रावल इंस्टिट्यूशंस में वर्ष 2023 सत्र में प्रवेश लेने वाले बी.एड प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए परिसर में 13 वे ओरिएंटेशन कार्यक्रम (प्रारम्भ) का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को कॉलेज के सभी अध्यापकों और कॉलेज की शैक्षिक व परीक्षा की नीतियों से अवगत कराना रहा है। परिसर में सभी अभिभावकों और छात्रों का तिलक लगाकर और सुंदर बैच प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पीपीटी और वीडियो की मदद से संस्थान और कॉलेज के बारे में जागरूक किया गया। पाठ्यक्रम की रूपरेखा और कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों पर भी चर्चा की गई। द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। वातावरण को और अधिक आनंदमय बनाने के लिए छात्रों द्वारा कई आकर्षक और रंगीन सेल्फी पॉइंट भी तैयार किए गए।
रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. सोनल छाबड़ा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पिछले वर्ष के अंकों, सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों, सीटीईटी और एचटीईटी परीक्षा क्वालिफायर के संबंध में छात्रों की उपलब्धियां शामिल थीं और दूसरी ओर कॉलेज की उपलब्धि में पूर्व छात्रों की उपलब्धियों, स्टॉफ के महत्वपूर्ण विकास की ऊंचाइया और इंस्टीट्यूशंस में आयोजित कार्यक्रमों और समारोहों की ऊंचाइयों शामिल थी।
बी.एड. 2021-23 की छात्रा वंशिका को सर्वोत्तम शिक्षार्थी की ट्रॉफी से नवाजा गया और मुस्कान को हरफन मौला की ट्रॉफी से नवाजा गया। इस अवसर पर वर्ष 2021-23 के लिए बीएड की वार्षिक रिपोर्ट विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर श्री अनिल प्रताप सिंह प्रशासक रावल इंस्टिट्यूशंस, डॉ हमबीर सिंह निदेशक, रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ राजेश तिवारी निदेशक , रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट, और डॉ भावना सयाल डीन, रावल इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में रावल इंस्टीट्यूशंस के प्रशासक श्री अनिल प्रताप सिंह ने बी.एड प्रथम वर्ष के छात्रों बधाई को दी और भविष्य में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
Post A Comment:
0 comments: