Followers

मंझावली गांव में किसान के मर्डर के दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा: रेनू भाटिया

kisan-murder-in-manjhawali-gaon-renu-bhatia-meet-victims

मंझावली में हुए मर्डर और महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को महिला आयोग ने संज्ञान में लिया

उपचाराधीन पीड़ित परिवार को दिया उचित न्याय दिलवाने का आश्वासन

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती रेनू भाटिया ने आज बुधवार दोपहर बाद बल्लभगढ़ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती गांव मंझावली के पीड़ित किसान परिवार की से मुलाकात की। इस दाैरान उन्हाेंने मंझावली में किसान परिवार के साथ हुई घटना की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवार काे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने इस केस के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियो को पीड़ित परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने को कहा और साथ ही प्रशासन द्वारा फ्री आफ कास्ट पीड़ित परिवार का ईलाज करने को कहा गया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने इस घटना को अपने संज्ञान में ले लिया है। इसके चलते केस में लापरवाही होने की कोई गुंजाइश नहीं है और मुकदमे की सुनवाई जल्द से जल्द कराकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहाकि सभ्य समाज में ऐसी घटना बेहद ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर गांव का कोई व्यक्ति छोटी बच्चियों के साथ अभद्र व्यवहार करता हैतो उसको गांव से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार की बच्चियों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगी। परिवार के लिए जो न्यायिक मदद होगी महिला आयोग द्वारा वो बिल्कुल की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पीड़ित परिवार को उचित न्याय जल्द से जल्द दिलवाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: