Followers

'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के दिन रावल इंस्टिट्यूशन में कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

rawal-institution-news-in-hindi

जकोपुर (बल्लभगढ़ ) स्थित उच्च शिक्षण संस्थान रावल इंस्टिट्यूशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन अनिल प्रताप सिंह - प्रशासक, रावल संस्थान, डॉ. हमबीर सिंह - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक और डॉ. राजेश तिवारी - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक की उपस्थिति में  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। 

रावल शिक्षण संस्थान का मानना है कि "आज का विज्ञान कल की तकनीक है।"  इस विचार को साकार करते हुए, रावल इंस्टीट्यूशंस हमेशा से ही अपने देश में तकनीकी प्रगति में भागीदारी निभाने में अग्रणी रहा है ताकि तकनीकी क्षेत्र में हमारी संस्था हमारी आने वाली पीढ़ियों पर एक छाप छोड़े जो अपना जीवन उन्नत तरीके से जी सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को सम्मानित किया गया।  वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में टेलीग्राम बॉट के लिए बीटेक सीएसई चतुर्थ सेमेस्टर के सनी झा तथा सूर्यांश सिंह ने तृतीय पुरस्कार, हेमोडायलिसिस के लिए बीएड प्रथम वर्ष की आस्था राणा तथा सिमरन ने द्वितीय पुरस्कार, ब्लूटूथ स्पीकर (मिसाइल) के लिए बीटेक मैकेनिकल के जतिन शर्मा तथा प्रेम रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता में मोहम्मद ज़कारिया (बी.टेक सीएसई), आयुष तिवारी (बी.टेक सीएसई) ने तृतीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के अभिषेक वार्ष्णेय ने द्वितीय पुरस्कार, बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के विशाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

पोस्टर प्रतियोगिता में बी.टेक सीएसई द्वितीय सेमेस्टर के हर्षवर्धन ने तृतीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के शेखर ने द्वितीय पुरस्कार, बीटेक सीएसई प्रथम सेमेस्टर के साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर डॉ. हमबीर सिंह - रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक ने कहा कि विज्ञान वह साधन है जिसने हमें इस दुनिया को बदलने की शक्ति दी है और इसलिए हमें इसका बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए। अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक - रावल संस्थान ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और तप को सलाम करने का अवसर है। भारतीय विज्ञान निरंतर फलता-फूलता रहे और हमारे युवा मन में विज्ञान के प्रति और भी अधिक जिज्ञासा विकसित हो। इसके साथ उन्होंने सभी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: