIT फरीदाबाद में ई सिगरेट बेचने वाली दुकान पर मारा छापा

cm-flying-raid-on-e-cigarate-shop

Faridabad News: दिनांक 18.12.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि NIT 4/5 चौक के पास प्रांजल केक आदि की दुकान पर ई सिगरेट बेची जाती है, जबकि ई सिगरेट बेचना प्रतिबंधित हैं।

इस ई सिगरेट का नोजवान युवक युवतियों द्वारा सेवन करने के कारण नोजवान पीढ़ी नशे की आदि हो रही हैं। जिससे समाज मे अपराध की बढ़ोतरी हो रही है। यदि अचानक चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।

इस सूचना के सम्बंध में श्री मनीष सहगल DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में श्री राजेन्द्र कुमार व सतबीर सिंह सब इंस्पेक्टर व HC प्रभुदयाल द्वारा श्री वैभव कुमार MO मेवला महाराजपुर फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस के साथ के सी रोड NIT 5 फरीदाबाद की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान दुकान में राघव कोहली पुत्र राजन कोहली हाजिर मिला। इस दुकान पर केक आदि का सामान बेचा जाता है। निरीक्षण पर दो बड़े बॉक्स में ई सिगरेट खुली व पैकेट में रखी हुई मिली। जबकि ई सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पूछताछ पर राघव ने बतलाया कि इन ई सिगरेट को करीब 500 रुपये से 1000 रुपये में दिल्ली से खरीद कर लाते हैं व 1200 रुपये से 1500 रुपये तक ज्यादा पैसे कमाने के लिए आगे बेच देते हैं। राघव के पास दुकान में विभिन्न प्रकार की कुल 226 ई सिगरेट रखी पाई गई। 

पूछताछ पर बतलाया कि उनकी दुकान देर रात तक खुलती है, नोजवान युवक युवतियां ई सिगरेट की खरीद करते हैं। जिस सम्बंध में श्री आश मोहम्मद उप निरीक्षक थाना SGM नगर की शिकायत पर राघव कोहली के विरुद्ध थाना SGM नगर फरीदाबाद में अभियोग अंकित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: