Followers

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 85 arrested 2 weapon supplier.

crime-branch-sector-85-faridabad-arrested-2-weapon-supplier

Faridabad News: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आपराधिक मामलों में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी जोगिंदर सिंह की टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार  शिवम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गाँव गैना गोबर्धन का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से खेड़ी पुल चौक से थाना बीपीटीपी के अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है। 

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि क्राइम ब्रांच द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी वेदपाल उर्फ वेदू को देसी कट्टे को₹5000 में बेचा था। आरोपी एस्कॉर्ट कंपनी में काम करता है। आरोपी की पहचान वेदू के साथ एक गौशाला पर हुई थी। जहां पर वेदू काम करता था। आरोपी वेदू को क्राइम ब्रांच टीम ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। 

आरोपी शिवम वेदू को अपने गांव बुलंदशहर ले गया था। आरोपी शिवम ने करीब 2 महीने पहले बुलंदशहर में काली नहर पर एक अनजान व्यक्ति से ₹4000 में देसी कट्टे को खरीद था। आरोपी शिवम पर पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: