फरीदाबाद में बाईपास रोड पर आज सुबह एक भयंकर दुर्घटना हो गई, हाइवे पर चल रहे एक डम्फर ने दूसरे डम्फर में टक्कर मार दी, जिसमें एक ड्राइवर ज़िंदा जल गया, यह दुर्घटना साहुपुरा सेक्टर-65 के पास हुई, दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि डम्फर का फ्यूल टैंकर तुरंत फट गया जिसकी वजह से दोनों डम्फर में आग लग गई, आग लगने की वजह से एक ड्राइवर की डम्फर में जलकर दुःखद मौत हो गई, दोनों डम्फर रोड निर्माण के लिए रोड़ी लादकर ला रहे थे.
आग लगने की वजह से डम्फर पूरी तरफ जलकर ख़ाक हो गया, सिर्फ लोहे की बॉडी छोड़कर सबकुछ जल गया, जिस डम्फर में टक्कर मारी गई, उसके ड्राइवर ने फरीदाबाद न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि 'सुबह तकरीबन 5 बजे यह दुर्घटना हुई, ड्राइवर ने कहा, ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई, नीचे आप वीडियो देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि दुर्घटना कितनी भयानक थी.
Post A Comment:
0 comments: