Followers

रावल इंस्टीट्यूशंस में किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

speech-competition-organized-in-raval-institutions

रावल इंस्टीट्यूशंस अपने छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के प्रति हमेशा ही संवेदनशील रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए अपने छात्रों में  वाक् पटुता की प्रतिभा को विकसित करने के लिए रावल इंस्टीट्यूशंस में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत एक राष्ट्र:एक चुनाव, जी 20 और सतत विकास और डिजिटल युग: अवसर और चुनौतियाँ विषयों को शामिल किया गया था। 

कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। रावल इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने बड़ चढकर हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका, बीबीए प्रथम वर्ष ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। हिमांशु, बीबीए द्वितीय वर्ष, आदित्य, बीटेक प्रथम वर्ष  ने क्रमशः द्वितीयऔर तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री अनिल प्रताप सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर रावल इंस्टिट्यूशंस, डॉ हमबीर सिंह निदेशक, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और डॉ  राजेश तिवारी निदेशक,रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट और  डॉ भावना सयाल  डीन,रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के अंत में रावल इंस्टिट्यूशंस के एडमिनिस्ट्रेटर श्री अनिल प्रताप  ने कहा कि " जीवन में एक सफलता दूसरी सफलता का द्वार खोलती है । प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास ही नहीं मिलता बल्कि जीत हासिल होने पर सम्मान भी मिलता है जो हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है। आत्मविश्वास के रहते हुए आप करियर कैरियर बनाने के लिए अपनी योग्यता और  काबिलियत का सही और सुनियोजित ढंग से इस्तेमाल कर सकेंगे।"

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: