Faridabad News: रावल इंस्टीटयूशन्स में 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मध्य देश विदेश की संस्कृति को करीब से जानना तथा उसे प्रस्तुत करना था l कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही रंग बिरंगे ढ़ग से किया गया l कार्यक्रम की शरुवात तिलक समारोह से की गयी l
कॉलेज के भाग ले रहे सभी प्रतिभगियों ने विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा पहनकर माहौल को और खुशनुमा किया l इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के बी बी ए , बी सी ए, एम बी ए तथा होटल मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया l छात्रों द्वारा मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु, उत्तराखंड , राजस्थान तथा जम्मू व कश्मीर के स्टाल लगाए गए l इन स्टाल्स के माद्यम से प्रदेश से सम्बंधित सभी मुख्य वस्तुओं जैसे खाना, पहनावा, एतिहासिक समारक तथा प्रदेश में बनाई जाने वाली मशहूर चीजों को प्रदर्शित करने की कोशीश की गयी l
विभिन्न स्टाल्स के मूल्यांकन के लिए एक निर्णायक समिति का गठन भी किया गया जिसने छात्रों से कुछ प्रश्न भी पूछे l सभी छात्रों ने उन प्रश्नो का उत्तर बड़े ही आत्मविश्वास से दिया l कार्यक्रम के दौरान कुछ नृत्य भी प्रस्तुत किये गए l कार्यक्रम में मौजूद श्री अनिल प्रताप सिंह ,एडमिनिस्ट्रेटर रावल इंस्टीटयूशन्स ने इस दिवस के महत्व को भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने तथा लोगों को पर्यटन के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया l डॉक्टर राजेश तिवारी ,डायरेक्टर रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने छात्रों से इस दिवस को अपनी देश की संस्कृति के आदर और सम्मान को बढ़ावा देते हुए हर साल मानाने के प्रयत्नों पर प्रोत्साहन दिया l
डॉक्टर हम्बीर सिंह , डारेक्टर रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा डॉक्टर भावना सायल , ड्डीन रावल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भी इस कार्यक्रम में पूरे समय शामिल रहे l कार्यक्रम का अंत पुरस्कार वितरण से किया गया l
Post A Comment:
0 comments: