फरीदाबाद, 07 अप्रैल। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को अमृता अस्पताल में आयोजित होने वाली सी-20 वर्किंग ग्रुप इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कांफ्रेंस का विषय होलिस्टिक हैल्थ: माईंड, बॉडी एंड हैल्थ रहेगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी शिरकत करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रात: 11:00 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसके बाद वह 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल से वापिस रवाना होंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Post A Comment:
0 comments: