Followers

महंगा पड़ा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में काटे 1175 चालान

Faridabad-traffic-police-issued-1175-challans-in-one-day

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के आदेश पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर एसीपी ट्रैफिक एनआईटी विनोद कुमार के मार्गदर्शन व एसएचओ ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस टीम ने नो-पार्किंग/रोंग ड्राइव/ विदाउट हेलमेट के विशेष अभियान के तहत 1175 वाहन चालकों का पोस्टल चालान काटकर जुर्माना लगाया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहर वासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है परंतु कुछ यात्री नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते इसलिए उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर डीसीपी ट्रैफिक के मार्गदर्शन में रोंग लाइन के 37, रोंग पार्किंग 575 तथा विदाउट हेलमेट-563 वाहन चालकों के चालान काटे गए। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लाइन चेंज का ₹500 का अगर पहली बार है तो लेकिन अगर दुसरी या उससे अधिक बार चालान होता है तो 1500/-रु, विदाउट हेलमेट का 1000/-रु का चालान है तथा रोंग पार्किंग का पहली बार में 500/-रु का तथा दुसरी बार में 1500/-रु का तथा उससे अधिक बार 1500/-रु का ही चालान रहे गा। इसके अलाव अन्य सभी यातायात नियमों तोडने वालो के 1348 वाहन चालको के पोस्टल चालान काटकर जुर्माना किया गया है। जिसमें पोस्टल के 994 वाहन चालको के तथा 354 ई- चालान काटे गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने नागरिकों से अपील की कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षा यंत्रों का पूरा उपयोग करें ताकि उनका सड़क दुर्घटना से बचाव हो सके। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा यात्रा सुधार व ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है यह अभियान जारी रहेगा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: