फरीदाबाद : 22 दिसम्बर सेक्टर-12 में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलो के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया था। इसमें गौच्छी के सरकारी स्कूल के बच्चे भी आए थे। जिसमें एक बच्चे ने फूल उठाकर फेंक दिया जो अध्यापक को लगा जिसको लेकर 2 अध्यापकों द्वारा बच्चे की पिटाई कर दी। अध्यापकों द्वारा की गई पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इस मामले में पिता की शिकायत मिलने पर बच्चे के सीडब्लूसी के ब्यान कराए गए। जिसमें सीडब्लूसी के ब्यान के बाद थाना सेक्टर-12 में शिकायत के आधार पर जूनाइल जस्टिस एक्ट और आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में तफ्तीश जारी है।
गीता जयंती महोत्सव में देखिए कैसे एक छात्र को पीट रहे हैं दो अध्यापक।
— Faridabad News (@FaridabadNewsFN) December 26, 2023
लोकेशन - सेक्टर-12, फरीदाबाद pic.twitter.com/ED80gNrIfs
Post A Comment:
0 comments: